Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
06-Jan-2021

अशोकनगर जिले के मुंगावली ब्लॉक के अंतर्गत आने बाले मल्हारगढ़ के वेतवा नदी के निसई घाट पर लंबे समय से अवैध उत्खनन की शिकायत मिल रही थी जिसके बाद आज मीडिया की सूचना पर एसडीएम एसडीओपी और तहसीलदार अपने दलबल के साथ मौके पर पहुंचे और एक बड़ी कार्रवाई करते हुए तीन बोर्ड मशीनों को आग के हबाले कर दिया साथ तीन एलएनटी मशीनों सहित एक ट्राला को भी जप्त किया है। और इन अधिकारियों ने घण्टो की कड़ी मशक्कत के बाद इन पनडुब्बियों को आग के हवाले कर दिया । बानजूद इसके क्षेत्र में एसडीएम राहुल गुप्ता और महिला एसडीओपी स्वेता गुप्ता की जमकर प्रशंसा जरूर की जा रही है। क्यों कि अवैध रेत खनन में लिप्त इन माफियाओं पर इतनी बड़ी कार्रवाही पहली बार इन देखने को मिली है।