Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
16-Nov-2020

मध्य प्रदेश के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल एमवायएच में रविवार शाम को एक दिन का बच्चा चोरी होने का मामला सामने आया है। बच्चा चोरी होने की जानकारी मिलते ही परिजनों ने जमकर हंगामा किया। परिजनों के अनुसार बच्चे को एक अज्ञात महिला लेकर गई है। संयोगितागंज पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के जरिए संदिग्ध की तलाश में जुटी है। सीसीटीवी खंगालने पर साफ दिख रहा है कि दो महिलाएं बच्चे को लेकर जा रही हैं। इसमें से एक युवती सलवार शूट में बच्चे को गोद में लिए हुए है, उसके कंधे पर एक बैग भी टंगा हुआ है। वहीं, दूसरी महिला साड़ी में नजर आ रही है। बच्चा लेकर जाते समय कुछ लोग दौड़कर सामने से आते नजर आए तो महिलाएं वहीं पर रुक गईं। उनके जाते ही तेजी से वे बच्चे को लेकर निकल गईं। इंदौर से 56 किलोमीटर दूर गौतमपुरा में धोक पड़वा (गोवर्धन पूजा) पर दो दलों के बीच होने वाला हिंगोट युद्ध पुलिस और योद्धाओं के बीच खेला गया। पुलिस प्रशासन की सख्ती के बावजूद योद्धाओं ने परंपरा निभाने छत से हिंगोट चलाए। हिंगोट छोड़ने को लेकर योद्धाओं ने पुलिस को जमकर छकाया। एक योद्धा ने तो सड़क पर आकर हिंगोट पुलिसकर्मी पर फेंक दिया। वहीं, दूसरा योद्धा परंपरा निभाने पुलिस से बचते हुए मैदान तक पहुंच गया और हिंगोट छोड़ दिया। पुलिस ने दोनों की पीटकर थाने पहुंचाया। इस लुकाछिपी के खेल में पुलिस ने पांच योद्धाओं को थाने पर बिठा लिया। सरकारी जमीन पर अतिक्रमण किए जाने के मामले में विगत 8 नवंबर से जेल में बंद कम्प्यूटर बाब की अर्जी पर रविवार को हाई कोर्ट की स्पेशल बेंच ने सुनवाई की। धारा 151 के तहत बाबा को एसडीएम कोर्ट से राहत नहीं मिल रही थी। इसके बाद पुलिस ने दो और केस उन पर दर्ज कर लिए थे। इन सबके खिलाफ बाबा ने हाई कोर्ट में याचिका दायर की थी। हाई कोर्ट ने सुनवाई के बाद आदेश दिए कि एसडीएम पांच लाख रुपए की बैंक गारंटी स्वीकार करे। बैंक गारंटी स्वीकार करने में कोई परेशानी हो तो इतनी ही राशि के निजी बांड पर बाबा को जमानत दी जाए। मध्य प्रदेश के 28 सीटों के लिए हुए उपचुनाव में कांग्रेस और भाजपा दोनों की दलों के नेताओं ने एक-दूसरे पर जमकर जुबानी तीर चलाए। इन सबके उलट रविवार को अलग नजारा देखने को मिला। विरोधी पार्टी के दो बड़े नेता एक-दूसरे के गले मिले और मिठाई भी खिलाई। ये दोनों नेता थे कांग्रेस के पूर्व मंत्री जीतू पटवारी और भाजपा के पूर्व विधायक जीतू जिराती। दोनों जीतू राऊ विधानसभा सीट से ही चुनाव जीतकर विधानसभा पहुंचे हैं। पटवारी को जिराती दोनों ने ही एक-दूसरे को चुनाव में हराया है। पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने मध्य प्रदेश उपचुनाव में कांग्रेस की हार की सबसे बड़ी वजह ईवीएम में गड़बड़ी को बताया है। उन्होंने कहा कि भाजपा ने ईवीएम में जादूगरी कर यह चुनाव जीता है। यह विकल्प हमारे पास भी आया था, लेकिन हमने इसका सहारा नहीं लिया। कांग्रेस को 9 सीट मिलने और इमरती देवी के हार को उन्होंने भाजपा का प्लान बताया। कहा, इमरती देवी गले की हड्डी बन जातीं, इसलिए भाजपा ने उन्हें हरवा दिया। कोरोना काल की पहली दीपावली पर इंदौर में जमकर जश्न मना। लोगों ने रातभर पटाखे फोड़े। इससे शहर में फैले कचरे को उठाने का जिम्मा एक बार फिर निगम के 7 हजार