Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
01-Jan-2021

प्रधानमंत्री आवास योजना को मूर्तरूप देने में मध्य प्रदेश ने देशभर में दूसरा स्थान हासिल किया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इंदौर में मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान को वर्चुअल मोड पर यह पुरस्कार प्रदान किया। इसके साथ ही पीएम मोदी ने प्रिफैब्रिकैटेड तकनीक से बनने वाले लाइट हाउस प्रोजेक्ट का शिलान्यास भी रिमोट से किया। इस प्रोजेक्ट में छह राज्यों के छह शहरों में एक हजार आवास बनाए जाना है। इनमें से एक शहर इंदौर भी है। पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि ये आवास भूकंपरोधी, पर्यावरणहित और सुविधाजनक होंगे। वहीं, देश में अच्छे कार्य के लिए नगर निगमों में छिंदवाड़ा और नगर पंचायतों में खुरई को पुरस्कृत किया गया। सीएम चौहान ने दोनों को शुभकामनाएं दीं।