Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
30-Dec-2020

1 जिले में माफिया विरोधी अभियान जारी है। आज एक बार फिर प्रशासन का पंजा ड्रग माफिया के तीन करोड़ के मकान, दुकान पर चले। अधिकतर निर्माण उसने कब्जे कर अवैध तरीके से बनाए थे। तीन कब्जों पर एक साथ कार्रवाई हुई। 40 की उम्र वाले ड्रग माफिया शेखर सोनकर के खिलाफ 28 आपराधिक प्रकरण हनुमानताल में दर्ज हैं। क्षेत्र के एक सफेदपोश के संरक्षण में वह गांजा, शराब, स्मैक का अर्से से अवैध धंधे में संलिप्त होकर फल-फूल रहा था। जानकी नाथ मंदिर ट्रस्ट की जमीन पर कब्जा कर कराए गए मकान निर्माण पर भी प्रशासन की नजर है। जानकारी के अनुसार कलेक्टर कर्मवीर शर्मा और एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा की जोड़ी ने एक बार फिर माफिया विरोधी अभियान की पटकथा तैयार की। सिंधी कैम्प भानतलैया निवासी ड्रग माफिया शेखर सोनकर के कब्जे की गोपनीय जानकारी जुटाई गई। इसके बाद उसके कब्जे को तोडऩे की कार्रवाई तय हुई। 2 सीरो सर्वे के दौरान लिए गए ब्लड सैंपल की जांच का काम अंतिम चरण में है। मेडिकल कॉलेज अस्पताल के वायरोलॉजी लैब में करीब एक हजार सैंपल की जांच शेष है जिसके बाद रिपोर्ट नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ कम्युनिकेबल डिसीज दिल्ली भेजी जाएगी। दरअसल, शहर के ऐसे नागरिक जो कोरोना सक्रमण काल में पूरी तरह स्वस्थ रहे और उनमें महामारी के कोई लक्षण सामने नहीं आए, उनके शरीर में वायरस के प्रति रोग प्रतिरोधक क्षमता का पता करने के लिए सीरो सर्वे किया गया था। नगर निगम सीमा के 79 वार्डों में 10 हजार नागरिकों के ब्लड सैंपल लिए गए थे। सीरो सर्वे के लिए मेडिकल कॉलेज अस्पताल द्वारा 200 हेल्थ वर्कर की ड्यूटी लगाई गई थी। करीब 10 दिन चले सर्वे में 10 हजार लोगों के ब्लड सैंपल लिए गए थे। 2. एक तरफ जहा इन्सान कहा से कहा पहुँच गया उसके बावजूद भी इस दौर में ऐसे लोग है जो अंध्विश्वास के चलते दुसरो की जान के प्यासे बन जाते है,ऐसा ही मामला कुंडम थाना अंतर्गत धनवाई में प्रकाश में आया जहा मुन्नालाल रजक के घर के पास ही सीता राम रजक,व उसके साथ भाई रहते है,,वही सीताराम की बहू को साँप ने काट लिया था ,,जिसको लेकर सीताराम रजक व उसके भाईयो ने मिलकर अंध्विश्वास के चलते तन्त्र मंत्र करने का आरोप लगाते हुए उससे व उसके परिवार के साथ मारपीट की ,,जहा अपनी रक्षा के लिए बीच बचाव किया। 3 बिजली के दामों में लगातार इजाफा हो रहा है। अब फ्यूल कास्ट एडजस्टमेंट के जरिए दाम बढ़ाने की तैयारी है। जनवरी से संभव है कि प्रति यूनिट पर एक पैसा अतिरिक्त एफसीए देय हो। मप्र पॉवर मैनेजमेंट कंपनी ने 13 पैसे प्रति यूनिट पर एफसीए लागू करने का प्रस्ताव मप्र विद्युत नियामक आयोग को भेजा है। यदि मंजूरी मिली तो 100 यूनिट मासिक खपत पर एक रुपये बढ़कर बिल मिलेगा। वहीं जनवरी के बिल में बिजली के बढ़े हुए दाम भरने पड़ सकते हैं।मप्र पॉवर मैनेजमेंट कंपनी ने इस संबंध में पिछले दिनों प्रस्ताव मप्र विद्युत नियामक आयोग के पास भेजा हुआ है। जहां से अभी मंजूरी मिलना बाकी है। 4 नवजात शिशुओं के उपचार में उपयोगी 17 में से 16 इन्फ्यूजन पंप विगत दिवस बिजली के शार्ट सर्किट के कारण खराब हो गए। घटना रानी दुर्गावती चिकित्सालय एल्गिन में नवजात शिशु गहन चिकित्सा इकाई की है, जहां चिकित्सा उपकरणों की कमी के कारण नवजात शिशुओं के उपचार में बाधा आ रही है। एल्गिन प्रशासन ने राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अधिकारियों से इस मामले में पत्राचार किया है। 