Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
14-Jan-2021

1 पांच करोड़ रूपए की रकम बन गई काल। इंडियन एयरफोर्स की सीनियर रैंक से रिटायर आफिसर राजेश साहू की पखवाड़े भर पहले हुई हत्या की गुत्थी छिंदवाड़ा पुलिस ने सुलझा ली है। राजेश साहू को नशीले इंजेक्शन लगाकर उसी की गाड़ी में पेट्रोल छिड़क कर आग लगा दी गई थी। हत्या कारण कारण पांच करोड़ रूपयों का लेनदेन बताया जा रहा है। इस मामले में एसपी विवेक अग्रवाल द्वारा एक एसआईटी गठित की थी जिसके द्वारा छिंदवाड़ा, भोपाल, इंदौर से लेकर राजस्थान तक से जुड़े तारों को खंगाला गया। और मृतक राजेश अग्रवाल के करीबियों में से दो की पहचान की। पुलिस ने 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया और उनके पास से दो लाख रुपए नकद, तीन कारों सहित 9 मोबाइल जब्त किए। बता दें कि पुलिस ने आरोपी अशोक अग्रवाल के उत्कर्ष माइक्रेा फाईनेंस बैँक के खाते में २० लाख से अधिक की राशि फ्रीज भी करा दिया है। 2 कोविड 19 की वैक्सीन14 जनवरी की सुबह साढ़े तीन बजे जिला अस्पताल पहुंच गई। बताया गया है करीब15हजार की संख्या में पहुंची वैक्सीन को महीने भर में लगाया जाएगा। हर दिन सौ की संख्या में वेक्सीनेशन होगा। पहले चरण में जिला अस्पताल, मेडिकल कालेज एवं हर्रई सीएससी में वेक्सीनेशन होगा। 3 मकर सक्रांति का दिन आज रेलवे के लिए भी शुभ रहा। आज शाम को छिन्दवाड़ा स्टेशन से किसान रेल असम के तिनसुखिया स्टेशन के लिए रवाना हुई। जिसमे 100 टन प्याज लादी गई। जिससे रेलवे को 3,लाख 6 हजार 416 रुपये की आय प्राप्त हुई । गौरतलब है कि इससे पहले 28 अक्टूबर को पहली और 2 दिसंबर को दूसरी किसान रेल चली थीं। तथा 13 दिसंबर को आलू के लिए एक स्पेशल पार्सल ट्रेन चली थी। आज तीसरी किसान रेल रवाना हुई है। 4 कलेक्टर सौरव सुमन के द्वारा जिले भर के तहसीलदारों की तहसीलों में फेरबदल किया गया है। जिसमें छिंदवाड़ा तहसीलदार महेश अग्रवाल को तहसीलदार परासिया एवं तहसील उमरेठ का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। जबकि सौंसर तहसीलदार अजय भूषण शुक्ला को छिंदवाड़ा काचार्ज मिला है। इसी क्रम में तामिया तहसीलदार मनोज चैरसिया सौँसर, अमरवाड़ा तहसीलदार रेखा देशमुख जुन्नारदेव, जुन्नारदेव तहसीलदार कमलेशराम नीरज चांद, चंाद प्रभारी तहसीलदार सुनयना बम्हे प्रभारी तहसीलदार अमरवाड़ा, हर्रई प्रभारी तहसीलदार शंकरालाल मरावी को तामिया प्रभारी तहसीलदार एवं परासिया के प्रभारी तहसीलदार वीर बहादुर सिंह ध्रुर्वे क ो हर्र का प्रभारी तहसीलदार बनाया गया है। 5 केंद्र सरकार द्वारा लागू कृषि कानून को समाप्त करने, किसानों की फसलों को समर्थन मूल्य पर खरीदे जाने व अन्य माँगो को लेकर 15 जनवरी को चैरई में 12 बजे पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ एवं सांसद नकुलनाथ के नेतृत्व में विशाल किसान आंदोलन होगा जिसमें चैरई विधानसभा की तीनों तहसील चैरई, चाँद एवं बिछुआ से भारी संख्या किसान व काँगेस कार्यकर्ता ट्रैक्टर आदि के माध्यम से पहुँचेंगे। पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ व सांसद नकुलनाथ सिवनी रोड पर बने हेलीपैड से स्टेडियम ग्राउंड में सभास्थल तक ट्रैक्टर की सवारी करते हुये पहुँचेंगे साथ ही इस अवसर पर जिले के सभी विधायकगण भी उपस्थित रहेंगे साथ ही महाराष्ट्र शासन के मंत्री सुनील केदार भी उपस्थित रहेंगे। 