Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
24-Nov-2020

कोरोना के तेजी से बढ़ते हुए संक्रमण पर नियंत्रण के लिए भोपाल जिला प्रशासन ने नई गाइडलाइन जारी की है। जारी निर्देश के अनुसार समस्त दुकानें, व्यवसायिक संस्थान, कार्यालय रात 8 बजे से सुबह 6 बजे तक बंद रहेंगे। बंद हॉल के अंदर होने वाले सांस्कृतिक, धार्मिक और सामाजिक कार्यक्रमों में सिर्फ 100 लोग ही शामिल हो सकेंगे। जबकि खुले स्थान और मैदान में अधिकतम संख्या 200 व्यक्तियों की छूट दी गई है। प्रशासन ने बारात के लिए 50 व्यक्तियों की छूट दी है और शादी से संबंधित सभी कार्यक्रमों को रात 10 बजे तक ही संपन्न करना होगा। रात 10 बजे के बाद भी विवाह रस्म 30 व्यक्तियों की संख्या के साथ अनुमति रहेगी, लेकिन एसडीएम को पूर्व ही सूचना देना होगा। वहीं, रैली, जुलूस यात्रा पर प्रशासन ने पूरी तरह से प्रतिबंध लगा दिया है। पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने दिल्ली से भोपाल लौटते ही शिवराज सरकार पर बड़ा हमला बोला है. पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने एक के बाद एक तीन ट्वीट करते हुए शिवराज सरकार के वादा पूरा न करने की लंबी लिस्ट गिना दी है.साथ ही आखिरी में लिखा है कि कांग्रेस इन वायदों को लेकर चुप नहीं बैठेगी. कमल नाथ ने ट्वीट कर लिखा है कि चुनाव भी खत्म हो गये. परिणाम भी आ गये लेकिन ना अतिवर्षा और कीटों के प्रकोप से खराब फसलों का किसानों को मुआवजा मिला, ना किसानों को फसल बीमा की पर्याप्त राशि मिली. ना कई कर्मचारियों को सातवें वेतनमान की तीसरी किश्त की 25ः राशि मिली, ना दिवाली के त्यौहार का घोषित एडवांस मिला, ना मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना की लाखों किसानों को दो हजार की घोषित किस्त मिली. फिर भी अभी भी घोषणाओं का खेल जारी ? मप्र के गठन होने के 64 साल बाद ऐसी स्थिति बनी है जब अधिकारी-कर्मचारियों के प्रमोशन पर चार साल से बैन लगा है। नतीजा प्रशासनिक ढांचा चरमरा गया है। 4 लाख 47 हजार कर्मचारी प्रमोशन से वंचित हैं। 5 हजार ही ऐसे अफसर हैं जिन्हें प्रमोशन के बजाए लाभ देने के लिए वैकल्पिक रास्ते निकाले गए हैं। एकल पद का निर्माण कर बड़े ओहदे वालों को प्रमोशन दिए जा रहे हैं। राज्य सरकार पोषण आहार का काम एमपी एग्रो को सौंपने वाले कांग्रेस सरकार के एक साल पुराने फैसले को पलटेगी। सरकार प्रदेश में एमपी एग्रो से पोषण आहार वितरण का काम वापस लेकर स्वयं सहायता समूहों को देने की तैयारी कर रही है। इस फैसले पर अमल होने के बाद निजी कंपनियां पोषण आहार के सिस्टम से बाहर हो जाएगी। शिवराज कैबिनेट में जल्द प्रस्ताव मंजूरी के लिए रखा जाएगा। इसके मुताबिक पोषण आहार का उत्पादन स्वयं सहायता समूहों से कराया जाएगा। पहले भाजपा शासन में 2017 में एमपी एग्रो की जगह स्वयं सहायता समूहों को काम दिया जा चुका है। केंद्र सरकार के खिलाफ बैंक, बीमा, केंद्र, राज्य, बीएसएनएल एवं अन्य संस्थानों समेत 10 केंद्रीय श्रमिक संगठन में कार्यरत ट्रेड यूनियन 26 नवंबर को हड़ताल करेंगे। दावा है कि देश भर के 25 करोड़ से ज्यादा कामगार केंद्र सरकार की जनविरोधी आर्थिक नीतियों, कामगार विरोधी श्रम नीतियों एवं किसान विरोधी कानूनों के खिलाफ एक साथ खड़े होंगे। यह हड़ताल विश्व की सबसे बड़ी आम हड़ताल होगी। ऑल इंडिया बैंक एंप्लाइज एसोसिएशन के आह्वान पर देशभर के लाखों बैंक कर्मी इस हड़ताल में शामिल होंगे। रेलवे में फिलहाल किसी तरह की भर्ती नहीं चल रही है। सोशल मीडिया पर भ्रामक जानकारी फैलाई जा रही है। यह कहना है रेलवे का। जानकारी के अनुसार रेलवे विभाग में भर्ती के संबंध में आज भोपाल में रेल प्रशासन के संज्ञान में आया है। सोशल मीडिया के प्लेटफाॅर्म पर कुछ जगह मैसेज चल रहा है। अगर आपके पास भी कोई मैसेज आया है, तो सावधान हो जाइएगा।