1 कोविड19 वैक्सीनेशन की शुरूआत हो गई। वैक्सीनेशन कलेक्टर एवं मेडिकल कॉलेज डीन की उपस्थिति में किया गया। जिसमें सबसे पहला टीका जिला अस्पताल की महिला चिकित्सक डॉ कृति शर्मा को लगाया। जबकि मेडिकल कालेज के डीन डॉ जीबी रामटेके को लगाया गया। तीसरा टीका दंत रोग विशेषज्ञ डॉ रत्नेश बग्गा लगाया गया। इस दौरान कलेक्टर सौरव सुमन मौजूद रहे उन्होने कहा कि अब कोविड से घबराने की जरूरत नहीं लेकिन सावधानी बरतनी भी है। 2 प्रदे’ा कांग्रेस अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ एवं जिले के सांसद नकुलनाथ ने आज जिला मुख्यालय मे युवा कांग्रेस व महिला कांग्रेस की बेैठको मे उपस्थित होकर संगठन सदस्यो मे नई उर्जा का संचार किया। दोनो की बैठको मे कमलनाथजी एवं नकुलनाथ ने सभी पदाधिकारियो एवं कार्यकर्ताओ से रूबरू होकर आगामी समय मे होनेवाले नगरीय निकाय एवं पंचायतो के चुनावो पर चर्चा करते हुये कांग्रेस की जनहितैषी एवं भाजपा की जनविरोधी नीतियो पर खुलकर चर्चा की। राजीवभवन मे आयोजित जिला युवा कांग्रेस की बैठक मे अपने उदबोधन मे प्रदे’ा अध्यक्ष कमलनाथ ने कहा कि आज संपूर्ण प्रदे’ा की निगाहे छिंदवाडा पर बनी हुयी है और हमे भी यह निर्धारित करना है कि हमे भविष्य मे किस तरह का छिंदवाडा व कैसा प्रदे’ा चाहिये। 3 शहनाईलाॅन मे आयेाजित जिला महिला कांग्रेस के कार्यक्रम मे कमलनाथने महिला’ाक्ति को प्राथमिकता देते हुये संगठन को आगामी चुनावो से अवगत कराते हुये कांगे्रस की रीति नीति पर चर्चा की। कमलनाथ ने कहा कि कांग्रेस ने अपने 15 महिने के शासनकाल मे 26 लाख किसानो का कर्जा माफ किया। बिजली बिलो की दर कम की। सामुहिक विवाह व वृद्धा पें’ान से लोगो को राहत पहुंचायी और लोगो को लोगो से जोडा। यह सच्चाई जनजन तक पहुंचानी है। श्री नाथ ने कहा कि प्रदे’ा मे बढती महंगाई की मार सबसे पहले महिलाओ को झेलनी पडती है।आयोजित कार्यक्रम मे गंगाप्रसाद तिवारी, वि’वनाथओकटे, अमितसक्सेना, जयसक्सेना, नेहासिंह, कामिनी’ााह, मीनाकोरी, मायापटेल, कहक’ााखानं, मनीषापाल सहित संपूर्ण जिले से आयी जिला महिला कांग्रेस की ब्लाकअध्यक्ष, क्षेत्रीयअध्यक्ष व अन्य पदाधिकारियो सहित अन्य महिला कांग्रेस कार्यकर्ता प्रमुख रूप से उपस्थित रही। 4 शनिवार को मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत गजेंद्र सिंह नागेश के द्वारा जनपद पंचायत चैरई की ग्राम पंचायत पलारी के बंदी ढाना मैं बाढ़ पीड़ितों के लिए बनाए जा रहे आवास एवं पशु शेड निर्माण कार्य की प्रगति का निरीक्षण किया गया। इस अवसर पर जनपद पंचायत चैरई सीईओके, सहायक यंत्री, उपयंत्री, एडीओ एवं अन्य कर्मचारी भी उपस्थित रहे ।। 