Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
31-Dec-2020

1 जिले में इन दिनों लगातार सडक़ दुर्घटनाएं हो रही है। जिसके बाद भी वाहन चालक सडक़ पर नियमों का पालन न करते हुए नशे की हालत में वाहन दौड़ा रहे है। इसी तरह का एक नजारा बुधवार को शहर की सडक़ो पर देखा गया। चालक ने ट्रक में धान की बोरियां भरकर नशे की हालत में ट्रक बेलगाम गति से दौड़ा रहा था। जिसके खिलाफ यातायात पुलिस ने कार्रवाई कर ट्रक को जब्त कर न्यायालय मे पेश किया । 2 शासन के निर्देशानुसार किसानो की फसल को समर्थन मूल्य पर खरीदी करने के लिए आदेश जारी किया गया । 186 खरीदी केंद्रों में समर्थन मूल्य पर खरीदी का कार्य किया जा रहा है। जिसके बाद बालाघाट नगर मुख्यालय के गोंदिया मार्ग पर स्थित सहकारी बैंको में किसानो की भीड़ नजर आ रही है। लेकिन समर्थन मूल्य पर धान बेचने के बाद भी अन्नादाता अब भुगतान के लिए परेशान हो रहा है। 3 केंद्र सरकार द्वारा पारित तीन कृषि कानूनों के विरोध में युवक कांग्रेस ने मशाल रैली निकाली ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सहित युवा इस रैली में शामिल हुए । उन्होने बताया कि जब नरेंद्र मोदी गुजरात के सीएम थे तब उन्होने उस समय के प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को पत्र लिखकर किसानों के समर्थन मूल्य पर कानून बनाने की मांग की थी लेकिन आज स्वयं प्रधानमंत्री है तो किसानों की मांगों को पूरा नहीं कर रहे हैं। 4 इतिहास एवं पुरातत्व शोध संस्थान संग्रहालय बालाघाट में बालाघाट नामकरण की 125 वीं वर्षगांठ हर्षाेल्लास से मनाई गई । इस संबध मे बताया गया कि बालाघाट नामकरण 1825 में हुआ, पूर्व में बालाघाट बुढ़ा-बुढ़ी के नाम से जाना जाता था। आज बालाघाट नामकरण हुए 125 वर्ष पूरे हो गए हैं। 5 वारासिवनी तहसील के ग्राम आलेझरी के निवासी जितेन्द्र ऊर्फ जीतू राजपूत के आपराधिक गतिविधियों में लिप्त रहने के कारण कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी दीपक आर्य ने मध्यप्रदेश राज्य सुरक्षा अधिनियम 1990 के तहत कार्यवाही करते हुए उसे एक वर्ष की अवधि के लिए बालाघाट, सिवनी, मंडला एवं डिंडोरी जिले की राजस्व सीमाओं से निष्कासित करने के आदेश दिये है।