त्योहारी सीजन खत्म होने के साथ ही कोरोना महामारी को लेकर नियमों की सख्ती का दौर शुरू हो गया है। मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शुक्रवार को समीक्षा बैठक की। इसके साथ ही मप्र में लॉकडाउन नहीं लगाने की भी घोषणा कर दी है। साथ ही स्पष्ट किया कि जिन क्षेत्रों में 5 फीसदी से अधिक पॉजिटिव मामले रहेंगे, वहां रात्रि कर्फ्यू लगाया जाएगा। बता दें कि राजधानी भोपाल और इंदौर में गुरुवार को अधिक मामले सामने आने के बाद समीक्षा बैठक बुलाई गई थी। जम्मू कश्मीर में बने गुपकार गैंग का मुद्दा अब मध्यप्रदेश तक पहुंच गया है। इसको लेकर मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने राहुल गांधी और सोनिया गांधी समेत पूरी कांग्रेस पार्टी पर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि कार डिक्लेरेशन को अमलीजामा पहनाने के लिए छह दलों ने हाथ मिलाया है। इनमें डॉ. फारूक अब्दुल्ला की अध्यक्षता वाली नेशनल कॉन्फ्रेंस, महबूबा मुफ्ती की अगुआई वाली पीडीपी के अलावा सज्जाद गनी लोन की पीपुल्स कॉन्फ्रेंस, अवामी नेशनल कॉन्फ्रेंस, जम्मू-कश्मीर पीपुल्स मूवमेंट, माकपा और कांग्रेस शामिल है। इसे ही भाजपा ने गुपकार गैंग नाम दिया है। यह बात उन्होंने भोपाल में पत्रकारों से चर्चा के दौरान कही। शिवराज ने कहा कि राहुल गांधी से सवाल पूछना चाहता हूं कि क्या वे आठ दलों के साथ बनाए गए गुपकार गैंग के साथ हैं। इंदौर में कोरोना की तीसरी लहर आ गई है। कलेक्टर मनीष सिंह ने इस बात की पुष्टि करते हुए कहा कि जिस तरह मरीज सामने आ रहे हैं, उससे लग रहा है कि ये तीसरी लहर के हालात हैं। निजी अस्पतालों में ज्यादा लोग पहुंच रहे और वहां 90 फीसदी तक बेड फुल हैं। प्रशासन हर दिन बेड उपलब्धता की जानकारी ले रहा है। अन्य जिलों के मरीज आने से भी अस्पतालों में बेड भर रहे। अब मरीजों को सुपर स्पेशिएलिटी सहित अन्य सरकारी अस्पतालों में डायवर्ट करेंगे। वहां अभी बेड अपेक्षाकृत खाली हैं। स्वास्थ्य विभाग अफसरों का कहना है कि त्योहारों के दौरान बाजारों में भीड़ और मौसम परिवर्तन के कारण मरीज बढ़ रहे हैं। कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढऩे के साथ ही प्रशासन की सख्ती फिर शुरू हो गई है। भोपाल जिला प्रशासन की टीमों ने गुरुवार को मास्क नहीं लगाने वाले 100 से ज्यादा लोगों के चालान बनाए, जबकि नगर निगम ने 144 लोगों के खिलाफ चालानी कार्रवाई की। अब यह सख्ती और बढ़ेगी। बाजारों में भी सोशल डिस्टेंसिंग और समय की पाबंदी का पालन कराया जाएगा। गुरुवार को दोपहर में शहर के अलग-अलग इलाकों में एसडीएम के नेतृत्व में टीमें निकलीं और मास्क नहीं पहनने वालों के खिलाफ कार्रवाई की एसडीएम जमील खान ने बताया कि उनके क्षेत्र में 105 चालान बनाए गए। भोपाल में अब बाजार से लेकर किसी भी सरकारी और निजी संस्था में लोग बिना मास्क के नजर आने लगे हैं। यह स्थिति इसलिए ज्यादा चिंता में डालने वाली है, क्योंकि मौसम में ठंडक बढऩे के साथ राजधानी में कोरोना संक्रमण बढऩे लगा है। आशंका जताई जा रही है कि ये संक्रमण की दूसरी लहर हो सकती है। असल में, मार्च में शुरू हुआ कोरोना का दौर छह महीने यानि छह महीने तक कभी कम, कभी ज्यादा होता रहा। इसके बाद त्योहारी सीजन शुरू हुआ। इसके बाद केस बढऩे शुरू हो गए हैं। 