कम्प्यूटर बाबा के लिए गुरुवार का दिन राहतभरा रहा। उन्हें सभी चारों मामलों में कोर्ट से जमानत मिल गई है। अब 11 दिन बाद बाबा का जेल से बाहर आ जाएंगे। बाबा के वकील सिंह ने बताया, गुरुवार को चौथे केस में जिला कोर्ट में सुनवाई हुई। इसके बाद कोर्ट ने बाबा की रिहाई के लिए 10 हजार रुपए के बेल बॉन्ड के आदेश दिए। कोर्ट में बाबा कोरोना को लेकर भी सतर्क नजर आए। मास्क नहीं होने पर अपनी धोती को ही मास्क बना लिया। बुधवार को एरोड्रम थाने में दर्ज मामले में जमानत मिलने के बाद गांधी नगर पुलिस द्वारा एक केस दर्ज करने का मामला सामने आया था, जिसमें पुलिस ने कोर्ट से बाबा का रिमांड मांगा था। मानव तस्करी, धोखाधड़ी, अतिक्रमण, धमकाने के मामलों में जेल में बंद अमित सोनी को बुधवार को हाई कोर्ट से जमानत मिलने के बाद वह गुरुवार को जेल से बाहर आ गया। पुलिस ने माफिया अभियान के दौरान जीतू के साथ अमित को भी गिरफ्तार किया था। अमित के खिलाफ 17 केस दर्ज किए थे। पिछले चार-पांच महीनों में उसे धीरे-धीरे सभी मामलों में जमानत मिलती रही। एक मामले में उसे बुधवार को हाईकोर्ट से जमानत मिल गई, जिसके बाद उसका जेल से बाहर निकलने का रास्ता साफ हो गया था। 5 जनवरी को पुलिस ने अमित को गिरफ्तार किया था। मानव तस्करी, धोखाधड़ी, अतिक्रमण, धमकाने के मामलों में जेल में बंद अमित सोनी को बुधवार को हाई कोर्ट से जमानत मिलने के बाद वह गुरुवार को जेल से बाहर आ गया। पुलिस ने माफिया अभियान के दौरान जीतू के साथ अमित को भी गिरफ्तार किया था। अमित के खिलाफ 17 केस दर्ज किए थे। पिछले चार-पांच महीनों में उसे धीरे-धीरे सभी मामलों में जमानत मिलती रही। एक मामले में उसे बुधवार को हाईकोर्ट से जमानत मिल गई, जिसके बाद उसका जेल से बाहर निकलने का रास्ता साफ हो गया था। 5 जनवरी को पुलिस ने अमित को गिरफ्तार किया था। इसके बाद दनादन उस पर केस दर्ज कर लिए थे। माय होम में डांस करने वाली लड़कियों को अवैध तरीके से रखने पर मानव तस्करी की धारा लगाई थी। इसके अलावा होटल बेस्ट वेस्टर्न में धोखाधड़ी से फ्लैट पर कब्जे किए जाने के लगभग 15 मामले दर्ज किए थे। इसके अलावा अतिक्रमण, प्रॉपर्टी विवाद में धमकाने के आरोप में भी आरोपी बनाया था। मानव तस्करी के मामले में उसने हाई कोर्ट में अर्जी दायर की थी। ट्रायल प्रोग्राम लंबा चलेगा, पुलिस के पास मानव तस्करी के संबंध में कोई ठोस दस्तावेज नहीं होने सहित कई बातें याचिका में लिखी थी। पुलिस की ओर से परंपरागत रूप से कहा गया कि अमित बाहर आया तो साक्ष्य प्रभावित करेगा, गवाहों को धमका सकता है। सबूत मिटा सकता है। हाई कोर्ट ने सभी पक्षों को सुनने के बाद जमानत देने के आदेश जारी किए। आचार्य विद्यासागरजी को कार से ओवरटेक करने वाला आरोपी पकड़ाया, थाने से मिली जमानत इंदौर। आचार्य