Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
23-Nov-2020

1 ग्वालियर शहर में मास्क नहीं पहनने वालों के साथ जिला प्रशासन अब अलग तरीके से पेश आ रही है। सोमवार को सोशल मीडिया पर वीडियो काफी चर्चित हो रहा है। इसमें एसडीएम झांसी रोड एक ठेले वाले के मास्क नहीं पहने होने पर मुंह पर पानी फेंकते नजर आ रहे हैं। हालांकि ये घटना रविवार शाम की बताई जा रही है। कलेक्टर ने आदेश जारी कर एसडीएम को पद से हटा दिया है। 2 मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि हमारा किसान दिन-रात पसीना बहाकर उत्पादन करता है परन्तु अधिक मुनाफा बिचौलिए ले जाते हैं। ऐसी बाजार व्यवस्था विकसित करें, जिससे किसानों को उनकी उपज का सही दाम मिले। सब्जियों के थोक व खुदरा मूल्य में अधिक अंतर नहीं होना चाहिए। सब्जियों के समर्थन मूल्य निर्धारित किए जाने के संबंध में रिपोर्ट तैयार की जाए। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सोमवार को मंत्रालय में सब्जियों के दाम के संबंध में उद्यानिकी विभाग की उच्च स्तरीय बैठक ले रहे थे। बैठक में मुख्य सचिव इकबाल सिंह बैंस, कृषि उत्पादन आयुक्त के.के. सिंह, अपर मुख्य सचिव डॉ. राजेश राजौरा, प्रमुख सचिव उद्यानिकी और अन्य संबधित अधिकारी उपस्थित थे। 3 सोमवार को सीएम शिवराज सिंह चौहान एक्शन मोड में नजर आए । वह सुबह से ही बिना किसी को बताए औचक निरीक्षण पर कलेक्टर कार्यालय स्थित लोक सेवा केंद्र जा पहुंचे । इसके बाद उन्होंने वीआईपी रोड पर रूककर सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट का अवलोकन किया । इस दौरान उन्होंने सभी अधिकारियों को सख्त लिहाजे में निर्देशित करते हुए कहा कि बडे तालाब पर बने सीवेट ट्रीटमेंट प्लांट का काम 15 दिसंबर तक हर हाल में पूरा हो जाना चाहिए । और वह आने वाले 15 दिसंबर को इसी समय पर प्लांट का उदघाटन भी करेंगें । गौरतलब है कि अब प्रदेशभर में उपचुनाव के बाद नगरीय निकाय चुनाव भी आने वाले हैं । उनके इस दौरे को इन चुनावों से जोडकर भी देखा जा रहा है । 4 भोपाल में सोमवार को दौरे पर निकले मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ की गाडिय़ों में आपस मेें टक्कर हो गई। गनीमत रही कि हादसे में किसी को चोट नहीं आई। इसमें करीब छह कारें क्षतिग्रस्त हो गई हैं। हादसा दोपहर करीब एक बजे का है। इसमें कमलनाथ का पुलिस वाहन भी शामिल है। हादसे के दौरान कमलनाथ लालघाटी से अपने निवास जा रहे थे। हादसे के बाद शिवराज सिंह चौहान ने घटना की जगह को देखा। पुलिस प्रशासन ने सफाई दी कि एक्सीडेंट सीएम के काफिले के पीछे चल रही प्रेस की गाड़ी के अचानक ब्रेक लगाने के कारण हुआ। 5 अपने बयानों को लेकर चर्चा में रहने वाले कांग्रेस विधायक और पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के भाई लक्ष्मण सिंह ने एक बार फिर अपनी ही पार्टी पर निशाना साधा। उन्होंने कंप्यूटर बाबा पर हुई कार्रवाई के बाद कहा, पार्टी को नुकसान पहुंचाने वाले लोगों से सावधान रहना होगा। कांग्रेस विधायक लक्ष्मण सिंह ने ट्वीट किया है. उन्होंने लिखा है जेल से छूटते ही बाबा चले हरिद्वार। पहले चले जाते तो राजनीति का नहीं होता बेड़ा पार। अभी भी कुछ बचे हैं जो आगे दे सकते हैं नुकसान। कार्यकर्ताओं की भावना है इस बात का लिया जाए संज्ञान। ट्वीट को उन्होंने पीसीसी चीफ और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ, मध्य प्रदेश कांग्रेस और हाईकमान को टैग किया। यानि उन्होंने इन तीनों से इस ओर ध्यान देने की बात कही है। 6 मध्य प्रदेश की अदालतों में कामकाज शुरू हो गया है। प्रदेश भर के जिला एवं कुटुंब न्यायालय आज से खुल गए । मध्य प्रदेश हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस के आदेश पर प्रदेश भर की जिला एवं कुटुंब न्यायालयों में प्रत्यक्ष सुनवाई की शुरुआत आज से प्रयोग के रूप में की गई । जिला न्यायालयों में प्रत्यक्ष सुनवाई का यह प्रयोग 5 दिसंबर तक चलेगा। आदेश के मुताबिक अदालतों में सुनवाई एक दिन के अंतर से होगी। 