राजधानी भोपाल में कोरोना के बढ़ते संक्रमण को लेकर प्रोटेम स्पीकर रामेश्वर शर्मा ने विधानसभा में जिला आपदा प्रबंधन की बैठक ली । इस बैठक में बैरसिया विधानसभा क्षेत्र से भाजपा विधायक विष्णु खत्री , पूर्व मंत्री एवं वरिष्ठ कांग्रेसी विधायक पीसी शर्मा , भोपाल कलेक्टर अविनाश लवानिया , डीआईजी इरशाद बली सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे । बैठक में राजधानी भोपाल के व्यापारियों द्वारा रात्रि 8 बजे स्वेच्छा से बाजार बंद करने के प्रस्ताव पर उन्हें बधाई और धन्यवाद दिया गया । इसके साथ ही बैठक संपन्न होने के बाद प्रोटेम स्पीकर रामेश्वर शर्मा ने बयान देते हुए कहा कि शादियों के चलते कम जगह में 100 लोग और बड़ी जगह में 200 लोगों से अधिक एकत्र ना हो । इसके लिए प्रयास किया जाना चाहिए । जिससे कोरोना के बढ़ते संक्रमण को रोका जा सके ।