6 जिले भर में आज 15 सैंपलों की रिपोर्ट पाजिटिव आई है। अस्पताल से जुड़े सूत्रो की माने तो इनमे दो बुजुर्गों सहित वार्ड 47 प्रियदर्शिनी कालोनी से 6 , वार्ड 13 नरसिंहपुर नाका से एक, वार्ड 45 परासिया रोड एमपीईबी आफिस के पास एक, परासिया में रावनवाड़ा से एक, मानेगांव से एक, चांद रोड शक्कर मिल के पास से दो, तहसील परासिया के मोठार से एक एवं विष्णुनगर से दो संक्रमितों की पहचान हुई है। 7 सौसर में गुरुवार को कृषि कानून बिल वापस लेने की मांग को लेकर ब्लाक कांग्रेस कमेटी द्वारा नगर में विरोध प्रदर्शन करते हुए आम सभा की। उन्होने दिल्ली किसान आंदोलन में मृत हुए किसानों को श्रद्धांजलि अर्पित की, आम सभा में महाराष्ट्र शासन के कैबिनेट मंत्री सुनील केदार जुन्नारदेव विधायक सुनील उइके, पांडूना विधायक निलेश उइके, चैरई विधायक सुजीत चैधरी,सौसर विधायक विजय चैरे, जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष गंगा प्रसाद तिवारी पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष विश्वनाथ ओकटे, कांग्रेस नेता भागवतराव महाजन, विजय चैधरी, पूर्व ब्लाक यूका अध्यक्ष संजय ठाकरे ने अपने संबोधन में केंद्र की नरेंद्र मोदी ओर शिवराज सरकार द्वारा लाए गए किसान बिलों को लेकर जमकर आड़े हाथों लिया। 8 मकर संक्रांति के अवसर पर जहां लोग यहां वहां घूमने जाते हैं वहीं कलेक्ट्रेट में काम करने वाली महिला कर्मचारियों ने नवाचार करते हुए परिसर की बनी वाटिका की साफ सफाई की। और हल्दी कुमकुम का कार्यक्रम करते हुए आपस में एक दूसरे को तिलक लगाकर श्रृंगार सामग्री भेंट की। 9 राष्ट्ीय स्वयंसेवक संघ ने मकर संक्रांति उत्सव मनाते हुए जिले के स्वयं सेवकों ने शहर में पदसंचलन किया। पूरे शहर में भ्रमण कर दशहरा मैदान में पंदसंचलन समाप्त हुआ। आरएसएस ने अयोध्या में बन रहे श्रीराम मंदिर के लिए संपर्क अभियान करके मंदिर निर्माण करके राम भक्तों से दान करने की भी अपील की। 10 विगत 7 जनवरी से 15जनवरी तक आयोजित की जा रही श्रीमदभागवत कथा के आयोजन में पूर्व मंत्री दीपक सक्सेना शामिल हुए। भागवत कथा रोहनाढाना के प्राचीन सिद्ध शिव मंदिर शंकरखेड़ा नागदेव घाट में चल रहा है। जिसमें मकर संक्रांति के अवसर पर कई जनप्रतिनिधियों पंडित अजय शास्त्री के मुखारबिंदों से भगवान श्रीकृष्ण के चरित्र का आनंद लिया। बता दें कि 15 जनवरी को भंडारे एवं प्रसाद वितरण का आयोजन है। 11 यूवा कल्याण विभाग सौंसर अंतर्गत यूथ आर्मी टीम एवम एवेंजर टीम के बीच वालीबाल टूर्नामेंट आयोजित किया गया जिसमें यूथ आर्मी टीम के द्वारा एवेंजर टीम को हराकर सेमी फाइनल में अपनी जगह बनाई। 