5 खुद को पुलिस अधिकारी बताकर पुलिस कंट्रोल रूम के स्थापना लिपिकों के ट्रांसफर करने का दावा करने वाला युवक जुन्नारदेव में पुलिस के हत्थे चढ़ गया। पुलिस ने उसे बोलचाल एवं हावभाव के आधार पर संदिग्ध मिलने की जानकारी के बाद पकड़ा। पुलिस ने बताया कि उक्त युवक बुद्धसेन पतिा रामनिरंजन मिश्रा रीवा जिले के जवा पनवार का रहवासी है। जो स्थापना लिपिकों का नंबर प्राप्त कर उनसे संपर्क स्थापित कर मनचाही जगह ट्रांसफर करवाने के उद्देश्य से उनसे अपने एकाउंट में राशि ट्रांसफर करवा लेता था। लेकिन ट्रंासफर नहीं करवा सका। पुलिस ने उसके पास से नकद दो हजार रुपए, एक आधार कार्ड एवं एक मोबाइल जब्त किया है। 6 अमृत योजना के तहत दो करोड़ की लागत से धरमटेकड़ी में पार्क का निर्माण किया गया है लेकिन पार्क में जो काम हुए हैं उन्हें उत्तम तो नही कहा जा सकता । बताया गया है कि बारिश से बचने बनाए गए टीन सेट से लेकर नालिया टूटी फूटी बनाई गई है ठेकेदार द्वारा जो घास लगाई गई है वह पूरी तरह से खराब हो गई। घास को पानी नहीं मिलने के कारण वह सूख गई है यदि तुरंत पानी नहीं दिया गया तो आने वाले कुछ दिनों बाद सूखी घास भी धूल में बदल जाएगी । इस सम्बंध में निगम अधिकारियों का कहना है घास मॉसम को वजह से सुख गयी है । बता दे कि पार्क का ठेका विनय साहू द्वारा लिया गया है जिसे जनवरी माह में एडवेंचर स्पोर्ट भी शुरु करना था। 7 अमरवाड़ा के ग्राम नंदनवाड़ी पंचायत के ग्राम रंगपुर से झरना तक करोड़ों रुपए का सड़क निर्माण कार्य मुंगेर कंस्ट्रक्शन कंपनी द्वारा कराया जा रहा है जिसके लिए निर्माण सामग्री ग्राम पत्थर काटी से सप्लाई की जा रही है रोड निर्माण कार्य के ट्रांसपोर्टिंग में मुंगेर कंस्ट्रक्शन कंपनी के भारी एवं ओवरलोड वाहन चलायॆ जा रहॆ है वाहनों में क्षमता से अधिक भार रखकर ट्रांसपोर्टिंग की जा रही है जिससे बीच के ग्रामों की सड़कें बर्बाद तो हो ही रही है साथ ही वायु प्रदूषण भी बढ़ रहा है वही, भारी वाहनों की आवाजाही से धूल और डस्ट के कारण, ग्रामीण परेशान है? 8 जिला क्रिकेट प्लेयर एसोसिएशन द्वारा स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्वर्गीय मनोहर लाल मालवीय की स्मृति में आयोजित इंडियन ऑयल ज्20क्रिकेट टूर्नामेंट में आज में मैच में सिवनी बॉयज जूनियर सिवनी ने ब्लैक पैंथर क्लब को 190 रनों से हराया । दूसरे मैच में भी सिवनी के बॉयज सिवनी ने वीटीसीए नागपुर को 8 रनों से हराया।जूनियर वर्ग में मैन ऑफ द मैच आदर्श सिंग ने 113 रन 50 गेंद में बनाए जबकि सीनियर वर्ग में धर्मेश पटेल ने 50 गेंद में 90 रन बनाये। 9 राम प्रभु के मंदिर निर्माण के समर्पण निधी महभियान के अंतर्गत रंगारी उप खंड मे रंगारी मंडल की बैठक का आयोजन विठ्ठल रूक्मीणी मंदिर रंगारी ठोका मे किया गया ।