Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
20-Nov-2020

त्योहारी सीजन में कोरोना का दंश सिर्फ दिल्ली को ही नहीं बल्कि मध्यप्रदेश को भी जख्मी कर गया है. त्योहार के मौके पर बाजारों में उमड़ी भीड़ के बाद एक बार फिर से कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं खुद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान चेतावनी दे चुके हैं जिसके बाद अब यह सवाल उठ रहा है कि क्या मध्यप्रदेश में कोरोनावायरस भी दस्तक दे रही है. प्रदेश में कोरोना की दूसरी लहर का खतरा है। गुरुवार को प्रदेश में 1363 मामले सामने आए। 14 लोगों की मौत भी हो गई। मध्यप्रदेश में अभी एक्टिव केस 9800 हैं। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में गुरुवार को कोरोना के 425 नए मामले सामने आए। यह जिले में एक दिन में मिले संक्रमितों का अब तक का सबसे बड़ा आंकड़ा है। वहीं, इंदौर में कोरोना की तीसरी लहर ने दस्तक दे दी है। गुरुवार को जिले में 313 नए कोरोना मरीज मिले। 33 दिन बाद फिर आंकड़ा 300 के पार हो गया। इसके मद्देनजर सरकार आज बड़ा फैसला ले सकती है। भोपाल, इंदौर, जबलपुर, ग्वालियर, रतलाम, रीवा और सतना में नाइट कर्फ्यू शुरू किया जा सकता है।सीएम शिवराज सिंह चौहान बैठक कर रहे हैं।