Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
19-Jan-2021

दतिया जिले के सेंवढ़ा थाने में पदस्थ टीआई शिाशिर दास पर रविवार की शाम सीहोर में पदस्थ नायब तहसीलदार के घर में जबरन घुसने और उन्हें थप्पड़ मारने और जान से मारने की धमकी देने का आराेप लगा है। सेंवढ़ा टीआई की शिकायत नायब तहसीलदार ने रविवार की रात में सीहोर थाने में की। इस मामले की पूरी जानकारी सीहोर पुलिस अधीक्षक ने दतिया के पुलिस अधीक्षक को फोन पर दी। इसके बाद सीहोर पुलिस सक्रिय हुई और नायब तहसीलदार के घर पहुंची। लेकिन तब तक सेंवढ़ा टीआई वहां से जा चुके थे। हालांकि टीआई के खिलाफ मामला दर्ज नहीं हो सका क्योंकि बताया जा रहा है कि नायब तहसीलदार ने एफआईआर दर्ज करवाने के लिए एक दिन का टाइम मांगा है।