Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
08-Jan-2021

1 विश्व में खौफ बनते जा रहे बल्र्ड फ्लू ने शहर में भी दस्तक दे दी है। हालांकि अभी तक किसी पक्षी या मुर्गी मे इस बीमारी के प्रसार के प्रमाण नहीं मिले हैं पर शहर में इसकी दहशत तब बढ़ गई जबकि कल साइंस कालेज के मैदार के ऊपर उड़ रहे दो कबूतर अचानक जमीन पर आ गिरे और उनकी मौत हो गई। वसे बर्ड फ्लू के संक्रमण फैलने की दहशत जबलपुर में भी दिखाई देने लगी, यहां पर भी चिकन सेंटर व अंडे की दुकानों में एकाएक भीड़ कम होने लगी है, हालांकि अभी जबलपुर में ऐसे कोई हालात नहीं है, लेकिन कोरोनों संक्रमण झेल रहे शहरवासी अपने स्वास्थ्य को लेकर सतर्कता बरत रहे है, उन्होने चिकन व अंडे से भी दूरी बनाना शुरु कर दिया है. 2. जबलपुर की रहने वाली स्नेहा जायसवाल ने शहर के साथ साथ मध्य प्रदेश का नाम रौशन करते हुए.. मिस इंडिया ग्लैम 2020.. का खिताब अपने नाम किया.. जहां मिस इंडिया ग्लैम बनने के बाद अपने घर जबलपुर पहुँची.. स्नेहा जायसवाल का भव्य स्वागत किया गया.. गौरतलब है कि जयपुर में आयोजित हुए मिस इंडिया कॉन्टेस्ट में जबलपुर की स्नेहा जायसवाल ने पार्टसिपेट किया.. जहां कांटेस्ट के सभी पड़ाव पार करते सभी को पीछे छोड़ उन्होंने मिस इंडिया ग्लैम का खिताब अपने नाम किया साथ इस खिताब के साथ साथ फोटोजैनिक फेस आफ द ईयर का भी खिताब अपने नाम कर शहर का नाम रोशन किया.. पुलिस की पोल खुली 3. जिले मे बढ़ रहे अपराधों के ग्राफ के बीच जबलपुर रेंज के आईजी भगवत सिंह चैहान ने जब निरीक्षण किया तो पुलिस महकमे की पोल सामने आ गई... पुलिस लाईन में वार्षिक निरीक्षण के लिए पहुंचे पुलिस अधिकारी और जवान सारी तैयारी में तो आए लेकिन फिर भी अपनी कमियों को छिपा नही पाए... अपनी कमज़ोर फिटनेस और बढ़ी तोंद निकाले पुलिस कर्मियों को देखकर आईजी भी हैरान रह गए...जिसके बाद आईजी ने पुलिस कर्मियों को बताया की कपड़े कैसे पहनें, बैल्ट कैसे लगाएं, जूते कैसे पहनें, नेम प्लेट कैसी होनी चाहिए, बॉडी कैसे फिट रखें इसकी जानकारी देते हुए व्यवहारिकता का पाठ पढ़ाया... 4. राज्य सरकार के एक आदेश से मध्य पूर्व क्षेत्र बिजली कंपनी के करीब 1अरब रूपये फंस गए हैं। गौरतलब है, कि अगस्त 2020 तक का बकाया वसूली पर रोक के आदेश दिसंबर तक के लिए बढ़ाए गए थे। प्रदेश सरकार ने इसे आगामी आदेश तक और बढ़ाए जाने के निर्देश दोबारा जारी कर दिए है। सरकार के इस फैसले से एक किलोवाट भार वाले उपभोक्ताओं को लाभ मिलेगा लेकिन बिजली पूर्व क्षेत्र बिजली कंपनी को 81 करोड़ रुपये का नुकसान होगा। क्योंकि कंपनी को अब तक 1255 करोड़ रुपये का एरियर्स वसूल करना बाकी है। लेकिन सरकार ने वसूली पर पाबंदी लगा दी है। 