7 राजधानी में कोरोना संक्रमण की रफ्तार बीते 4 दिन में बढ़ गई है। आलम यह है कि कोरोना मरीजों के निरूशुल्क इलाज वाले 4 अस्पतालों में रोजाना औसतन 250-300 नए मरीज भर्ती हो रहे हैं, जबकि 200 मरीज इन अस्पतालों से डिस्चार्ज हो रहे हैं। इसके चलते अब कोविड मरीजों के निरूशुल्क इलाज वाले एम्स, हमीदिया, जेपी और चिरायु अस्पताल में 1720 बेड में से 800 ही खाली बचे हैं। 19 नवंबर को इन संस्थानों में खाली बेड की संख्या 1183 थी। 8 कोरोना संक्रमण बढऩे और रोजाना 500 से ज्यादा मरीजों के आने के बाद सोमवार दोपहर कलेक्टर मनीष सिंह ने कुछ प्रतिबंधात्मक आदेश जारी कर दिए। शादी में अब 250 लोगों की संख्या तय कर दी गई है। शादी, बारात के लिए कोई अनुमति लेने की आवश्यकता तो नहीं है, लेकिन संबंधित थाने पर आवेदन देकर पावती लेना होगी। इसी आधार पर टेंट और कैटरिंग वाले व्यवस्था करेंगे। बारात में अधिकतम 50 लोग ही शामिल हो सकेंगे। बैंड-बाजे वालों की संख्या इनके अलावा रहेगी। रात 10 बजे तक शादी के सभी आयोजन को खत्म करना होगा। 9 भाजपा नेता का कहना है कि वेब सीरीज ए सूटेबल बॉय में कुछ सीन हिंदू भावनाओं को आहत करने वाले और लव जिहाद को बढ़ावा देने वाले हैं। प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स के दो अफसरों के खिलाफ रीवा के सिविल लाइन थाने में एफआईआर दर्ज की गई है। मध्यप्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा के आदेश पर ये कार्रवाई हुई है। रीवा के भाजपा नेता गौरव तिवारी ने आरोप लगाया था कि नेटफ्लिक्स पर दिखाई जा रही वेब सीरीज ए सूटेबल बॉय में दिखाए गए कुछ सीन हिंदू भावनाओं को आहत करने वाले हैं, लव जिहाद को बढ़ावा देने वाले हैं। ये सीन महेश्वर के घाटों पर शूट किए गए थे। तिवारी की शिकायत पर गृहमंत्री ने जांच के आदेश दिए थे। जांच में पाया गया कि वेब सीरीज में कुछ सीन हिंदू भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाले हैं। 10 आखिर सीप-कोलार लिंक प्रोजेक्ट का काम पूरा हो गया है। सीहोर जिले में जमीन से 35 मीटर नीचे टनल का काम पूरा हो गया है। बिरजिश नगर में कोलार नदी से इस टनल को जोडऩे के लिए अर्दन स्ट्रक्चर बन गया है। यहां से अगली बारिश में पानी प्राकृतिक रूप से कोलार डैम तक पहुंचेगा। इससे भोपाल को कोलार से रोज 12 एमजीडी पानी ज्यादा मिल सकेगा। 11 मंदसौर जिले के सीतामऊ थाना क्षेत्र के ग्राम बेलारी में फरार इनामी बदमाश अमजद लाला के आने की सूचना पर सीतामऊ टीआईअमित सोनी उसे पकडऩे पहुंचे थे। सोमवार सुबह लगभग 10रू30 बजे बेलारी गांव में इनामी बदमाश अमजद लाला को देखते ही टीआई अमित सोनी ने ललकारा और उसे पकडऩे के लिए भागे। अमजद लाला ने अपने पास मौजूद अवैध पिस्टल से टीआई पर फायर कर दिया, लेकिन थाना प्रभारी अमित सोनी की सूझबूझ से गोली उनके सीने के पास से निकल गई। बदमाश गोली चलाने के बाद मौके से फरार हो गया। मंदसौर के पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ चौधरी ने घटना की जानकारी मिलते ही आसपास के सभी थानों से मौके पर फोर्स भेज दिया। 12 मध्य प्रदेश और गुजरात सरकार के बीच टकराव की स्थिति बन रही है। सरदार सरोवर प्रोजेक्ट की बिजली को लेकर दोनों सरकारों के बीच टकराव की स्थिति पैदा हो गई है। एमपी का दावा है कि सरदार सरोवर बांध से अनुबंध के मुताबिक बिजली पैदा नहीं हुई। इसके चलते एमपी को दूसरे राज्यों से बिजली खरीदनी पड़ी। ऐसे में गुजरात सरकार से इसका 904 करोड़ रुपए का क्लेम एमपी द्वारा मांगा गया था, जिसे गुजरात सरकार ने खारिज कर दिया है। मध्य प्रदेश सरकार के क्लेम को गुजरात सरकार ने खारिज कर दिया है। 13 उत्तर की बर्फीली हवा से प्रदेश ठिठुर गया है। नवंबर का आखिरी हफ्ता शुरू होने से एक दिन पहले ही कड़ाके की ठंड पडऩे लगी है। भोपाल समेत प्रदेश के 12 जिलों में रात का तापमान 10 डिग्री के आसपास या नीचे रहा। राजधानी में शनिवार रात का पारा सीजन में सबसे कम 10.5 डिग्री पर पहुंच गया। यह 10 साल नवंबर की तीसरी और तीन साल बाद सबसे ठंडी रात रही। इससे पहले 2013 में 9.0 और 2017 में पारा 9.6 डिग्री पर पहुंच गया था।