5 धनवंतरी नगर चैकी से 400 मीटर दूर अंधमूक बायपास से कार सवार चार बदमाश ने ट्राला और उसमें लोड 19 लाख 28 हजार रुपए का सरिया लूट कर फरार हो गए। बदमाशों ने ड्राइवर के हाथ-पैर बांध कर जंगल में छोड़ दिया था। फारेस्ट विभाग के लोगों ने ड्राइवर को मुक्त किया। इसके बाद पीड़ित ने बस से जबलपुर पहुंच कर थाने में लूट की शिकायत दी। पुलिस वाहन में लगे जीपीएस की मदद से लुटेरों तक पहुंच कई। ट्राला को दमोह कुंडलपुर के पास से तो सरिया रीठी के जंगल से जब्त कर लिया है। पुलिस ने मामले में मुख्य लुटेरे सहित तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। 6 पश्चिमी विक्षोभ के चलते पिछले दो दिनों से जबलपुर शहर में बादल छाए हुए हैं। इसकी वजह से जहां सुबह देर से धूप निकल रही है, वहीं हवाओं ने गलन बढ़ा दिया है। न्यूनतम तापमान भले ही 11 डिग्री सेल्सियस रहा हो, लेकिन उत्तर-पश्चिम हवाओं के चलते गलन से राहत नहीं मिल पा रही है। बादल होने से दिन के तापमान में भी गिरावट दर्ज हुई है। अधिकतम तापमान 21.9 दर्ज हुआ। ये सामान्य से तीन डिग्री सेल्सियस कम है। मौसम विभाग का अनुमान है कि गुरुवार तक मौसम साफ हो जाएगा। तब पारे में और गिरावट दिखेगी। 7 जिले में एक ऐसा धान खरीदी केंद्र मिला है, जिसकी अनुमति ही नहीं दी गई थी। यही नहीं, इस केंद्र पर किसानों से 26 हजार क्विंटल धान भी खरीद ली गई। किसानों को अब तक एक फूटी कौड़ी नहीं मिली। हैरानी की बात ये कि किसानों को एसएमएस ओम साईं वेयर हाउस का भेजा गया पर वे उपज लेकर इस अवैध केंद्र पहुंचते रहे। यहां सादे कागज पर किसानों की उपज खरीदी का खेल चल रहा था। प्रशासनिक अधिकारियों ने पाटन तहसील अंतर्गत सिमरा गांव में संचालित गणपति वेयर हाउस पहुंचे तब इस अवैध धान खरीदी केंद्र का खुलासा हुआ। अब इसके संचालक के खिलाफ पाटन तहसील में एफआईआर दर्ज कराने के निर्देश दिए गए हैं। 8 मध्य प्रदेश हाई कोर्ट ने जिला कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी का महज एक साल के भीतर में छठवीं बार किया गया स्थानांतरण अनुचित पाया। इसी के साथ स्थानांतरण पर रोक लगा दी। न्यायमूर्ति नंदिता दुबे की एकलपीठ के समक्ष मामले की सुनवाई हुई। इस दौरान याचिकाकर्ता सागर देवरी निवासी जिला कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी की ओर से अधिवक्ता सत्येंद्र ज्योतिषी व विकास मिश्रा ने पक्ष रखा। उन्होंने दलील दी कि महज एक वर्ष से कम अवधि के कार्यकाल में पूर्व में पांच बार स्थानांतरण के जरिए परेशान किया गया। 9 कलेक्टर कर्मवीर शर्मा ने मंगलवार ब्रीफिंग में कोरोना सबंधी अपडेट देने के साथ-साथ जिले में आयुष्मान भारत योजना के तहत पात्र व्यक्तियों के आयुष्मान कार्ड बनाने चलाये जा रहे विशेष अभियान की जानकारी भी दी । शर्मा ने बताया कि गरीब परिवारों के सदस्यों को चिन्हित निजी अस्पतालों में पाँच लाख रुपये तक की निरूशुल्क उपचार की सुविधा उपलब्ध कराने की इस योजना के तहत ऐसे सभी व्यक्ति पात्र हैं जिनके नाम सामाजिक आर्थिक गणना सूची में शामिल हैं अथवा उनके पास सम्बल योजना के कार्ड हैं या खाद्यान्न पात्रता पर्ची धारी हैं ।