Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
16-Jan-2021

1 कोरोना वैक्सीन का इंतजार खत्म हो गया है। देशव्यापी टीकारण कार्यक्रम के तहत आज शहर में भी कोरोना वैक्सीन का पहला टीका विक्टोरिया अस्पताल में सफाई कर्मी बैशाखू को लगाया गया। केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल, विधायक अजय विश्नोई, विधायक, अशोक रोहाणी एवं कलेक्टर कर्मवीर शर्मा ने दीप प्रज्वलित कर टीकाकरण अभियान का शुभारम्भ किया । कोरोना का टीका लगवाने के बाद सेवानिवृत्त संचालक स्वास्थ सेवायें डॉ के के शुक्ला ने वेक्सीन को पूरी तरह सुरक्षित बताया है । डॉ शुक्ला ने कहा कि न तो कोरोना वेक्सीन लगवाते समय और न ही वेक्सीन लगवाने के बाद उन्हें किसी तरह की कोई तकलीफ हुई है । कोरोना का टीका लगवाने और ऑब्जर्वेशन रूम में आधा घण्टे बिताने के बाद जिला अस्पताल विक्टोरिया से वापस घर जा रहे डॉ शुक्ला ने कहा कि सभी लोगों को कोरोना का टीका जरूर लगवाना चाहिये । 2 जिले में आज से शुरू हुये कोरोना वेक्सिनेशन के पहले चरण में पहला टीका लगावाने वाले बैसाखू ने कहा की पहला टीका लगने पर अपने आपको गौरवान्वित महसूस कर रहा है । उसे इस बात की सबसे ज्यादा है खुशी है कि जिले में कोरोना का सबसे पहला टीका उसे लगाया गया । सफाई कर्मी बैसाखू 32 साल से जिला चिकित्सालय में अपनी सेवाएं दे रहे हैं। नव निवेश कॉलोनी गंगानगर गढा के निवासी बैसाखू के दो बेटी और एक बेटा है । बैसाखू ने बताया कि टीका लगाने के बाद भी उसे किसी तरह की कोई परेशानी या तकलीफ नहीं हुई। 3 दिल्ली में करीब दो माह से आंदोलनरत किसानों के आंदोलन का समर्थन करते हुए जबलपुर में भी कांग्रेस ने धरना दिया। कांग्रेस के इस एक दिवसीय सांकेतिक धरने में सैकड़ों की संख्या में किसान पहुंचे ज्यादातर किसान ट्रैक्टरों में सवार होकर आए थे। शहर के बाईपास खजरी खिरिया क्षेत्र में हुए इस विरोध प्रदर्शन में कांग्रेस के स्थानीय नेता और जनप्रतिनिधि भी शामिल हुए। प्रदर्शनकारियों ने केंद्र सरकार की नीयत पर सवाल उठाते हुए कृषि कानून को रद्द करने की मांग की। आंदोलनकारियों ने चेताया है कि अगर सरकार ने कानून को रद्द नहीं किया तो आने वाले दिनों में इससे बड़ा आंदोलन जिले में किया जाएगा। 4 प्रदेश में दस्तक दे चुके बर्ड फ्लू से फिलहाल जबलपुर सुरक्षित है। जिले के विभिन्न स्थानों पर मृत पाये कौआ, कोयल और कबूतरों की शव परीक्षण रपट भोपाल में आ गई है। किसी भी मृत पक्षी में बर्ड फ्लू होने के लक्षण नहीं पाये गये है। कलेक्टर ने बताया कि जबलपुर में अभी तक बर्ड फ्लू का कोई मामला सामने नहीं आया है । जिले से परीक्षण हेतु भोपाल भेजे गये सेम्पल की रिपोर्ट आ चुकी है । इनमें बर्ड फ्लू नहीं पाया गया है । 