बैठक मे समर्पण निधी अभियान के पालक भोलाराम रंगारे , समर्पण निधी महाअभियान सौसर खंड स्तरीय सह प्रमुख आनंदजी ठाकरे , मंडल प्रमुख प्रितम राउत उपस्थीत थे। जिसमे 2 दिन के अंदर मंडल समिति का गठन किये जाने के निर्देश जारी हुये ताकि जल्द से जल्द श्रीराम मंदिर निर्माण के लिए चन्दा इकट्ठा हो। 10 जुन्नारदेव नेहरू स्टेडियम में भारत गैस कप फुटबॉल प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया। पहले मैच के मुख्य अतिथि एसडीएम मधुबतराब धुर्वे, तहसीलदार कमलेश राम नीरज, रहे। इस मौके पर भारत गैस कप प्रतियोगिता के आयोजक आकाश वर्मा ,जुन्नारदेव की फुटबॉल प्रेमी जनता के समक्ष ग्रीन सिटी जुन्नारदेव एवं ज्योति क्लब डूंगरिया के मध्य प्रतियोगिता शुरू हुई ।दोनों ही टीमों ने अच्छा प्रदर्शन करते हुए मध्यांतर तक बराबरी पर खेलते रहे। द्यइसका निर्णय पेनाल्टी शूट से हुआ जिसमें ग्रीन सिटी जुन्नारदेव तीन- एक से विजय रही स 11 तामिया विकास खंड के आदिवासी बाहुल्य ग्राम मे पुलिस अधिक्षक विवेक अग्रवाल के निर्देशन व सम्मान अभियान की नोडल अधिकारी उप पुलिस अधिक्षक कीर्ति नरवरिया थाना प्रभारी प्रीति मिश्रा के मार्गदशर्न मे महिलाओं के विरुद्ध अपराधों की रोकथाम हेतु महिला सुरक्षा पर जागरूकता कार्यक्रम पुलिस थाना तामिया व स्वंयसेवी संस्था कुकड़ा ग्राम उत्थान समिति छिंदवाड़ा के द्वारा किया गया।इस अवसर पर स्वंयसेवी महिला एवं बाल विकास तामिया परियोजना अधिकारी पी एन गढेवाल ने एवम सामाजिक कार्यकर्ता स्यामल राव ने घरेलु हिंसा अधिनियम 2005 के विषय पर जानकारी दी। 12 शनिवार को मोहखेड़ उत्कृष्ट विद्यालय पहुंचे जिला शिक्षा अधिकारी अरविंद चैरगड़े ने उमंग किशोर परामर्श केन्द्र का उद्घाटन कर उपलब्ध संसाधनों पर शाला प्राचार्य तथा शिक्षकों से चर्चा की। उन्होने किशोर वय में 9वीं से १२वी कक्षा के विद्यार्थियों को उचित मार्गदर्शन , आत्मिक सहयोग व हेल्पलाइन नंबर की जानकारी भी देने के निर्देश दिए। इस अवसर पर बीईओ मनोहर भलावी, शाला प्राचार्य एसके गौतम, सहित कई शिक्षक उपस्थित रहे। 13 शनिवार को सिद्ध बाबा साईं दरबार से साईं बाबा की पालकी सारना ग्राम में निकाली गई । जिसमें श्रद्धालुओं ने पालकी को जगह जगह रोक कर पूजा अर्चना की जबकि श्रद्धालुओं के लिए ग्रामीणो ने पालकी यात्रा में शामिल भक्तों के लिए पानी की इंतजाम किया पालकी यात्रा ग्राम भ्रमण करने के बाद श्री सिद्ध बाबा साईं दरबार आकर महा आरती के पश्चात प्रसाद वितरण किया गया इस दौरान मां जगदंबे जागरण ग्रुप द्वारा साईं बाबा की भजनों की प्रस्तुति दी गई जिसका सभी भक्तों ने आनन्द लिया ।