सबसे बड़े त्योहार दीपावली पर भी बसों को पर्याप्त यात्री नहीं मिले। कोरोना के चलते अभी भी ज्यादा से ज्यादा लोग निजी वाहनों का ही इस्तेमाल कर रहे हैं। बस ऑपरेटर और एसोसिएशन का कहना है कि फिलहाल 50 प्रतिशत बसों का संचालन ही सभी रूट पर हो रहा है। यात्रियों की संख्या काफी कम है, इसलिए रूट पर बसों का संचालन भी आधी क्षमता से ही हो रहा है। नौलखा, तीन इमली, गंगवाल सहित अन्य सभी बस स्टैंड से 900 से ज्यादा बसों का संचालन होता था। अभी 450 से ज्यादा बसें अलग-अलग रूट पर चल रही हैं। प्राइम रूट बस ऑनर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष गोविंद शर्मा का कहना है त्योहार के दौरान भी बसों में ट्रैफिक नहीं था। ऐसा पहली बार दिखा। अब देवउठनी एकादशी पर ही उम्मीद है कि पर्याप्त यात्री मिलें। भाजपा के पूर्व अध्यक्ष गोपीकृष्ण नेमा के मालगंज स्थित घर पर नकाबपोश बदमाशों ने सोमवार शाम हमला कर दिया। बाइक से आए हथियारों से लैस करीब 30 से ज्यादा बदमाशों ने यहां जमकर उत्पात मचाया। नेमा के मुताबिक बदमाश बाइक पर सवार होकर आए थे। हमलावरों ने घर के बाहर रखे गमले, कांच सहित कई सामान को तोड़ दिया। हमले के वक्त नेमा घर पर ही थे। उन्होंने कहा कि उनकी किसी से दुश्मनी नहीं है, लेकिन हमलावरों के हाथों में डंडे और हथियार थे। जानकारी लगते ही भाजपा के बड़े नेता और पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए। हाईकोर्ट के आदेश के बाद एट्रोसिटी एक्ट सहित दो मामलों में सोमवार को कम्प्यूटर बाबा की दो जमानत अर्जी पर जिला व सत्र न्यायालय में सुनवाई हुई। गांधी नगर थाने द्वारा बाबा के खिलाफ जातिसूचक शब्द कहे जाने के मामले में जो केस दर्ज किया था, उसमें 25 हजार रुपए की राशि पर जमानत मिल गई। वहीं, तलवार वाले मामले में कोर्ट ने बाबा को एक दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया है। एरोड्रम पुलिस मामले में पूछताछ करेगी। 17 नवंबर को पुनरू बाबा को कोर्ट में पेश किया जाएगा। दीपावली की रात शहर में डेढ़ करोड़ यूनिट के लगभग बिजली की खपत हुई, लेकिन कई इलाकों में सुबह से रात तक कुछ देर के लिए बिजली बंद भी हुई। दीपावली की दूसरी रात को भी खपत में ज्यादा कमी नहीं आई। लगभग एक करोड़ यूनिट की डिमांड दूसरी रात को भी रही। संभाग में दूसरा जिला धार और फिर देवास रहा, जहां दीपावली की रात को डिमांड एक करोड़ यूनिट के लगभग रही। प्रदेश में सबसे ज्यादा खपत इंदौर में ही होती है। इंदौर में सामान्य दिनों में 70 लाख यूनिट के लगभग डिमांड रहती है। पाकिस्तान, अफगानिस्तान तरफ से आ रहे पश्चिमी विक्षोभ और बंगाल की खाड़ी से मिल रही नमी की वजह से प्रदेश में कहीं बारिश तो कहीं बादल छाए हुए हैं। इसका असर तापमान में वृद्धि के रूप में हुआ है। रविवार रात को न्यूनतम तापमान 18.6 डिग्री होकर सामान्य से 5 डिग्री ज्यादा रिकॉर्ड हुआ। ठीक 7 रात पहले न्यूनतम तापमान 13 डिग्री तक चला गया था। शाम होते ही ठंडक महसूूस होने लगी थी। सोमवार को दिनभर बादल छाए रहे और गर्मी महसूस हुई। विक्षोभ और नमी की वजह से आगामी 24, 25 नवंबर को हल्की बारिश भी हो सकती है। बादल और गहरे भी हो सकते हैं। चार दिन में दूसरी बार है जब रेलवे ने मालवा एक्सप्रेस को सोमवार को अचानक निरस्त कर दिया। 