11 दिन जेल में बिताकर गुरुवार शाम जमानत मिलने के बाद कम्प्यूटर बाबा हरिद्वार जाने का कहकर इंदौर से रवाना हो गए। इसे लेकर पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के भाई और वरिष्ठ कांग्रेस नेता लक्ष्मण सिंह ने बाबा पर तंज कसते हुए ट्वीट किया है। उन्होंने लिखा है - श्जेल से छूटते ही बाबा चले हरिद्वार, पहले चले जाते तो राजनीति का नहीं होता बेड़ा पार, अभी भी कुछ बचे हैं, जो आगे दे सकते हैं नुकसान, कार्यकर्ताओं की भावना है, इस बात का लिया जाए संज्ञान...।श् कम्प्यूटर बाबा को सभी मामलों में कोर्ट से जमानत मिलने के बाद गुरुवार देर शाम उन्हें रिहा कर दिया गया था। 11 दिन बाद बाबा जेल से बाहर आए, लेकिन वे काफी घबराए लग रहे थे। गेट के पास ही मीडिया ने उनसे कई सवाल पूछे, लेकिन उन्होंने कहा, मुझे कुछ नहीं कहना। उन्होंने इतना ही कहा कि वकीलों और सबका धन्यवाद। राजधानी के सबसे सुरक्षित इलाको मे गिने जाने वाले पॉश इलाके चार इमली मे स्थित ईओडब्ल्यू के विधि सलाहकार आदेश कुमार जैन के सूने मकान पर बैखौफ चोरों ने धावा बोल दिया। शातिर बदमाशो ने विधि सलाहकार के चार इमली मे स्थित सरकारी मकान में पीछे की खिड़की और दरवाजे तोड़कर घर में दाखिल हुए और नगदी समेत साढे 11 लाख रुपए का माल बटोरक फरार हो गये। इतना ही नहीं अज्ञात आरोपियो ने विधि सलाहकार के बेटे द्वारा इक-ा किए गए सिक्के भी नहीं छोड़े। घटना बीती 17 नवंबर की बताई जा रही है, मध्य प्रदेश धान की खरीद में इस बार अपना पुराना रिकार्ड तोड़ सकता है। मध्य प्रदेश में सर्वाधिक 25.86 लाख टन धान की खरीद पिछले साल हुई थी लेकिन इस बार 40 लाख टन खरीद का अनुमान है। मालूम हो कि मध्यप्रदेश गेहूं की समर्थन मूल्य पर खरीद में पंजाब को पीछे छोड़ चुका है। अब धान की खरीद में अपना पुराना रिकार्ड तोडने की तैयारी है। पिछले कुछ सालों में तेजी के साथ कृषि क्षेत्र में बदलाव आए हैं। यौन शोषण के आरोपी प्यारे मियां के लालाराम नगर के मकान को शुक्रवार को पुलिस ने निगम के साथ मिलकर जमींदोज कर दिया। निगम अमला जब दरवाजा खोलकर प्यारे मियां के दो मंजिला आलीशान बंगले में दाखिल हुआ और सामान हटाने के लिए कमरों में पहुंचा, तो वहां का नजारा देखकर दंग रह गया। यहां डांस बार बना था। बार में एक से बढ़कर एक मंहगी विदेशी शराब सजी थीं। इतना ही नहीं, सोफे के नीचे एक तलवार भी रखी मिली। इसके अलावा, अलमारी से आपत्तिजनक वस्तुएं भी मिलीं। मध्य प्रदेश के बालाघाट जिले में मनमाना चंदा नहीं देने पर गांव के दबंगों ने 14 आदिवासी परिवारों का बहिष्कार कर उनका हुक्का पानी बंद कर दिया है। दबंगों से परेशान होकर आदिवासी परिवार ने पुलिस से गुहार लगाई है। पुलिस ने इस शिकायत के बाद स्थानीय प्रशासन और सामाजिक कार्यकर्ताओं की मदद से गांव प्रमुखों को समझाने की कोशिश की। मामला बालाघाट जिले के मोतेगांव का है। जब थाना प्रभारी से मामला नहीं संभला, तो पीड़ित