विद्यासागर महाराज के काफिले के काफी करीब से गुजरने वाली कार को देर रात खातेगांव पुलिस ने सावरकर मार्ग से जब्त कर ली। आरोपी को पकड़कर पुलिस ने रात में ही डबल चौकी थाने पर भेज दिया। डबल चौकी प्रभारी दीपक मालवीय ने बताया कि जमानती धारा में केस दर्ज होने से आरोपी को जमानत पर छोड़ दिया गया है। मिली जानकारी अनुसार आचार्यश्री के काफिले को ओवर टेक करने के बाद कार चालक अपने रिश्तेदार के यहां खातेगांव पहुंचा था। यहां पर कार घर के बाहर खड़ी हुई थी। इस पर रात्रि गश्ती कर रहे एसआई केएल राठौर, जवान आनंद जाट, पवन शर्मा और ओमप्रकाश गुर्जर ने कार को खड़ी देख नंबर मिलान किया तो वही कार निकली। इसके बाद वे कार सहित चालक को थाने लेकर पहुंचे। आईआईएफएल हुरून ने हाल ही में एक हजार करोड़ से अधिक संपत्ति वाले देश के 953 अमीरों की सूची जारी की है। इसमें इंदौर से पहली बार कोल कारोबारी विनोद अग्रवाल शामिल किए गए हैं। उनके पास 1200 करोड़ की संपत्ति है। उन्हें 679वें नंबर पर रखा गया है। अमिताभ और जया बच्चन 1100 करोड़ की संपत्ति के साथ उनसे पीछे 732वें नंबर पर हैं। शीर्ष पर रिलायंस इंडस्ट्रीज के मुकेश अंबानी (6.58 लाख करोड़) हैं। उनके बाद हिंदूजा ब्रदर्स, शिव नडार, गौतम अडाणी व अजीम प्रेमजी हैं। प्रदेश से भोपाल के दिलीप सूर्यवंशी 2800 करोड़ की संपत्ति के साथ 353वें व उनके साथी देवेंद्र जैन 1600 करोड़ की संपत्ति के साथ 537वें नंबर पर हैं। अग्रवाल परिवार मूल रूप से हरियाणा का है, लेकिन वर्षों पहले इंदौर आ गया था। विनोद अग्रवाल ने मात्र 15 साल की उम्र में कारोबार शुरू किया था। शुरुआत ट्रांसपोर्ट से की, बाद में देश में उत्खनन होने वाले कोल की ट्रेडिंग शुरू की। धीरे-धीरे कारोबार ने पंख फैलाए और वे दक्षिण अफ्रीका व इंडोनेशिया से भी कोल इम्पोर्ट करने लगे। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान के ससुर घनश्यामदास मसानी का गोंदिया में गुरुवार को अंतिम संस्कार किया गया। श्री मसानी 88 साल के थे और कुछ दिनों से बीमार चल रहे थे। सुबह साढ़े सात बजे कार्गो विमान से श्री मसानी का पार्थिव शरीर गोंदिया ले जाया गया। वे कांग्रेस नेता संजयसिंह मसानी के पिता थे। भोपाल के इकबाल मैदान में फ्रांस के राष्ट्रपति के खिलाफ प्रदर्शन और धार्मिक भावनाएं भड़काने के आरोप में भोपाल मध्य से कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद का गिरफ्तारी वारंट जारी हो चुका है। भोपाल कोर्ट के गिरफ्तारी वारंट को मसूद ने जबलपुर हाईकोर्ट में चुनौती दी है। वारंट जारी होने के बाद भोपाल पुलिस मसूद की तलाश कर रही है। गिरफ्तारी को लेकर पुलिस की भूमिका सवालों के घेरे में है क्योंकि पुलिस अब तक उन्हें नहीं ढूंढ़ सकी और फोन बंद होना कारण बता रही है। जबकि मसूद ने कहा कि-अभी