18 नवंबर को भी जाने वाली ट्रेन निरस्त रहेगी। इससे पहले 13 नवंबर को रवाना होने वाली ट्रेन को भी रेलवे ने निरस्त कर दिया था। वहीं 18 व 20 नवंबर को श्रीमाता वैष्णोदेवी कटरा-जम्मू-इंदौर ट्रेन भी निरस्त रहेगी। रेलवे जनसंपर्क विभाग के अनुसार पंजाब में चल रहे किसान आंदोलन के कारण ट्रेन को निरस्त किया गया। दिल्ली निवासी अभिनव दुबे का कहना है कि 13 नवंबर को उन्हें घर जाना था। आखिरी मौके पर रेलवे ने ट्रेन को निरस्त कर दिया। इसके बाद निजामुद्दीन एक्सप्रेस में भी सीट नहीं मिली। आखिर में वे फ्लाइट से अपने घर दीपावली मनाने गए। व्यापमं (प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड) की जेल प्रहरी परीक्षा इंदौर में भी होगी। इसके लिए यहां 12 परीक्षा केंद्र बनाए जाएंगे। जेल प्रहरी परीक्षा 20 नवंबर से 2 दिसंबर तक चलेगी। जेल प्रहरी के 3700 पदों पर भर्ती के लिए यह परीक्षा ऑनलाइन होने जा रही है। परीक्षा के लिए कोरोना से जुड़ी गाइडलाइन का पूरा पालन करवाया जाएगा। इंदौर में अरिहंत कॉलेज, आईपीएस, वैष्णव पॉलीटेक्निक कॉलेज सहित तीन निजी यूनिवर्सिटी को भी केंद्र बनाया गया है। इंदौर में कुल कितने आवेदक एग्जाम देंगे, यह अभी पता नहीं चल सका है। जल्द ही नोडल ऑफिसर की नियुक्ति होगी। मालूम हो, कोरोना के चलते 22 मार्च के बाद से ही पीएससी और व्यापमं की परीक्षाओं पर रोक लगी थी। झाबुआ के एक थाना प्रभारी को फिल्म श्शोलेश् का श्गब्बरश् बनना भारी पड़ गया। पब्लिक प्लेस पर लोगों को गब्बर बनकर समझाते हुए ज्प् का वीडियो वायरल होते ही एसपी ने नोटिस पकड़ा दिया। मामला अब कार्रवाई तक पहुंच गया है। झाबुआ के कल्याणपुरा इलाके में हर साल 15 नवंबर को मथना बाबा का मेला लगता है। इसमें बड़ी संख्या में लोग पहुंचते हैं। आतिशबाजी की जाती है। इस बार कोरोना के चलते मेले के आयोजन पर रोक लगी थी। इसी को देखते हुए थाने के ज्प् केएल दांगी सुबह गश्त पर निकले। माइक पकड़कर उन्होंने लोगों को फिल्म श्शोलेश् का डायलॉग सुनाना शुरू कर दिया। ट्रेडिशनल कोर्स के कॉलेजों में प्रवेश के लिए सोमवार से ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया फिर शुरू हो गई। इसके साथ ही बुधवार से रिकॉर्ड वेरिफिकेशन भी शुरू हो जाएगा। 20 तक रजिस्ट्रेशन और 21 तक सरकारी कॉलेजों में वेरिफिकेशन चलेगा। यूजी और पीजी के लिए यह प्रक्रिया साथ-साथ चलेगी। एडमिशन की लिस्ट 18 से 23 तक जारी होगी। उच्च शिक्षा विभाग के अनुसार यह अंतिम दौर की प्रक्रिया है। इसमें बीकॉम, बीबीए, बीएससी और बीए के साथ एमकॉम, एमए और एमएससी कोर्स के प्रवेश होंगे। प्रदेश के निजी व सरकारी हाई एवं हायर सेकंडरी स्कूलों में 9वीं से 12वीं तक की नियमित कक्षाएं एक हफ्ते के भीतर शुरू हो जाएंगी। स्कूल शिक्षा विभाग ने इस बारे में एक प्रस्ताव तैयार कर लिया है। इसकी फाइल मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान तक पहुंच गई है। सीएम सचिवालय से इसे जल्द मंजूरी मिलने के आसार हैं। अभी इन स्कूलों में दो घंटे का मार्गदर्शन सत्र ही संचालित हो रहा है। कोरोना के मद्देनजर केंद्र व राज्य की स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसीजर (एसओपी) के मापदंडों पर 21 सितंबर से यह