अधिकारी-कर्मचारियों ने अपने कंधों पर उठा लिया। स्वच्छता की मिसाल बन चुके इंदौर ने दिवाली की अगली सुबह यह करके भी दिखाया। राजबाड़ा सहित शहरभर में फैले कचरे को उठाने के लिए सफाईकर्मी सुबह 5 बजे ही मैदान में पहुंचे गए। सुबह 10 बजते-बजते पूरा शहर फिर से कचरा मुक्त हो चुका था। प्रदेशभर के सरकारी कॉलेजों के 2200 प्रोफेसरों का डेटा सोशल मीडिया पर लीक कर दिया गया। प्रोफेसरों के फर्जी प्रमोशन की सूचना भी फैलाई गई। इसमें कहा गया कि प्रदेश के 500 प्रोफेसरों को प्रमोशन देकर प्राचार्य बनाया जा रहा है। सबसे पहले सीधी भर्ती वाले प्रोफेसरों को प्राचार्य बनाया जा रहा है। स्टेट प्रोजेक्ट डायरेक्टर रूसा एवं उच्च शिक्षा विभाग के नाम का अनधिकृत उपयोग भी किए जाने की बात सामने आई है। इस मामले में प्राध्यापक संघ ने सायबर पुलिस में शिकायत की है। मामले में प्रमुख सचिव उच्च शिक्षा और आयुक्त उच्च शिक्षा को भी शिकायत भेजी गई है। कोविड-19 संक्रमण को देखते हुए एक बार फिर राज्य शासन ने कक्षा पहली से आठवीं तक की कक्षाओं के संचालन पर रोक लगाई है। सभी सरकारी व निजी स्कूल अब 30 नवंबर तक बंद रखने के आदेश जारी किए गए हैं। स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा 12 अक्टूबर के आदेश अनुसार नवीं से 12वीं के विद्यार्थियों को शिक्षकों से मार्गदर्शन लेने के लिए माता-पिता अभिभावकों की अनुमति से स्कूल आने की अनुमति रहेगी। ग्वालियर में भी संक्रमण दर बढ़ चुकी है। कोरोना के शिकार सबसे अधिक युवा बन रहे हैं,क्योंकि वह रोजगार की तलाश में घर से बाहर निकलते हैं और कोरोना के शिकार बन जाते ,पर परेशानी यह है कि यही युवा अब कोरेाना के कैरियर भी बन रहे हैं। इस बार तेजी से फैल रहा कोरोना घातक होता जा रहा है। पिछले तीन दिन में 10 लोग कोरोना से जान गंवा चुके हैं। खास बात यह है कि कोरोना से जान गंवाने वाले सर्वाधिक युवा व अधेड़ हैं। इससे साफ है कि कोरोना अब घातक हो चुका है। कोरोना में लापरवाही आपके प्राणों का संकट में डाल सकती है। मध्य प्रदेश में विधानसभा उप-चुनाव के बाद राज्य की भाजपा शासित सरकार के पक्ष में बहुमत के बाद अब नगरीय निकाय और त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव की तैयारियां भी शुरू हो चुकी हैं। इंदौर नगर निगम की अंतिम मतदाता सूची का प्रकाशन पहले ही हो चुका है, जिले की 8 नगर परिषदों की मतदाता सूची का काम अब तक नहीं हो पाया है। इनमें महू गांव, मानपुर, बेटमा, हातोद, देपालपुर, गौतमपुरा, सांवेर और राऊ शामिल हैं। माना जा रहा है कि जल्द ही इन नगर परिषदों की सूची का अंतिम प्रकाशन भी कर दिया जाएगा। इसके साथ ही इन सूचियों पर दावे-आपत्ति बुलवाए जाएंगे। दावे-आपत्तियों का निराकरण करने के बाद इन सूचियों को अंतिम सूची माना जाएगा। बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के पनपथा बफर जोन की सीमा से लगे शहडोल जिले के ब्योहारी रेंज के जमुनिहा गांव में रविवार को एक बाघ का शव मिला। पूरी तरह सड़ कर कंकाल में बदल चुका शव कई दिन पुराना है और रेत में दबा मिला है। गश्ती दल ने इसे बरामद किया है। अनुमान है कि बाघ का शिकार करने के बाद शिकारियों ने शव को जमीन में दफना दिया होगा। शव अधिक गहराई में दफन नहीं हुआ था, इसी वजह से ऊपर की मिट्टी हटने पर दिखाई दे गया। शव इतना सड़ गया था कि उसकी खाल पूरी तरह खत्म हो गई है व हड्डियां भी गलने लगी थीं।