5 जिले में कोरोना संक्रमण की स्थिति में अब काबू में आ गई है। तीन सौ मरीज मिलने का अंाकडा करीब दो माह तक स्थिर रहने के बाद पहली बार आंकड़ा 15 मरीज निकलकर आया है। कलेक्टर कर्मवीर शर्मा ने 15 जनवरी की ब्रीफिंग में कोरोना सबंधी अपडेट देते हुये पॉजिटिव केस की संख्या में लगातार आ रही कमी के बावजूद मॉस्क लगाने और फिजिकल डिस्टेंसिंग बनाये रखने जैसी तमाम सावधानियाँ बरतते रहने का अनुरोध नागरिकों से किया है। 6 एसबीआई से रिटायर 75 वर्षीय मैनेजर ने सवा दो साल की मासूम के साथ घिनौनी हरकत की। मासूम आरोपी को नाना बोलती थी। वह नाना के घर खेलने गई थी। पर उस नासमझ को क्या मालुम था कि उसका ये मुंहबोला नाना मानसिक विकृति का शिकार है। घर लौट कर मासूम सो गई। देर रात तीन बजे रोते हुए उठी। मां को प्राइवेट पार्ट की ओर इशारा कर बोली कि नानू ने यहां मारा है। उसे दर्द हो रहा है। इसके बाद बेटी को लेकर परिवार थाने पहुंचा और एफआईआर दर्ज कराई। 7 मध्य प्रदेश हाई कोर्ट ने एक वर्ष की अनिवार्य ग्रामीण सेवा करने की शर्त को अनिवार्य माना। इसी के स्नातकोत्तर कोर्स के बाद ग्रामीण सेवा की अनुमति दिए जाने की मांग संबंधी याचिका खारिज कर दी है। हाई कोर्ट ने साफ किया कि याचिकाकर्ता चिकित्सक को यह स्वतंत्रता प्रदान की जाती है कि पूर्व में भरे गए बांड के बदले निर्धारित राशि जमा कर अपने मूल दस्तावेज वापस ले सकते हैं। 8 इतने बड़े रेलवे स्टेशन पर भारी भरकम बैग लेकर मेन गेट तक जाने के लिए नीचे उतरने वाले एस्केलेटर्स लगे ही नहीं हैं, यात्री बैगेज घसीटने के लिए मजबूर हैं.. यह पीड़ा है मुख्य रेलवे स्टेशन पर आने वाले यात्रियों की, जिनके लिए एक प्लेटफॉर्म से दूसरे प्लेटफॉर्म पर जाना किसी मुसीबत से कम नहीं है। कहने को तो रेल प्रशासन ने 6 मार्च 2019 को जबलपुर रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नं. 1 और 6 पर 2 उतरने वाले एस्केलेटर्स लगाने की घोषणा की थी, लेकिन पौने दो साल का समय बीत जाने के बाद भी यात्रियों को स्टेशन पर भारी भरकम वजन उठाकर या घसीटते हुए देखा जा सकता है। 9 शहर से सटे बरेला क्षेत्र से शर्मसार कर देने वाली घटना सामने आई है। यहां 50 वर्षीय व्यक्ति ने डॉगी के साथ रेप किया। वाकए को पड़ोसी ने मोबाइल में रिकॉर्ड कर वीडियो वायरल कर दिया। एनिमल लवर्स संस्था के सदस्यों ने गौर चैकी पहुंचकर आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। घटना सोमवार रात 11 बजे की बताई जा रही है। 10 मकर संक्रांति के बाद भी कंपकंपाने वाली सर्दी जारी है। तीसरे दिन भी न्यूनतम पारा छह डिग्री सेल्सियस के नीचे रहा। यह औसत से पांच डिग्री कम है। शीतलहर से सुबह और रात में कड़ाके की सर्दी पड़ रही है। हिमालय की वादियों से टकरा कर आ रही सर्द हवा से गलन वाली ठंड का अहसास हुआ। गत रात को न्यूनतम तापमान 5.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। सुबह 8.30 बजे भी तापमान 7.8 डिग्री था।