Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
अंतर्राष्ट्रीय
18-Nov-2020

अमेरिका ने अपने सभी नागरिकों के टीकाकरण की योजना पर काम तेज कर दिया है। अगले महीने से यह अभियान शुरू हो जाएगा और उम्मीद जताई जा रही है कि दिसंबर अंत तक करीब 2 करोड़ लोगों को टीका लग सकता है। अप्रैल तक वहां वैक्सीन के 70 करोड़ डोज तैयार हो जाएंगे। इस लिहाज से अमेरिका के सभी नागरिकों को टीका दिए जाने का काम अप्रैल से जुलाई के बीच पूरा होगा। मॉडर्ना और फाइजर ने जो वैक्सीन तैयार की है उसकी दो डोज एक व्यक्ति को लगनी है। पूरे देश के टीकाकरण के लिए वहां की सरकार ऑपरेशन वार्प स्पीड (ओडब्ल्यूएस) पर काम कर रही है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने पिछले सप्ताह ईरान के मुख्य परमाणु ठिकाने पर हमला करने का विचार किया था लेकिन सलाहकारों से बात करने के बाद उन्होंने यह फैसला वापस ले लिया। इस संबंध में व्हाइट हाउस से भीतर बाकायदा एक बैठक भी हुई जिसमें उपराष्ट्रपति माइक पेंस, विदेश मंत्री माइक पोम्पियो, रक्षामंत्री क्रिस्टोफर मिलर और ज्वाइट स्टाफ के चेयरमैन जनरल मार्क मिल भी मौजूद रहे। ईरान पर हमले की चर्चा ऐसे समय में हुई, जब यह खुलासा हुआ कि तेहरान के यूरेनियम भंडार 2015 में परमाणु समझौते के तहत तय सीमा से 12 गुना बढ़ चुके हैं। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने पेंटागन को आदेश दिया कि वह मध्य जनवरी तक अफगानिस्तान और इराक में अमेरिकी सैनिकों की संख्या 2,500 तक कर दी जाए। मंगलवार को कार्यवाहक रक्षा मंत्री क्रिस्टोफर मिलर ने इसकी घोषणा की। मिलर ने बताया कि रक्षा विभाग 15 जनवरी 2021 तक, ट्रंप के कार्यालय छोडने के लिए दिन पहले अफगानिस्तान में सैनिकों की संख्या में 4,500 से घटाकर 2,500 और इराक में सैनिकों की संख्या में 3,000 से घटाकर 2,500 तक करेगा। मिलर ने पेंटागन में संवाददाताओं से कहा कि मैं औपचारिक रूप से घोषणा कर रहा हूं कि हम राष्ट्रपति ट्रंप के आदेशों को लागू करने के लिए अफगानिस्तान और इराक मेंअपनी सेना की पुनरू स्थिति के आदेशों को लागू करेंगे। पाकिस्तान में ऐसे कई मदरसे हैं जिन पर आतंकवाद को लेकर सवाल उठ चुके हैं। लेकिन एक मदरसा पाकिस्तान में उलूम हक्कानिया नाम से चल रहा है जिसे जिहाद यूनिवर्सिटी कहते हैं। इसमें लगभग चार हजार से ज्यादा बच्चे पढ़ते हैं। एक एजेंसी के मुताबिक मदरसे को पाकिस्तान सरकार का पूर संरक्षण प्राप्त है। वहीं दारूम उलूम हक्कानिया ने पूरी सूची बना रखी है तालिबान के नेतृत्व में कौन नेता किस पद है। कुछ लोग ऐसे भी हैं जो अफगान सरकार के साथ शांति वार्ता कर रहे हैं। मदरसे के मौलवी यूसुफ शाह का कहना है कि उन्हें अपने पूर्व छात्रों पर गर्व है। इस्राइल को मान्यता देने को लेकर पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने बड़ा दावा किया है। उनका कहना है कि अमेरिका उनके देश पर इसे लेकर बहुत दबाव डाल रहा है। पीएम इमरान खान ने कहा कि डोनाल्ड ट्रंप के कार्यकाल के दौरान दबाव बहुत अधिक बढ़ा है। वहीं यूएई और बहरीन जैसे अरब देश पहले ही इस्राइल को मान्यता दे चुके हैं। एक बेवसाइट के अनुसार, जब इमरान खान से पूछा कि क्या किसी मुस्लिम देश का भी पाकिस्तान पर दबाव है तो उन्होंने कहा, कुछ ऐसी चीजें है जिन्हें हम बता नहीं सकते। अमेरिका में एक भारतीय ने ऐसा अनूठा चौंबर (कक्ष) तैयार किया है। उसका इस्तेमाल सार्वजनिक स्थान पर अत्यधिक घबराहट महसूस होने के समय किया जा सकता है। दावा किया गया है कि इसके इस्तेमाल से भावनाओं पर काबू पाने में मदद मिलेगी। 