1 शुक्रवार को थाना परासिया अंतर्गत दर्ज एक बदमाश रवि उर्फ अन्ना उर्फ रविन्द्र पिता सन्यासी राव, निवासी खिरसाडोह के मकान पर भी प्रशासनिक बुलडोजर चलाया गया। बताया जाता है इस कार्यवाही के दौरान रवि अन्ना द्वारा खिरसाडोह में अपने मकान के समीप तरीबन 30 हजार स्कॉयर फीट शासकीय भूमि पर अवैध कब्जा किया गया था। शासकीय भूमि पर अवैध अतिक्रमण को लेकर शुक्रवार को राजस्व एवं पुलिस की संयुक्त टीम इस शासकीय भूमि को मुक्त कराया गया। रवि अन्ना पर 2016 में रासुका की कार्यवाही की अनुशंसा की गई थी हाल ही में उस पर रासुका की धाराएं भी अन्य आपराधिक मामलो के साथ लगाई गई। 2 वार्ड 42 की जनता वार्ड के पार्षद एवम उनके पति की कार्यप्रणाली से प्रभावित है। वार्ड की जनता की शिकायतों की सुनवाई होती है। वार्ड की सफाई नियमित होती है, कोई समस्या नही है। ईएमएस टीवी की पड़ताल में वार्ड 42 की पूर्व पार्षद अनिता मालवी एवम उनके पति दिनेश मालवी एक सामाजिक कार्यकर्ता की तरह वार्ड में काम कराने के लिए प्रसिद्ध है। 3 आज 3 व्यक्तियों का सैंपल पॉजिटिव आया है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. जीसी.चैरसिया ने बताया कि जिले में अभी तक कोरोना वायरस के पॉजिटिव पाये गये 2 242 व्यक्तियों में से 40 व्यक्तियों की मृत्यु हुई है और 2 163 व्यक्ति स्वस्थ हो चुके हैं तथा वर्तमान में जिला चिकित्सालय के आईसोलेशन वार्ड में कोरोना संक्रमित 39 व्यक्तियों को भर्ती कर उनका समुचित उपचार किया जा रहा है। 291 सेम्पल की जांच लंबित है/ 4 इस साल कोविड19 के प्रोटोकाल के कारण सौंसर क्षेत्र के चमत्कारिक श्री हनुमान मंदिर जामसांवली में नववर्ष का उत्सव नहीं मनाया जाएगा। चमत्कारिक श्री हनुमान मंदिर ट्रस्ट कमेटी के द्वारा बताया गया कि नववर्ष के पूर्व के प्रथम शनिवार से दो जनवरी तक मंदिर प्रांगण में कई कार्यक्रम आयोजित किए जाते रहे हेँ। लेकिन इस साल कोई भी व्यक्ति संस्था मंदिर प्रांगण में जुलूस, धामिक यात्रा, जत्था तथा भजन कार्यक्रम लेकर नहीं पहुंचेगे। किसी भी प्रकार का सामूहिक आयोजन एवं जुलूस एवं भंउारा प्रतिबंधित रहेगा। 5 प्रभु यीशु मसीह के जन्म दिवस व बड़े दिन के अवसर पर मसीह समुदाय द्वारा सेंट जॉन्स चर्च में आज प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया । जिसमें सभी समुदाय के लोग उपस्थित होकर प्रभु यीशु मसीह से प्रार्थना करके सभी के लिए कल्याणकारी जीवन की कामना की। जिसमें वरिष्ठ चर्च के सामाजिक बंधु अशोक चैक से फादर और उपस्थित थे 6 सिकल सेल से पीड़ित एक बच्चे को रक्त की जरूरत पडने पर आज ब्लड देने के लिए छिंदवाड़ा नगर निगम के इंजीनियर विवेक चैहान ने अस्प्ताल पहुचकर रक्त दान किया। बच्चे को एबी पजिटिव ब्लड चढ़ाया जाना था जिसकी सोशल मीडिया में जानकारी मिलने के बाद विवेक चैहान अस्प्ताल पहुँच कर रक्त दान किये। 7 भाजपा कार्यालय में आज भाजपा के वरिष्ठ नेता स्व अटल बिहारी वाजपेई की जन्म जयंती पर उनके जीवन में किए हुए कार्यों को लेकर वरिष्ठ भाजपा नेता रमेश पोपली, भाजपा जिला अध्यक्ष विवेक साहू, विजय गिरी सहित सभी नेताओं ने उनके जीवनी पर प्रकाश डाला और उनके बताए हुए मार्ग पर चलने के लिए सब को प्रेरित किया 8 छत्तीसगढ़ की राज्यपाल अनुसुईया उइके ने राजभवन में पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर उनके छायाचित्र पर पुष्प अर्पित कर नमन किया। राज्यपाल उइके के द्वारा पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्व अटल बिहारी वाजपेयी को श्रधान्जलि देते हुए उंन्होने अपने ग्रह जिला छिंदवाड़ा मे रिन्कू गंगाराम मिगलानी के सहयोग से शासकीय अधिवक्ता सत्येन्द्र ठाकुर द्वारा वार्ड नम्बर 22 व वार्ड नम्बर 17 मे निर्धनो व जरुरतमंदो को ठंड से बचाने के लिए कम्बल भी वितरित किये गये। ब्रेक 9 जुन्नारदेव में डब्ल्यूसीएल क्लब में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के वीडियो कांफ्रेंस का सीधा प्रसारण किया गया द्यजिसमें एसडीएम मधुवन्त राव धुर्वे, तहसीलदार कमलेश राम नीरज, एसडीओपी एके सिंह, कृषि विभाग अधिकारी, पूर्व विधायक नत्थन शाह कवरेती राजेश श्रीवास्तव, सीईओ सुरेंद्र साहू संजय जैन, मोनू नवजीत जैन विष्णु शर्मा अनेकों भाजपा कार्यकर्ता एवं किसान उपस्थित थे। 