5 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा के बावजूद स्कूल में आयोजित कक्षाओं में अतिथि शिक्षकों के अध्यापन करवाने पर लोक शिक्षण संचालनालय ने हैरानी जाहिर की है। आयुक्त जयश्री कियावत ने जिला शिक्षा अधिकारी को पत्र जारी कर साफ कहा कि नियमित शिक्षक पदस्थ होने के बावजूद अतिथियों से क्यों कक्षा में अध्यापन कार्य करवा रहे हैं। ये आपत्तिजनक है। ऐसा नहीं होना चाहिए। ऐसे स्कूलों में नियमित अध्यापक ही अध्यापनकार्य करवाएं। उन्हें निर्धारित कालखंड का आवंटन किया जाए। 6 कोविड वैक्सीन को मंजूरी मिलने के बाद इसकी तैयारियां तेज हो गई है। भोपाल के बाद आज जबलपुर में भी वैक्सीन का ड्राई रन हुआ। सेंटर बनाए गए शहर के जिला अस्पताल विक्टोरिया, मेडिकल कॉलेज और निजी क्षेत्र के सिटी अस्पताल में वैक्सीनेशन की प्रक्रिया सुबह आठ बजे से 11 बजे के बीच कुल 90 लोगों पर शुरू की गई। तीनों सेंटर को एक घंटे में 10 लोगों के वैक्सीनेशन का टारगेट दिया गया था। विक्टोरिया में देरी से तो मेडिकल और सिटी अस्पताल में ठीक समय पर वैक्सीन लगाने की प्रक्रिया शुरू हुई। विक्टोरिया में सबसे पहले पैथोलाजिस्ट को टीका लगाने का डेमो हुआ। 7 जिले में आज हुए ड्राई रन के दौरान विक्टोरिया जिला अस्पताल सेंटर में पहुंची एक महिला हेल्थ कर्मी ने डेमो वैक्सीन की प्रक्रिया में शामिल होने से इंकार कर दिया। बोली कि अभी वैक्सीन के प्रभाव को लेकर कई तरह की बातें कही जा रही हैं। दूसरों पर वैक्सीन के प्रभाव को देखने के बाद ही लगवाने का निर्णय लेगी। जब वैक्सीन ही नहीं लगवाना है, तो डेमो वैक्सीनेशन की प्रक्रिया में शामिल होने के मायने ही नहीं हैं। वहां मौजूद अधिकारियों ने समझाने का प्रयास किया। फिर भी वह निर्णय पर अडिग रही। अब उसके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की बात कही जा रही है। 8 बरगी स्थित जैसवाल कृषि केन्द्र के संचालक नीतेश उर्फ बंटू जैसवाल को हिरासत में लिया है, जिसने कालाबाजारी करने के लिए ग्राम सुकरी में दो गोदामों में 540 बोरी यूरिया रखा था. पुलिस ने यूरिया बरामद करते हुए नीतेश के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया है. 9 मध्य प्रदेश हाई कोर्ट ने उप निरीक्षकों से वसूली पर रोक लगा दी। इस अंतरिम आदेश के साथ ही राज्य शासन को नोटिस जारी कर जवाब-तलब कर लिया गया। इसके लिए चार सप्ताह का समय दिया गया है। न्यायमूर्ति सुजय पॉल की एकलपीठ के समक्ष याचिका की सुनवाई हुई। याचिकाकर्ता जगेश प्रताप, राहुल श्रीधर व रघुराज कोल की ओर से अधिवक्ता श्रीकृष्ण मिश्रा ने पक्ष रखा। 10 कोरोना से स्वस्थ होने पर गुरुवार को 26 व्यक्तियों को डिस्चार्ज किया है.. वहीं बीते चैबीस घण्टे की 1 हजार 685 सेम्पल की परीक्षण रिपोट्र्स में कोरोना के 46 नये मरीज सामने आये.. आज डिस्चार्ज हुये 26 व्यक्तियों को मिलाकर जबलपुर में कोरोना संक्रमण से मुक्त होने वाले मरीजों की संख्या 15 हजार 114 हो गई है और रिकवरी रेट 95.73 प्रतिशत हो गया है ।