मध्य प्रदेश में भाजपा के संस्थापकों में शामिल रहे वरिष्ठ नेता और शिवराज सरकार में कैबिनेट मंत्री विश्वास सारंग के पिता कैलाश सारंग का निधन हो गया है । सारंग को राजधानी भोपाल के सुभाष नगर विश्राम घाट पर राजकीय सम्मान के साथ विदाई दी गई। कैलाश सारंग का जन्म 2 जून 1934 को रायसेन जिले के डूमर गांव में हुआ था। कैलाश सांरग कुशल राजनितिज्ञ और बेबाक व्यक्तित्व के धनी थे। जनसंघ से लेकर बीेजेपी तक उनका अतुल्यनीय योगदान रहा है।मीसाबंदी रह चुके कैलाश सारंग प्रधानमंत्री मोदी पर 'नरेंद्र से नरेंद्र' शीर्षक से पुस्तक भी लिखी है। उन्होंने जनसंघ के दौर में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के साथ लंबे समय तक काम किया। वे 1990 से 1996 तक राज्यसभा सांसद रहे। इसके साथ वे कायस्थ महासभा के अध्यक्ष भी रह चुके हैं। सारंग को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सहित तमाम बड़े नेताओं ने श्रद्धांजलि अर्पित की है। ईएमएस टीवी भी कैलाश सारंग को श्रद्धांजलि अर्पित करता है ।