ज्यादा कुछ नहीं कहूंगा, हाईकोर्ट की शरण ली है। तलैया पुलिस से विधायक की गिरफ्तारी को लेकर किए गए प्रयास के बारे में पूछा तो उनका कहना था कि विधायक मसूद का फोन बंद है। प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड (पीईबी) द्वारा 20 नवंबर से आयोजित की जाने वाली जेल प्रहरी भर्ती परीक्षा ठीक दो दिन पहले बुधवार को स्थगित कर दी गई। दरअसल, पीईबी ने परीक्षा आयोजित कराने के लिए नई एजेंसी को चुना है। इसके द्वारा प्रवेश पत्र जारी करने के बाद 3 परीक्षा केंद्र बदल दिए। पीईबी के चेयरमैन केके सिंह द्वारा स्पष्ट निर्देश दिए गए ऐसी व्यवस्था बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इसके चलते पीईबी ने सूचना जारी कर कहा कि जेल प्रहरी भर्ती परीक्षा 2020 को अपरिहार्य कारण से स्थगित किया गया है, जल्द ही इसकी नई तारीख और उम्मीदवारों को नए प्रवेश पत्र जारी किए जाएंगे। शिवराज सरकार में मंत्री रहे और उपचुनाव में हारने वाले एदल सिंह कंसाना, इमरती देवी और गिर्राज दंडोतिया के पुनर्वास की तैयारी है। इन्हें निगम-मंडलों में जगह देने के साथ ही कैबिनेट मंत्री का दर्जा दिया जा सकता है। इमरती देवी महिला वित्त एवं विकास निगम और दंडोतिया को हाउसिंग बोर्ड में जगह मिल सकती है। हालांकि इस बारे में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पार्टी स्तर पर चर्चा के बाद अंतिम निर्णय लेंगे। वहीं पार्टी के इस रवैये को लेकर विरोध शुरू हो गया है। नेताओं का कहना है कि जो हार गए हैं, उन्हें हरगिज जगह नहीं मिलनी चाहिए। वहीं निगम-मंडल में जगह पाने को लेकर सिंधिया समर्थक तर्क दे रहे हैं कि भाजपा ने उन्हें मंत्री बनाने का वादा किया था, इसीलिए वे कांग्रेस छोड़कर आए। अब चुनाव हार गए हैं तो भी भाजपा को अपना वादा याद रखना चाहिए और मंत्री न सही मंत्री पद का दर्जा तो दिया ही जाना चाहिए। साईंखेड़ा जनपद के ग्राम झांझनखेड़ा में मुगलकालीन चांदी के सिक्के मिले हैं। सरपंच जितेंद्र सिंह कौरव के अनुसार, ग्राम पंचायत द्वारा बनवाई जा रही गौशाला में मिट्टी की पुराई कराई गई थी। धनतेरस के एक दिन पहले जब उस पर पानी सींचा जा रहा था तब एक मजदूर को एक-दो पुराने सिक्के मिले। करीब 10-12 ग्राम वजन के चांदी के इन सिक्कों पर फारसी भाषा में कुछ इबारत लिखी हुई है। क्षेत्र के पुरातत्वविद् डॉ. अजय जायसवाल के अनुसार, सिक्कों पर लिखी फारसी इबारत देखने से लगता है कि यह मुगलकालीन शासक औरंगजेब के जमाने के हो सकते हैं। पानी सींच रहे मजदूर की जुबानी जैसे ही गांव वालों को चांदी के सिक्के निकलने की जानकारी मिली, होड़ मच गई। बताया जाता है कि इस दौरान करीब 30 सिक्के गांव वालों के हाथ लगे। उपचुनाव में मिली जीत के बाद अब भाजपा कार्यकर्ता प्रशिक्षण शिविर आयोजित करने जा रही है। खासबात