राज्य
सोमवार को सीएम शिवराज सिंह चौहान एक्शन मोड में नजर आए । वह सुबह से ही बिना किसी को बताए औचक निरीक्षण पर कलेक्टर कार्यालय स्थित लोक सेवा केंद्र जा पहुंचे । इसके बाद उन्होंने वीआईपी रोड पर रूककर सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट का अवलोकन किया । इस दौरान उन्होंने सभी अधिकारियों को सख्त लिहाजे में निर्देशित करते हुए कहा कि बडे तालाब पर बने सीवेट ट्रीटमेंट प्लांट का काम 15 दिसंबर तक हर हाल में पूरा हो जाना चाहिए । और वह आने वाले 15 दिसंबर को इसी समय पर प्लांट का उदघाटन भी करेंगें । गौरतलब है कि अब प्रदेशभर में उपचुनाव के बाद नगरीय निकाय चुनाव भी आने वाले हैं । उनके इस दौरे को इन चुनावों से जोडकर भी देखा जा रहा है ।