32 वर्षीय कार्तिकेय मित्तल ने पीटीएसडी यानी किसी त्रासदीपूर्ण घटना के बाद तनाव के कारण पैदा होने वाले मानसिक विकार (पोस्ट ट्रॉमैटिक स्ट्रेस डिसऑर्डर) से निपटने में मदद करने के लिए कक्ष तैयार किया है। स्पेस एक्स के लॉन्च किए गए नवीनतम ड्रैगन कैप्सूल से चार अंतरिक्ष यात्री 27 घंटे का सफर पूरा कर सोमवार देर रात को अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (आईएसएस) पहुंच गए। वे अगले छह महीने तक यहीं रहेंगे। स्पेस एक्स के लिए अंतरिक्ष यात्रियों को आईएसएस पहुंचाने का यह दूसरा मिशन है। लेकिन यह पहली बार है जब एलन मस्क की कंपनी ने छह महीने के लिए अंतरिक्ष यात्रियों को आईएसएस भेजा है। रिपोर्ट के मुताबिक, पूरी तरह से ऑटोमेटेड उड़ान से हॉप्किंस के साथ विक्टर ग्लोवर, शैनॉन वॉकर और जापान के सोइची नुगुची आईएसएस पहुंचे। जो बाइडेन अब प्रेसिडेंट इलेक्ट हैं। फिलहाल, वे अपनी टीम तैयार कर रहे हैं। कुछ मुद्दों पर बाइडेन और उनकी टीम की राय भी सामने आई है। लेकिन, इनमें फॉरेन पॉलिसी शामिल नहीं है। अमेरिका समेत दुनिया के ज्यादातर देशों के लोग जानना चाहते हैं कि चीन पर बाइडेन एडमिनिस्ट्रेशन का क्या रुख होगा। डोनाल्ड ट्रम्प के दौर में रिश्ते बेहद तल्ख रहे। सवाल ये है कि मामला ऐसे ही चलेगा, या फिर कड़वाहट कम होगी। कम से कम चार मुद्दे ऐसे हैं, जिन पर बाइडेन और बीजिंग के बीच तनाव कम होने की उम्मीद नहीं की जा सकती। बाकी भविष्य तय करेगा। दुनिया में कोरोना मरीजों का आंकड़ा शुक्रवार को 5.59 करोड़ के पार हो गया। 3 करोड़ 89 लाख से ज्यादा लोग ठीक हो चुके हैं। अब तक 13 लाख 42 हजार से ज्यादा लोग जान गंवा चुके हैं। ब्रिटेन की बोरिस जॉनसन सरकार के लिए कोरोना दोहरी परेशानी लेकर आया है। यहां मौतों का आंकड़ा मंगलवार को बहुत तेजी से बढ़ा। एक दिन में 598 लोगों की मौत हुई। दूसरी तरफ, कोरोना फंड के इस्तेमाल को लेकर सरकार पर सवाल खड़े हो रहे हैं। ब्रिटेन में बोरिस जॉनसन सरकार ने देश के कुछ हिस्सों में पिछले हफ्ते आंशिक लॉकडाउन लगाया था। अब तक इसके अच्छे नतीजे नहीं मिले हैं। 24 घंटे के दौरान मरने वालों का आंकड़ा पिछले दिनों की तुलना में तेजी से बढ़ा। कुल 598 लोगों की मौत हुई। इसके साथ ही करीब 22 हजार नए मामले सामने आए। ब्रिटेन में अब मरने वालों का संख्या 52 हजार 745 हो गया है। खास बात ये है कि 12 मई के बाद एक दिन में मरने वालों का आंकड़ा इतनी तेजी से बढ़ा है। ब्रिटिश एयरवेज ने अमेरिका से आने वाले यात्रियों के लिए नई सुविधा शुरू की है। एयरलाइन कंपनी ने कहा है कि वो अमेरिकी एयरपोर्ट्स पर ही यात्रियों की कोरोना टेस्टिंग करेगी ताकि अगर वे संक्रमित हैं तो उन्हें सही इलाज मुहैया कराया जा सके। कंपनी ने कहा है कि इससे दूसरे यात्रियों को भी संक्रमण के खतरे से बचाया जा सकेगा। ब्रिटेन और अमेरिका के बीच अब भी करीब दस हजार रोज एयर ट्रैवल कर रहे हैं। मई के बाद इटली में हालात फिर चिंताजनक होते जा रहे हैं। हालांकि, यूरोप के लगभग सभी देशों में संक्रमितों की संख्या बढ़ती जा रही है। लेकिन, इटली में मामला गंभीर होता जा रहा है। सोमवार को यहां 27 हजार नए मामले सामने आए थे। मंगलवार को यह आंकड़ा तेजी से बढ़ा और करीब 33 हजार मामले सामने आए। यहां एक दिन में ब्रिटेन से ज्यादा मौतें हुईं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, कुल 731 लोगों की मौत हुई। इसके एक दिन पहले यानी सोमवार को कुल 504 लोगों की मौत हुई थी। चीन की एक यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर ने दावा किया है कि चीनी सेना ने ईस्टर्न लद्दाख में भारतीय सेना के कब्जे वाली दो चोटियां खाली कराने के लिए माइक्रोवेव हथियारों का इस्तेमाल किया था। हालांकि, भारतीय सेना ने साफ किया है कि ऐसी कोई घटना नहीं हुई। यह दावा निराधार है। सेना की ओर से किए ट्वीट में मीडिया में चल रही ऐसी खबरों को गलत बताया गया है। रेनमिन यूनिवर्सिटी के स्कूल ऑफ इंटरनेशनल स्टडीज के एसोसिएट डीन जिन केनरॉन्ग ने एक ऑनलाइन सेमिनार में यह दावा किया था। इसका वीडियो सामने आया है।