यह है कि शिविर में भााजपा में शामिल हुए ज्योतिरादित्य सिंधिया के समर्थकों को भी प्रशिक्षण दिया जाएगा। इस अवसर पर सिंधिया समथर्थक भाजपा की विचारधारा के साथ-साथ पंचनिष्ठा का पाठ सीखेंगे। लेकिन सिंधिया समर्थक पूर्व विधायक मुन्ना लाल गोयल ने कहना है कि उन्हें ट्रेनिंग की जरुरत नहीं है। गोयल ग्वालियर पूर्व सीट से उपचुनाव हार गए हैं। उनका कहना है कि पार्टी के कार्यकर्ता वोटर्स को घरों से बाहर नहीं निकाल पाए। जिसकी वजह से मेरी हार हुई है। मैने अपनी बात संगठन के सामने रख दी है। पार्टी की विचारधारा के विस्तार के लिए 25 नंवबर से 15 दिसंबर तक प्रदेश के 1059 मंडलों में प्रशिक्षण शिविर आयोजित किए । विधानसभा के शीतकालीन सत्र को लेकर अभी संशय की स्थिति है। हालांकि संसदीय कार्य विभाग ने इस संबंध में कार्यवाही शुरू कर दी है। संसदीय कार्य विभाग ने सत्र को लेकर फाइल विभागीय मंत्री के पास भेजी है। सत्र कब होना है, कितने दिन का होना है या अभी नहीं होना है, यह तय करने के लिए ही फाइल भेजी गई है। माना जा रहा है कि शीतकालीन और बजट सत्र साथ में भी बुलाया जा सकता है। कोरोना की स्थिति को देखते हुए संसद का शीतकालीन सत्र स्थगित कर दिया गया है। मप्र विधानसभा के आगामी सत्र को लेकर भी यह संशय है क्योंकि कोरोना के कारण पिछला सत्र एक दिन में ही हो गया। इससे पहले एक सत्र कोरोना की वजह से ही निरस्त कर दिया गया था। आगामी सत्र में नए चुने गए विधायकों को शपथ दिलाना है और अध्यक्ष-उपाध्यक्ष का चुनाव कराना है। सत्र और तारीख के संबंध में अंतिम फैसला मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान लेंगे। कहा जा रहा है कि प्रोटेम स्पीकर अपने कक्ष में निर्वाचित विधायकों को शपथ दिला सकते हैं। शिवराज कैबिनेट के तीन मंत्री उपचुनाव में हार गए लेकिन इस्तीफे में देरी ने सवाल खड़े कर दिए हैं। तीन में से मात्र एक मंत्री एदलसिंह कंसाना ने स्वप्रेरणा से इस्तीफा दिया है। इमरती देवी की ओर से तो यह भी साफ नहीं किया जा रहा है कि वे इस्तीफा कब देंगी? दरअसल, भाजपा के पूर्व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रभात झा की ताजा टिप्पणी को इमरती देवी की इस्तीफे पर जारी चुप्पी से ही जोड़कर देखा जा रहा है। उन्होंने कहा है कि हारने के बाद कोई मंत्री नहीं रहता। उन्होंने यह भी संकेत दिए कि कैबिनेट की मीटिंग होने तक हारे हुए मंत्री खुद ब खुद हट जाएंगे। लेकिन इमरती देवी बयान दे चुकी हैं कि वह हारी नहीं हैं। सरकार हमारी है। जो जीत गए हैं, वह एक हैंडपंप भी नहीं लगवा पाएंगे। जबलपुर से मां वैष्णो देवी मंदिर कटरा तक जाने वाली जम्मूतवी एक्सप्रेसके बार-बार रदद होने से यात्रीगण परेशान हो चुके हैं। यह ट्रेन अब तक एक-दो बार नहीं, पूरे चार बार रदद हो चुकी है। इस ट्रेन