Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
13-Jan-2021

1 बालाघाट जिले में पेयजलापूर्ति के लिए प्रशासन ठोस इंतजाम नहीं कर पा रहा है। इधर गर्मी की आहट के साथ ही जिले में जल संकट ने भी दस्तक दे दी है और जिले मे 551नल जल योजना मे से 11 नल जल योजना बंद पड़ी हुई है। हालांकि अभी से जिले के 300 से अधिक गांवों के हालात अभी से जल संकट के संकेत दे रहे हैं। आलम यह है कि गर्मी के समय में अधिक गर्मी में उछाल आने से जल स्त्रोत भी तेजी से सूख जाते है जिसके कारण जिले में स्थिति विकराल हो जाएगी। वही जिले में चालू इकाइयों में जल स्तर कम हो रहा है तथा जिले में 618 गांव आज भी नल जल योजना से दूर है। कहीं पंचायतें नल-जल योजना के क्रियान्वयन को लेकर पीछे हटते हुए दिखाई दे रही है। जबकि जिले में 21 हजार 131 हेंडपंप खनन करवाए गए थे। जिसमे 71 हेंडपंप बंद की स्थिति मे है। 2 जनपद पंचायत लालबर्रा अंतर्गत ग्राम पंचायत खमरिया में मोटरसाईकिल, चौपहिया वाहन, ट्रक और डम्फरों का आना-जाना चालू रहता है। जिसके कारण आये दिन दुर्घटनाएं घटित हो रही है। खमरियां के व्यस्तम चौक जहां से तीन ओर मार्ग निकलती है बड़े एवं छोटे वाहन जब चौक के समीप से गुजरते है तो जिसके कारण दुर्घटनाओं होने का अंदेश बना रहता है... जिसके कारण लोगों ने खमरिया के दो स्थानों पर बैरीगेट्स लगाने की मांग की है... बा इट - सरपंच बालकृष्ण बिसेन बा इट - ग्रामीण आशीष डहरवार 3 जनपद पंचायत बैहर अध्यक्ष भगवंती सैय्याम के साथ जनपद पंचायत बैहर की सहायक यंत्री स्वाति डोंगरे द्वारा अभद्रता कर मारपीट करने का प्रयास करने पर बैहर विधायक संजय उइके की उपस्थिति में जनपद पंचायत अध्यक्ष व सरपंच संघ द्वारा कलेक्टर व जिला पंचायत सीईओ से शिकायत कर सहायक यंत्री डोंगरे को हटाने व उसके खिलाफ उचित कार्यवाही करने मांग की गई। 4 मुख्यालय से 06 किलोमीटर दूर स्थित ग्राम धरपीवाड़ा में 16 जनवरी को ग्राम प्रधान जैनेंद्र डहरवाल के निज निवास पर बैठक संपन्न होगी l डहरवाल कलार समाज संगठन जिलाध्यक्ष शिवाजी बाविसताले, जिला सचिव प्रयागराज सुहागपुरे, जिला कोषाध्यक्ष अशोक शिवने ने संयुक्त रूप से प्रेस को बताया कि जिले में डहरवाल कलार समाज के संगठनात्मक चुनाव के लिए जिला समिति द्वारा तहसील एवं जिला कार्यकारिणी के गठन के लिए तिथिवार कार्यक्रम घोषित कर दिये गये है एवं समाज के समस्त बंधुओं एवं बहनों से अपील की गई है कि वे अपने-अपने तहसील संगठन के निर्वाचन प्रक्रिया में भाग लेकर संगठन एवं समाज को सशक्त बनाने में हिस्सेदार बने। 5 जिला सत्र न्यायालय के विशेष न्यायाधीश मनोज कुमार तिवारी की अदालत ने आरोपी सादिक अली शाखा प्रबधंक जिला कोपरेटव बैंक किरनापुर को भ्रष्ट्राचार निवारण अधिनियम की धारा के अपराध में ५- ५ वर्ष के सश्रम कारावास एंव अर्थदंड से दंडित किया है। 