राजधानी भोपाल में कोरोना केस बढ़ने और सीएम शिवराज की समीक्षा बैठक खत्म होने के पहले ही अफवाहें उड़नी शुरू हो गई हैं। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का एक वीडियो तेजी से सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर वायरल हो रहा है, जिसमें वह कोरोना के केस बढ़ने पर जबलपुर और भोपाल में कर्फ्यू लगाने की बात कह रहे हैं।बताया जा रहा है कि शिवराज का वायरल वीडियो 24 मार्च का है, जिसमें वह केस बढ़ने की वजह से जबलपुर और भोपाल में कर्फ्यू लगाने की बात कह रहे हैं। साथ ही वह लोगों के लिए आवश्यक खाद्य सामग्री भेजने की बात कह रहे हैं। सीएम कार्यालय ने इस वीडियो को गलत बताया है। उन्होंने कहा है कि सीएम शिवराज की एक पुरानी बाइट प्रसारित की जा रही है जो कि वर्तमान परिप्रेक्ष्य में पूरी तरह से अप्रासंगिक हो गई है।