व्यवस्था शुरू की गई थी। नियमित कक्षाओं को लेकर स्कूल शिक्षा राज्य मंत्री- स्वतंत्र प्रभार इंदर सिंह परमार ने उन राज्यों से फीडबैक भी लिया है, जिन राज्यों में 9वीं से 12वीं तक के स्कूलों में नियमित कक्षाएं शुरू हो चुकी हैं। भोपाल रेलवे स्टेशन की दोनों एंट्री पर अब यात्री अपने बैगेज का सैनिटाइजेशन करवा सकेंगे। उन्हें इसके लिए दस रुपए देने होंगे, जिसमें वे अपने एक से ज्यादा बैग को सैनिटाइज करवा पाएंगे। सीनियर डीसीएम विजय प्रकाश का कहना है कि कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए यह सुविधा शुरू की गई है। भोपाल स्टेशन पर सैनिटाइजिंग मशीन की शुरुआत वहां पदस्थ चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी गीता कुशवाह से करवाई गई। पूर्व मंत्री 68 साल के आरिफ अकील और 46 साल के कमलेश्वर पटेल कोरोना संक्रमित हो गए हैं। दोनों नेताओं ने ट्वीट कर यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि जो हमारे संपर्क में आए हैं, वे जांच करा लें। अकील भोपाल उत्तर विधानसभा और पटेल सीधी जिले की सिहावल विधानसभा क्षेत्र से विधायक हैं। दोनों ही नेता कमलनाथ सरकार में मंत्री रहे। पूर्व मंत्री आरिफ अकील ने बताया है कि कल रात से मुझे कोविड के हल्के लक्षण महसूस हो रहे थे। पांच साल बाद आईपीएस अफसरों का कैडर रीव्यू होने जा रहा है। इस बार 15 फीसदी पद बढ़ाने की तैयारी है, जिसमें एडीजी के ही 16 नए पद शामिल हैं। यह स्थिति तब है, जब आईजी की 15 पोस्ट के विरुद्ध एडीजी बने हुए हैं। पुलिस मुख्यालय ने प्रस्ताव बनाकर गृह विभाग को भेज दिया है। गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा इसे अंतिम रूप देंगे और जल्द इसे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के सामने रखा जाएगा। दिसंबर में प्रस्ताव केंद्रीय गृह मंत्रालय को भेजा जाना है। इस समय पुलिस महकमे में कुल 42 एडीजी हैं। इसमें सोलह पद कैडर के और इतने ही एक्स कैडर के पद हैं। सतपुड़ा टाइगर रिजर्व के तहत होशंगाबाद जिले के चूरना में चार टाइगर भ्रमण करते दिखे हैं। अली राशिद नाम के पर्यटक ने इसका फोटो सोशल मीडिया पर अपलोड किया है। वे यहां कुछ दिन पहले सफारी में टूर पर आए थे। इसी दौरान उन्होंने वीडियो भी बनाया। होशंगाबाद डीएफओ अनिल शुक्ला ने बताया कि इनमें तीन बच्चे और एक मादा टाइगर है। करीब पांच दिन पहले टाइगर रिजर्व में ये टाइगर दिखे हैं। इनमें तीनों बच्चों की उम्र डेढ़ से दो साल और मादा टाइगर की उम्र छह साल है। उन्होंने बताया कि चूरना रेंज मुख्य सफारी स्पॉट है। यहां सबसे ज्यादा टाइगर दिखते हैं। वैसे, इस सतपुड़ा रेंज में करीब 47 टाइगर हैं। इनमें नर और मादा शामिल हैं। उपचुनाव में हार के बाद कांग्रेस का पुनर्गठन किया जाएगा। प्रदेश कांग्रेस कमेटी को भंग कर जल्द ही 2 हजार से ज्यादा नियुक्तियों को रद्द करने की तैयारी है। वर्ष 2018 के चुनाव से पहले जमीनी स्तर पर और उपचुनाव से पहले विधानसभा क्षेत्र प्रभारी, सह प्रभारी सहित करीब 3 हजार से ज्यादा पदों पर नियुक्तियां की गई थीं। उपचुनाव में हार के बाद विधायक दल की बैठक में कमलनाथ ने कहा था कि 19 जिलों के विधानसभा प्रभारी रिपोर्ट सौंपे। दीपावली के बाद बैठक में इस पर चर्चा की जाएगी।