6 लालबर्रा क्षेत्र के ग्राम छतेरा माता मंदिर से मकर संक्राति के अवसर पर नवयुवक सेवा समिति द्वारा प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी १३ जनवरी को चुनरी यात्रा निकाली गई। चुनानी यात्रा ढोल नगाड़ों की धुन के साथ छतेरा से गर्रा होते हुए मां कालीपाटी मंदिर बालाघाट पहुंची। जहां मातारानी को करीब ९०० फीट चुनरी चढ़ाई गई। इस दौरान कालीपाटी मंदिर में भंडारा का भी आयोजन किया गया। 7 ताम्र परियोजना मलाजखंड मे भारतीय खनिज मजदूर संघ और डेल्टा कंपनी की आड़ में जो मजदूरो के स्वास्थ्य के साथ खेला जा रहा है। जिसके कारण उन्हे केन्द्र सरकार की किसी भी योजना का लाभ नही मिल पा रहा है। इसी के चलते एकता शक्ति मजदूर यूनियन के द्वारा मजदूरो के हित में भूख हड़ताल शुरू कर दी है। 8 मध्यप्रदेश आदिवासी विकास परिषद के प्रदेश अध्यक्ष कांतिलाल भूरिया द्वारा संगठन के जिलाध्यक्ष पद से भुवनसिंह कोर्राम को हटाते हुये प्रदेश कार्यकारिणी में शामिल किये जाने पर भुवनसिंह ने नाराजगी व्यक्त करते हुये इसे म.प्र.आदिवासी विकास परिषद से त्यागपत्र दिया। जिसमें म.प्र. आदिवासी विकास परिषद के जिले के ब्लॉक अध्यक्षों ने भी शामिल होकर म.प्र. आदिवासी विकास परिषद से सामूहिक इस्तीफा दिया। इस दौरान अखिल भारतीय विकास परिषद के नव-नियुक्त कार्यवाहक अध्यक्ष कोर्राम ने बताया कि 9 सरकार की योजनाओं के तहत ग्राम पंचायतों में परकुलेशन टैंक का निर्माण कराया जाना है जिसमे मनरेगा के तहत ग्रामीणों को रोजगार के अवसर प्राप्त हो सके व ग्राम में पानी की समस्या हल हो सके इसी कड़ी में सभी ग्राम पंचायतों में ये अवसर प्रदान किये गए है किंतु इसमें भी सरपंच सचिव व मेठ द्वारा अनिय्यमत्ता कर कार्य मे लीपा पोती की जा रही है 10 तिरोड़ी थाना अंतर्गत आने वाले महेकेपार चौकी में मुखबिर की सूचना पर पुलिस चौकी प्रभारी बृजेश मिश्रा ने पुलिस मुख्यालय द्वारा मादक पदार्थो के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियांन के अंतर्गत ग्राम गोरेघाट से आरोपी रवि, को मोटर साइकिल से 55 लीटर कच्ची शराब परिवहन करते पकड़करआबकारी ऐक्ट की कार्यवाही की गई। 11 मध्यप्रदेश शासन एवं पुलिस मुख्यालय के मंशानुसार पुलिस अधीक्षक अभिषेक तिवारी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गौतम सोलंकी, एसडीओपी दुर्गेश आर्मो मार्गदर्शन में थाना हट्टा में महिला जागरूकता कार्यक्रम ''सम्मान'' के अंतर्गत कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय हट्टा से ग्राम का भ्रमण करते हुए हटा चौक तक रैली निकाली गई । हट्टा चौक पर स्लोगन पोस्टर एंड नारेबाजी के माध्यम से महिला अपराधों एवं साइबर अपराध के बारे में जागरूक थाना प्रभारी निरीक्षक आशुतोष सिंह द्वारा किया गया