Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
07-Jan-2021

शाढ़ौर क्षेत्र के ग्राम पहाड़ा , झागर व हिनोतिया सहित कई गांवों में समूह बना कर लोन फाइनेंस करने का झांसा देकर फर्जी फायनेंस कंपनी के नुमाइंदे बन कर आये लोगों द्वारा हजारों की ठगी करने का मामला प्रकाश में आया है। दो दर्जनसे अधिक पीड़ितों ने आज गुरुवार को स्थानीय थाने में आकर इसकी रिपोर्ट दर्ज कराई है।ग्रामीणों से प्राप्त जानकारी के अनुसार न्यू इंडिया आदर्श माईक्रो फायनेंस कंपनी की गुना शाखा की ओर से कुछ दिन पहले दो लोग इन गांवों में पहुंचे और लोगों से बात चीत कर उन्हें महिला समूह बनाने की सलाह देकर उन्हें कम्पनी से 60 हजार रुपये का समूह लोन वितरण करने की बात कही। मिली जानकारी के अनुसार उक्त ठग क्षेत्र के मथनेर आदि कई अन्य गांवों में भी पहुंचे और वहां भी लोगों से इसी तरह महिला समूह बनाने की बात कर ठगी करने का प्रयास किया गया था। लेकिन वहां लोग इनके झांसे में नहीं आये और ठगने से बच गए।