Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
01-Jan-2021

अशोकनगर शहर के समाज सेवी संगठन पछार क्लब द्वारा हर माह रेल्बे स्टेशन के बाहर लगे राष्ट्रीय ध्वज के नीचे हर माह की पहली तारीख की राष्ट्रगीत एवं राष्ट्र गान का आयोजन किया जाता है। आज जनवरी माह की पहली तारीख को भी यह आयोजन किया गया साल 2021 के पहले दिन पछार क्लब ने अशोकनगर विधायक जजपाल सिंह जज्जी की पहल पर एक अभिनव प्रयोग शुरू किया है। जिसे रोको टोको नाम दिया गया गया है। इनका उद्देश्य है इससे देश एवं प्रदेश भर में शहर की छवि निखर कर आयेगी एवं शहर को एक आदर्श रूप में बनाया जा सकता।