10 सुशाशन दिवस मनाते हुए दमुआ सोसाइटी में किसान सम्मेलन में, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की किसानों से बातचीत का सीधा प्रसारण हुआ सप्रधानमंत्री ने किसानों से बातचीत कर तीन नए कानून के फायदे के बारे में बताया । आयोजन में मंडल अध्यक्ष मोनू साहू, पूर्व विधायक हरिशंकर उईके, सुनील मालवीय, योगेश साहू, मोहन पाल, पार्षद बबुआ कश्यप, मनोज दवण्डे, राजेंद्र यादव, टिल्लू खूंगर उपस्थित रहे। 11 जुन्नारदेव नगर को मुख्यालय जोड़ने वाली नदी के ऊपर बनने वाले पुल का भूमि पूजन विधायक सुनील उईके नगर पालिका अध्यक्ष पुष्पा रमेश साहू पार्षद , बरखा रानी लदरे सुधीर लदरे सहित अनेकों वार्ड वासियों की उपस्थिति में संपन्न हुआ द्य इस पुल से वार्ड क्रमांक 16, 12 ,14 एवं 15 के निवासियों एवं शासकीय चंद्रशेखर स्कूल के विद्यार्थियों के लिए आवागमन में सुविधा होगी। 12 पीजी कॉलेज के पास बने रहवासी संघ एकता कॉलोनी में आवागमन की परेशानी को देखते हुए निगम द्वारा सड़क निर्माण किया जा रहा है। सड़क निर्माण के लिए आज पूर्व महापौर कान्ता सदारंग द्वारा भूमि पूजन किया गया। इस दौरान भाजपा जिला अध्यक्ष विवेक साहू, निगम पूर्व अध्यक्ष धर्मेंद मिगलानी, कार्यपालन यंत्री ईश्वर सिंह चंदेली, सहित निगम सहायक आयुक्त शामिल रहे। 13 जुन्नारदेव नगर मंडल भारतीय जनता पार्टी द्वारा भारत रत्न देश के पूर्व प्रधानमंत्री पंडित अटल बिहारी की जन्मजयंती पर नगर मंडल द्वारा दीनदयाल परिसर उद्यान पर कार्यक्रम आयोजित कर सर्वप्रथम भारतीय जनसंघ के संस्थापक पंडित दीनदयाल उपाध्याय की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर स्वर्गीय पंडित अटल बिहारी के छायाचित्र पर माल्यार्पण व पुष्पांजलि अर्पित कर इस देश के भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेई के कार्यों की सराहना करते हुए उनके जीवनी पर प्रकाश डालते हुए नगर मंडल अध्यक्ष नवजीत मोनू जैन ने विस्तृत प्रकाश डाला 14 मध्यप्रदेश शासन द्वारा 9 नवंबर से पूरे प्रदेश में चलाये जा रहे मिलावट से मुक्ति अभियान के तहत जिले में कलेक्टर सौरभ कुमार सुमन के आदेशानुसार मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी सह पदेन उपसंचालक खाद्य एवं औषधि डॉ. जी. सी. चैरसिया के निर्देशन में जिले में खाद्य पदार्थाे की गुणवत्ता की जांच खाद्य सुरक्षा अधिकारीयों के जांच दल द्वारा लगातार की जा रही है। इसी तारतम्य में 24 दिसंबर को बोरगांव एम.पी.ए.के.वी.एन. फुड पार्क स्थित सुंदर ब्रेड इंडस्ट्रीज पर कार्यवाही कर खाद्य पदार्थों के 4 नमूने एकत्रित कर जांच के लिए राज्य खाद्य प्रयोगशाला भोपाल प्रेषित किये गए। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी सह पदेन उपसंचालक खाद्य एवं औषधि डॉ. चैरसिया ने बताया कि इंडस्ट्री में पैक की गई सूजी रस्क के 360 यूनिट मे बेस्ट बिफोर की तिथि अकित नहीं होने पर खाद्य सुरक्षा अधिकारी द्वारा 11 हजार 520 रूपये मूल्य के 90 किलोग्राम टोस्ट जप्त कर नमूना कार्यवाही की गई। 15 वार्ड 21 जनता कॉलोनी में श्री हनुमान गढ़ी मंदिर में श्री राम मंदिर निर्माण अभियान समिति की विशेष बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें श्री राम जन्मभूमि अयोध्या में होने वाले मंदिर निर्माण को लेकर विचार विमर्श किए गए। इस बैठक में मुख्य रूप से विभाग प्रचारक राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ कन्हया लाल, जिला सरसंघचालक गगन कोलहे सहित अरविंद प्रताप सिंह, अभिलाष गोहर आदि उपस्थित रहे।