Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
व्यापार
24-Dec-2020

देश के सात बड़े शहरों में अक्तूबर-दिसंबर के दौरान रिहायशी संपत्ति की बिक्री में इससे पिछली तिमाही के मुकाबले 51 प्रतिशत की वृद्धि का अनुमान है। संपत्ति के बारे में परामर्श देने वाली जेएलएल इंडिया ने कहा कि त्योहारों के दौरान मांग में तेजी से संपत्ति की बिक्री बढ़ी। हालांकि महामारी के प्रभाव के कारण 2020 में इसमें 48 प्रतिशत की गिरावट आ सकती है। आंकड़े के अनुसार मकानों की बिक्री दिसंबर तिमाही के दौरान बढ़कर 21,832 इकाई रह सकती है जो इससे पूर्व तिमाही जुलाई-सितंबर में 14,415 इकाई थी। कोरोनावायरस इन्फेक्शन की नई लहर के बीच अमेरिका में नवंबर में उपभोक्ता खर्च 0.4 फीसदी घट गया। वाणिज्य मंत्रालय ने कहा कि अप्रैल के बाद उपभोक्ता खर्च में यह पहली गिरावट है। अक्टूबर में उपभोक्ता खर्च में 0.3 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई थी। अप्रैल में लॉकडाउन के दौरान अमेरिका के उपभोक्ता खर्च में 12.7 फीसदी गिरावट दर्ज की गई थी। व्यक्तिगत आय में नवंबर में 1.1 फीसदी गिरावट दर्ज की गई। अक्टूबर में 2 फीसदी का ग्रोथ दिखाने के बाद दिसंबर में भी पेट्रोल की बिक्री प्री-कोविड लेवल पर पहुंच जाने का अनुमान है। यह बात इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कही। उन्होंने कहा कि देश में ईंधन की बिक्री वापस प्री-कोविड लेवल पर पहुंच रही है, जिससे आर्थिक स्थिति नॉर्मल होने का संकेत मिल रहा है। नवंबर में कंपनी की पेट्र्रोल बिक्री प्री-कोविड लेवल से थोड़ी कम रह गई थी। पिछले कुछ हफ्तों से वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण कई मौकों पर पब्लिक के बीच अपनी बात रखती रही हैं। यह तब हो रहा है जब यूनियन बजट 2020-21 पेश होने में छह हफ्ते से भी कम का समय रह गया है। आमतौर पर वित्त मंत्री बजट से महीनों पहले साइलेंस मोड में चले जाते हैं, लेकिन सीतारमण बजट में होनेवाली घोषणाओं के संकेत दे रही हैं। दुनियाभर में कोरोना महामारी के कारण आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं रही। लेकिन इस दौरान भारतीय कंपनियों ने जमकर निवेश जुटाए। 2020 में अबतक 1,268 ट्रांजेक्शन के तहत 80 बिलियन डॉलर (5.89 लाख करोड़ रुपए) की डील हुई। इसमें बड़ी हिस्सेदार रिलायंस इंडस्ट्रीज की रही। इससे पहले 2016 में 2,035 डील के तहत 63 बिलियन डॉलर का निवेश मिला था।