से करीब आठ सौ यात्रियों ने आरक्षण करवा लिया था इसके बावजूद ट्रेन रदद कर दी गई। इससे यात्रीगण मायूस हो गए। कोरोना काल के दौरान यात्री सुविधाओं में कमी से यात्री पहले ही परेशान हैं और अब रेलवे ने उनकी परेशानी और बढ़ा दी है। रेलवे आए दिन ट्रेनों को रद्द कर रहा है, वो भी तब, जब ट्रेन में 70 से 80 फीसदी सीटों भर जाती हैं। जबलपुर से मां वैष्णो देवी मंदिर कटरा तक जाने वाली जम्मूतवी एक्सप्रेस को लगातार चार बार रद्द कर दिया गया। जबलपुर से मंगलवार सुबह जाने वाली जम्मूतवी एक्सप्रेस में रद्द करने का निर्णय सोमवार रात को लिया गया, जबकि सोमवार दोपहर तक इस ट्रेन की तकरीबन 800 सीटों में रिजर्वेशन हो चुका था। कॉलेज के छात्रों को ऑनलाइन लेक्चर्स खूब पसंद आ रहे हैं। लेक्चर्स के ऑडिओ-वीडियो को यू-ट्यूब चौनल पर करीब ढाई लाख विद्यार्थियों ने पसंद किया है। प्रोफेसरों के इन लेक्चर्स को मिलने वाले लाइक्स रोजाना बढते जा रहे हैं। उच्च शिक्षा विभाग के ऑनलाइन लेक्चर्स को विद्यार्थी को जमकर पसंद कर रहे हैं। विद्यार्थियों का कहना है कि लेक्चर्स में इतने अच्छे तरीके से विषयों को समझाया गया है कि तथ्य बिल्कुल स्पष्ट हो रहे हैं। गौरतलब है कि कोराना के कारण नियमित कक्षाएं संचालित नहीं हो रही हैं, इसलिए विभाग ने यूजी-पीजी की सभी संकायों के लेक्चर्स के ऑडिओ-वीडियो तैयार कर वेबसाइट पर अपलोड कर दिए हैं। दोनों तरह के लेक्चर्स में विभाग को यू-ट्यूब चौनल पर करीब ढाई लाख विद्यार्थियों ने पसंद किया है। तीन सिस्टम सक्रिय होने से प्रदेश के कई जिलों में बरसात हो रही है। यही वजह है कि प्रदेश में अभी ठंड नहीं बढ़ेगी।बरसात का सिलसिला रुकने के बाद ठंड अपना असर दिखाएगी। एक कम दवाब का क्षेत्र अरब सागर के मध्य में बन गया है। राजस्थान पर भी एक ऊपरी हवा का चक्रवात बना हुआ है। इसके अतिरिक्त एक पश्चिमी विक्षोभ भी उत्तरी पाकिस्तान और उससे लगे जम्मू-कश्मीर पर बना हुआ है। इन तीन सिस्टम के कारण हवाओं का रुख भी दक्षिणी और दक्षिण-पश्चिमी हो गया है। हवा के साथ नमी आने के कारण प्रदेश के अधिकांश क्षेत्रों में बारिश का सिलसिला शुरू है। वरिष्ठ मौसम विज्ञानी अजय शुक्ला ने बताया कि अरब सागर में कम दवाब का क्षेत्र बना हुआ है। एक पश्चिमी विक्षोभ उत्तरी पाकिस्तान और उससे लगे जम्मू-कश्मीर पर बना हुआ है। राजस्थान पर भी एक ऊपरी हवा का चक्रवात बना हुआ है। वन विहार राष्ट्रीय उद्यान-जू, भोपाल में घायल एवं बीमार वन्य-प्राणियों का पूरी शिद्दत से इलाज किया जा रहा है। वन विहार प्रबंधन इन वन्य-प्राणियों की देखभाल एवं इनके स्वास्थ्य के प्रति पूरी तरह सचेत है। वन परिक्षेत्र इंदौर के ग्राम नयापुरा से वन अमले द्वारा रेस्क्यू कर लाये गये नर तेंदुआ इंदर का इलाज किया जा रहा है। वन्य-प्राणी चिकित्सक