Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
18-Jan-2021

सीहोर राजगढ़ जिलों की सीमा पर पार्वती नदी पर बन रहे रिंसी परियोजना डेम निर्माण से सीहोर के श्यामपुर तहसील के डूब प्रभावित किसानों ने बड़ी संख्या में मोके पर पहुंचकर राजस्व विभाग की सर्वे में की गई लापरवाही एवं मुआवजा वितरण की विसंगतियों को लेकर डेम निर्माण कार्य स्थल पर पृदर्शन किया । निर्माण कार्य रोक दिया। शासन प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। प्रदर्शन कर रहे किसानों को मोके पहुचे सीहोर एसडीम आदित्य जैन,श्यामपुर तहसीलदार अतुल शर्मा मोके पर पहुंचकर किसानों को समझाइस दी। एवं शीघ्र समस्याओं के निराकरण का आश्वासन दिया । इससे पहले किसानों समस्याओं को लेकर एवं निर्माण कार्य को रोकने को लेकर ज्ञापन दिया था।