Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
अंतर्राष्ट्रीय
26-Aug-2023

शपथ लेने के बाद मंत्री गौरी शंकर बिसेन ने की ईएमएस टीवी से चर्चा | EMS TV 26-Aug-2023 चुनाव के इन वक्त पहले मध्य प्रदेश में मंत्रिमंडल विस्तार हुआ है मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शनिवार को अपने मंत्रिमंडल में तीन नए मंत्रियों को जगह दी है। जिनमें बालाघाट से विधायक और पहले भी मंत्री पद की जिम्मेदारी संभाल चुके गौरीशंकर बिसेन को एक बार फिर मंत्री बनाया गया है उनके साथ दो अन्य विधायकों ने भी राज भवन में मंत्री पद की शपथ ली । मंत्री पद की शपथ लेने के बाद गौरी शंकर बिसेन ने ईएमएस टीवी से खास बातचीत करते हुए कहा कि वह लंबे समय से राजनीति में है और भारतीय जनता पार्टी में वह किसान मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष रहे । और उसके बाद उन्होंने पार्टी द्वारा टिकट दिए जाने पर चुनाव लड़कर लगातार जनता की सेवा की और वह पहले भी मंत्री पद संभाल चुके हैं । उन्होंने बयान देते हुए कहा कि उनके मंत्री बनने से महाकौशल में पार्टी को फायदा मिलेगा अभी छिंदवाड़ा सिवनी बालाघाट में भाजपा के करीब 15 विधायक हैं लेकिन उनके मंत्री बनने के बाद क्षेत्र में पार्टी को फायदा मिलेगा । क्षेत्र में हम अपनी व्यवस्थाओं को बढ़ाएंगे और काम करेंगे । जिससे यहां पार्टी के विधायकों की संख्या 25 तक हो सके । #election2023 #गौरी_शंकर_बिसेन #balaghatlive #gaurisankar #शिवराज_सिंह_चौहान सिंह