Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
क्षेत्रीय
26-Dec-2020

आज से 14 वर्ष पूर्व परम पूज्य मुनि चिन्मय सागर जी महाराज जंगल वाले बाबा जब इंदौर के पास सिमरोल के जंगल में साधना कर रहे थे बडौदा ग्राम के ग्राम वासी जंगल में जाकर जंगल वाले बाबा के दर्शन करते थे और उनकी साधना से प्रभावित होकर उनसे अपने गांव चलने का निवेदन करते थे जंगल वाले बाबा उन सभी ग्राम वासियों से कहा अगर आप लोग पूरा ग्राम अंडा मछली मांस शराब का सेवन त्याग करेगा तो मैं आपके गांव आऊंगा तो सभी ग्रामवासियो ने मास मदिरा का त्याग कर दिया। जिसके बाद जंगल वाले बाबा 24 दिसंबर 2006 को बगोदा ग्राम पहुंचे थे। और बगोदा ग्राम के हर आदिवासी के घर में जंगल वाले बाबा के चरण पड़े थे। पूरे गांव को उन्होंने जंगली पौधों फूलों से सजाया था। हर वर्ष 24 दिसम्बर को जंगल वाले बाबा को याद कर ग्राम में महोत्सव मनाते है* उसी क्रम में जंगल वाले बाबा के चरण मंदिर में पूजा अभिषेक आरती कर भोजन वितरण किया गया। 24 दिसम्बर को नशामुक्ति कार्यक्रम मुनि श्री चिन्मय सागर जी जंगल वाले बाबा के सानिध्य में संपन्न हुआ और पूरे ग्राम ने नशा मुक्ति की सपथ ली ।