Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
24-Nov-2020

महाराष्ट्र की राजनीति में हलचल अचानक तेज हो गई है। एक ही दिन में भाजपा के दो नेताओं के बयानों ने अटकलें बढ़ा दी हैं। महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री और नेता विपक्ष देवेन्द्र फडणवीस ने कहा है कि भाजपा की अगली सरकार की ताजपोशी पिछले साल की तरह दिन निकलने से पहले नहीं बल्कि सही समय पर होगी। उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार लव जिहाद को लेकर सख्त कानून बनाने की तैयारी में जुटी है. इस बीच, इलाहाबाद हाईकोर्ट ने कथित लव जिहाद के एक मामले में सुनवाई करते हुए उत्तर प्रदेश के कुशीनगर के सलामत अंसारी के खिलाफ दर्ज एफआईआर को खारिज कर दिया है. कोर्ट ने कहा, ष्एक व्यक्तिगत संबंध में हस्ताक्षेप करना दो लोगों की पंसद की स्वतंत्रता के अधिकार पर गंभीर अतिक्रमण होगा.ष् कोर्ट ने कहा, ष्हम प्रियंका खरवार और सलामत अंसारी को हिंदू और मुस्लिम के रूप में नहीं देखते हैं राजधानी दिल्ली कोरोना का कहर झेल रही है और हालात इतने बेकाबू हो गए हैं कि यहां हर घंटे में पांच लोग कोविड-19 से अपनी जिंदगी की जंग हार रहे हैं. कल दिल्ली में कोरोना वायरस के कारण 121 लोगों की मौत हुई और इस आंकड़े के मुताबिक हर घंटे में पांच लोग काल के गाल में समा गए हैं. स्थिति को लेकर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल खासा चिंतित हैं और यहां मास्क न पहनने पर पिछले हफ्ते जुर्माना भी बढ़ाकर 2000 रुपये कर दिया है जो पहले 500 रुपये था. गृहमंत्री अमित शाह के बंगाल दौरे के 17 दिन बाद बांकुरा पहुंची पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने शाह पर जमकर निशाना साधा। ममता ने कहा कि शाह का हाल ही में एक आदिवासी परिवार के घर पर भोजन करना सिर्फ दिखावा है। जबकि उन्होंने जो खाना खाया वह पांच सितारा होटल से मंगाया गया था। बांकुुरा में एक सभा को संबोधित करते हुए ममता ने एक आदिवासी शिकारी की मूर्ति की तुलना स्वतंत्रता सेनानी बिरसा मुंडा के साथ गलत ढंग से करने के लिए शाह पर निशाना साधा। उत्तर प्रदेश के वाराणसी से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निर्वाचन के खिलाफ बीएसएफ के पूर्व जवान तेज बहादुर की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट मंगलवार को फैसला सुनाएगा। इस मामले में 17 नवंबर को कोर्ट ने अपना फैसला सुरक्षित रख लिया था। सीजेआई एस ए बोबडे, जस्टिस ए एस बोपन्ना और जस्टिस वी रामासुब्रमण्यम की बेंच कल याचिका पर फैसला सुनाएगी। तेज बहादुर ने याचिका में आरोप लगाया है कि पीएम के दबाव में गलत तरीके से चुनाव अधिकारी ने उनका नामांकन रद्द किया। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने मंगलवार को बैंकिंग सेक्टर में कारोबारियों के दखल की सिफारिश को लेकर केंद्र की मोदी सरकार पर हमला बोला. उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार ने पहले कुछ बड़ी कंपनियों का कर्ज माफ किया और अब उन्हें ही बैंक खोलने की अनुमति दे रही है, जिसके चलते लोगों की बचत सीधे इनके बैंकों में जाएगी.