डॉ. अतुल गुप्ता ने इसका इलाज किया। वन विहार प्रबंधन द्वारा समुचित देखभाल करने से आज इंदर सामान्य रूप से भोजन ग्रहण कर रहा है और अपने बाड़े में आराम से चहलकदमी भी कर रहा है। हालांकि उसकी आँखों की रोशनी वापस आने की संभावना कम है। ग्वालियर में कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष अशोक सिंह के मैरिज गार्डन पर एंटी माफिया सेल की कार्रवाई से कांग्रेस भड़क उठी है। अशोक सिंह दिग्विजय खेमे के हैं इसलिए इस कार्रवाई के लिए सिंधिया पर आरोप लगा है। कांग्रेस ने सीधे-सीधे आरोप लगाया कि ये कार्रवाई सिंधिया के इशारे पर बीजेपी सरकार करा रही है। गुस्साई कांग्रेस ने विरोध प्रदर्शन का ऐलान कर दिया है। जिला कांग्रेस कार्यालय में आज आपात बैठक बुलाई गई।उसमें कांग्रेस जिला अध्यक्ष, प्रदेश उपाध्यक्ष अशोक सिंह, कांग्रेस विधायक सतीश सिकरवार, प्रवीण पाठक सहित बड़ी तादाद में कार्यकर्ता शामिल हुए बैठक में कांग्रेस नेता और कार्यकर्ताओं के खिलाफ एंटी माफिया सेल की कार्रवाई के विरोध की रणनीति बनाई गई। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि राज्य सरकार प्रदेश के वामपंथी अतिवाद प्रभावित (एल.डब्ल्यू.ई.) क्षेत्रों में विशेष सुविधाएं उपलब्ध कराएगी, जिससे इनका समुचित विकास हो, यहां कानून व्यवस्था सुदृढ़ हो तथा स्थानीय लोगों को रोजगार के अवसर सुगम हों। मुख्यमंत्री चौहान गुरुवार को गोंदिया में बालाघाट जिले के कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक के साथ नक्सल प्रभावित क्षेत्रों की व्यवस्थाओं के संबंध में समीक्षा कर रहे थे। चौहान ने कहा कि वामपंथी अतिवाद प्रभावित क्षेत्रों के अंतर्गत आने वाले बालाघाट जिले के बैहर, बिरसा, परसवाड़ा, लांजी विकासखंडों में मनरेगा के अंतर्गत एक वर्ष में 100 दिवस के स्थान पर 200 दिवस का कार्य मजदूरों को दिया जाएगा। बैगा आदि अनुसूचित जनजाति वर्ग के व्यक्तियों के लिए स्थानीय तौर पर विशेष भर्ती अभियान चलाया जाएगा। पर्यटन मंत्री उषा ठाकुर ने कहा कि निर्भीक, निडर और सुरक्षित पर्यटन कहीं है तो देश के हृदय प्रदेश मध्यप्रदेश में है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिये विशेष नवाचार पर्यटन विभाग द्वारा किये जा रहे हैं। इसमें श्टाइग्रेस ऑफ द ट्रेल एक ऐसा अनूठा नवाचार है जिसमें हमारी बाइकर्स बहनें सभी राष्ट्रीय उद्यानों का लुत्फ उठाएंगी। वही दूसरी और पर्यटन स्थलों का प्रचार-प्रसार भी करेंगी। ठाकुर ने मध्यप्रदेश पर्यटन विभाग द्वारा प्रदेश में साहसिक एवं सुरक्षित पर्यटन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से आयोजित की गई प्रथम महिला बाइकिंग ट्रेल को फ्लेग ऑफ कर रवाना किया। इस मौके पर विधायक श्रीमती नंदनी मरावी एवं प्रमुख सचिव पर्यटन शिवशेखर शुक्ला भी मौजूद थे।