राज्य
राजधानी भोपाल में बदमाशों के हौसले बुलंद हैं । बीती रात राजधानी के ईटखेड़ी थाना क्षेत्र के लंबाखेड़ा इलाके में भाजपा के पिछड़ा वर्ग मोर्चा के मंडल अध्यक्ष नरेंद्र गौर की कार को बदमाशों ने आग के हवाले कर दिया । आगजनी की घटना मंडल अध्यक्ष के घर में लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई । जिसमें दो बदमाश पेट्रोल डालकर कार में आग लगाते नजर आ रहे हैं । नरेंद्र गौर ने बताया कि जब उनकी गाड़ी की बैटरी ब्लास्ट हुई तब उन्हें धमाके की आवाज सुनाई दी । आवाज सुनकर उनका पूरा परिवार जागा और नीचे आकर पानी से कार की आग को बुझाया । पीड़ित नरेंद्र गौर ने ईटखेड़ी थाना पुलिस की कार्यप्रणाली पर भी सवालिया निशान उठाए हैं ।