Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
19-Nov-2020

महिलाओ के लिए साहसिक ओर सुरक्षित पर्यटन के लिए टाइग्रेस ऑन द ट्रेल मुहिम का पर्यटन मंत्री ऊषा ठाकुर ने सैर सपाटा पार्क पहुचकर शुभारम्भ किया। इस मुहिम के अंर्तगत 15 महिला बाइकर्स 1500 कि.मी. का सफर तय करेगी। राजधानी भोपाल से शुरू हुई टाइगर ऑन द ट्रेल मुहिम में बाइकर्स की मड़ई, पेंच, कान्हा, बांधवगढ़, पन्ना ओर खजुराहो होते हुए भोपाल वापसी होगी।। इस अवसर पर पर्यटन मंत्री ऊषा ठाकुर ने कहा कि यह मुहिम महिलाओ के लिए साहसिक पर्यटन के लिए प्रारम्भ की गई है। इसी के साथ उन्होंने बसपा विधायक रामबाई के भाजपा में शामिल होने को लेकर कहा कि यही किसी को भी हमारी राष्ट्रवादी विचारधारा या राष्ट्र से प्रेम है तो भाजपा में उसका स्वागत है।