परिवारों ने बालाघाट एसपी और एडिशनल एसपी से मदद मांगी और बात प्रदेश के गृहमंत्री तक पहुंच गयी। उन्होंने इस मामले में तत्काल कार्रवाई का निर्देश दिया है। मध्य प्रदेश में टूरिज्म को प्रमोट करने के लिए शिवराज सरकार अब एक्शन प्लान में है। मुख्यमंत्री ने प्रदेश के फॉरेस्ट और वाइल्ड लाइफ टूरिज्म को प्रमोट करने के लिए बड़ी बैठक बुलाई है। ये बैठक प्रदेश के सबसे बड़े नेशनल पार्क बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व एरिया में 24 नवंबर को है। इसमें वन और वन्य प्राणि से जुड़े एक्सपर्ट और अधिकारी मौजूद रहेंगे। सरकार बफर में सफर के जरिए टूरिज्म को बढ़ाने पर मंथन करेगी। बैठक में वन विभाग के सभी अधिकारी मौजूद रहेंगे। फिर से टाइगर स्टेट का दर्जा हासिल कर चुके मध्य प्रदेश में वाइल्ड लाइफ टूरिज्म को कैसे प्रमोट किया जाए सरकार इस पर गंभीरता से विचार कर रही है। मध्य प्रदेश में कांग्रेस संगठन में बड़े बदलाव के संकेत मिल रहे हैं। उप चुनाव में अपेक्षित सफलता न मिलने के बाद पीसीसी चीफ कमलनाथ दिल्ली में मंथन कर रहे हैं। वहां से लौटते ही वो इस पर अमल करेंगे। करीब 10 दिन तक दिल्ली में रहने के बाद प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमल नाथ भोपाल लौटने पर बड़ा एक्शन ले सकते हैं। दिल्ली में पार्टी और संगठन में बदलाव के संबंध में मंथन के बाद कमलनाथ जल्द ही अपनी नई टीम बनाएंगे। लंबे समय से निष्क्रिय ज़िला अध्यक्षों और पदाधिकारियों को बाहर का रास्ता दिखाने की तैयारी कर ली गयी है। भोपाल के इकबाल मैदान पर प्रदर्शन कर धार्मिक भावनाएं भड़काने के मामले में फंसे कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद की फिलहाल राहत नहीं है। हाई कोर्ट उनकी अग्रिम जमानत याचिका में पर अब 25 नवंबर को सुनवाई करेगा। निचली अदालत में याचिका खारिज होने के बाद उन्होंने हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। इधर, मसूद ने एक वीडियो जारी कर कहा कि मैं फरार नहीं हूं। मेरे खिलाफ झूठा मामला दर्ज किया है। मैंने इसके खिलाफ हाई कोर्ट में अपील की है। जबलपुर संभाग के सबसे बड़े जिला महिला अस्पताल में नवजातों की सुरक्षा पर बिल्लियां खतरा बन गई हैं। शुक्रवार सुबह पांच बजे एक बिल्ली ने नवजात के चेहरे पर पंजा मार दिया। तीन दिन पहले भी ऐसा ही वाकया सामने आया था। दोनों ही मासूमों को अस्पताल के एसएनसीयू (सघन शिशु इकाई) में भर्ती किया गया है। अस्पताल प्रबंधन ने बिल्लियों को पकड़ने के लिए नगर निगम और वन विभाग को पत्र लिखकर मदद मांगी है। महाराजा यशवंतराव अस्पताल से रविवार को चोरी गया एक दिन का बच्चा 5 दिन बाद शुक्रवार को मिल गया। अज्ञात महिला बच्चे को संयोगितागंज पुलिस थाना परिसर में छोड़ कर चली गई थी। निगम के सफाई कर्मी सुबह पहुंचे और परिसर की सफाई करने लगे तो एक महिलाकर्मी को बच्चा नजर आया। बच्चे को देख महिलाकर्मी ने अन्य साथियों को बुलाया, इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने बच्चे को एमवाय अस्पताल पहुंचा दिया है। बच्चे के मिलने के बाद बस मां अपने लाल को निहारना चाहती थी।