Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
16-Jan-2021

बुरहानपुर जिले के लालबाग थाना पुलिस को आज एक बड़ी सफलता हाथ लगी है शहर के युवाओं को नशे की लत लगा कर उन्हें आदि बनाने वाले चार आरोपियों को पुलिस ने 2 किलो से अधिक एमडी ड्रग्स के साथ गिरफ्तार किया है । इन आरोपियों के तार मुंबई और इंदौर से जुड़े होने की भी जानकारी पुलिस को लगी है साथ ही पुलिस यह भी तलाश कर रही है कि इन आरोपियों का शहर में कौन सरपरस्त है जिनके इशारे पर यह आरोपी शहर के युवाओं को नशा परोस रहे थे पुलिस अधीक्षक राहुल कुमार लोधा ने बताया कि जप्त एमडी ड्रग्स की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में 75 लाख से एक करोड़ की है पकड़े गए आरोपी शहर के संभ्रांत परिवारों से संबंध रखते हैं जिनकी राजनीति में अच्छी पकड़ है यही कारण है कि यह आरोपी अब तक पुलिस से बचते आ रहे थे पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है आरोपियों से पुलिस पूछताछ कर रही है जिससे और भी खुलासे होने की उम्मीद है