12 जिला एवं सत्र न्यायाधीश भगवती प्रसाद शर्मा का सिविल न्यायालय जुन्नारदेव में प्रथम आगमन पर अधिवक्ता संघ एवं न्यायालय स्टाफ, नगर पालिका अध्यक्ष द्वारा स्वागत किया गया स न्यायाधीश शर्मा ने कहा कि 18 जनवरी से सभी न्यायालयों में रेगुलर फिजिकल हियरिंग प्रारंभ हो जाएंगे द्यउन्होंने बार और बेंच के रिलेशनशिप की प्रशंसा कीद्य कार्यक्रम में सेंट्रल बैंक द्वारा प्रदत्त वाटर कूलर का उद्घाटन, एवं न्यायालय परिसर में गार्डन का भूमि पूजन जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री शर्मा द्वारा किया गया द्यइस दौरान ए डी जे सौमप्रभा चैहन ,सी जे रुपेश नाईक ,सी जे सुधा पाडे, नगर पालिका अध्यक्ष पुष्पा साहू अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष धर्मेंद्र राव सचिव सलीम उद्दीन प्रदीप शर्मा राजेंद्र शर्मा रमेश साहू समस्त अधिवक्ता गण उपस्थित थे। 13 पुलिस अधीक्षक विवेक अग्रवाल अल्प प्रवास पर पुलिस थाना जुन्नारदेव पहुँचे। जहां वे सभी पुलिस कर्मचारियों से मुखातिब हुए।  उन्होंने बताया कि नए साल को 15 दिन बीत गए इस वजह से भ्रमण जरूरी था स नए वर्ष में रिकॉर्डों का संधारण रख रखाव के मसले भी होते है। क्षेत्र में कानून एवं शांति व्यवस्था बरकरार रहे इस बाबत निर्देश भी दिए गए। 14 छिन्दवाड़ा शहर भर में बड़े एवम बच्चों ने पतंग महोत्सव के रूप में मकर संक्राति का पर्व मनाया। इस दौरान हर गली मोहल्ले में पतंगबाज़ी दिखाई दी। जनप्रतिनिधियों एवम नेताओ ने एक दूसरे को मिठाई खिलाई। इसी क्रम में शहर के वार्ड न 29 राजपाल चैक छेत्र में और खि़रकपुरा में भी लोगो ने जमकर उत्सव का आनंद लिया। 15 मुख्यवन संरक्षक छिंदवाड़ा एवं पूर्व वन मंडलाधिकारी छिंदवाड़ा के द्वारा वन परिक्षेत्र अमरवाड़ा के अंतर्गत लघुवनोपज के व्यापारियों की बैठक ली गई। जिमसें मुख्य वन संरक्षक के द्वारा व्यापारियों को जैव विविधता अधिनियम के अंतर्गत पंजीयन कराने के लिए निर्देर्शित किया।अमरवाड़ा के चिरौंजी प्रसंस्करण इकाई का निरीक्षण करते हुए चिरौँजी कोराष्ट्ीय अंतर्राष्टीय स्तर पर पहचान के लिए जीआई टैग दिलवाने की संभावनाओ पर विचार किया। 16 जिला पंचायत सीईओ गजेंद्र सिंह नागेश द्दारा आज नेहरू युवा केन्द्र के तीन युवा मंडलो को प्रथम- 30 हजार रुपए , द्वितीय 20 हजार रुपए और तृतीय 10हजार रुपए का पुरुस्कार वितरण किया गया । यह पुरस्कार स्वच्छ भारत समर इंटर्नशिप कार्यक्रम के लिये दिया गया । 17 अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के अंतर्गत शामिल सभी पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं एवं विद्यार्थियों ने नशे को लेकर शहर भर में जन जागरूकता रैली निकाली। 18 अप्रैल में होने वाली श्रीमद् भागवत कथा के लिए हमारा संकल्प वेलफेयर सोसायटी के द्वारा आज एक बैठक आयोजित की गई।जनमानस की मंगलकामना के लिए अप्रैल माह के प्रथम सप्ताह में आयोजित श्रीमद भागवत महापुराण दशहरा मैदान पोला ग्राउंड में करना सुनिश्चित किया गयाहै।जानकारी के अनुसार आस्था चैनल के माध्यम से कथा श्रवण कराने वाले वृन्दावन के विश्व प्रसिद्ध भागवताचार्य ष्अरुण कृष्ण जी महाराजष् के मुखारबिंद से संगीतमय श्रीमद भागवत कथा करवाई जाएगी।