राज्य
दिवाली के छठे दिन राजधानी एक बार फिर लोकपर्व छठ की भव्यता और पवित्रता का गवाह बनी। छठ के पावन गीतों के साथ श्रद्धालुओं ने बुधवार सुबह उगते हुए सूर्य को अर्घ्य दिया। इसके साथ ही व्रतधारियों ने 36 घंटे के निर्जला उपवास को खत्म किया।शीतलदास की बगिया में बुधवार सुबह हजारों की संख्या में लोग मौजूद थे। एक तरफ सूर्य की उपासना के लिए जल में उतरकर हाथ जोड़े खड़े अनेक स्त्री-पुरुष भक्तिभाव में तल्लीन थे, वहीं समवेत स्वर में गूंज रहे लोकगीत माहौल को गरिमापूर्ण बना रहे थे। इस दौरान पूर्व विधायक सुरेंद्र नाथ सिंह ने अपनी धर्मपत्नी के साथ सूर्य को नमन किया और पूजा अर्चना की ।