Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
13-Nov-2020

परदेशीपुरा इलाके की बंसी प्रेस की चाल में शुक्रवार को रुई गोदाम में अचानक आग लग गई। तेजी से फैली आग ने पूरे गोदाम को पलभर में ही चपेट में ले लिया। सूचना पर फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने का प्रयास शुरू किया। काफी मशक्कत के बाद आग को बुझाया जा सका, फिलहाल आगजनी के कारणों का पता नहीं चल सका है। फायर ब्रिगेड के अनुसार आग परदेशीपुरा थाना क्षेत्र स्थित बरसों पुरानी बंद पड़ी बंसी प्रेस की चाल में मौजूद रुई के गोदाम में लगी थी। भारी मात्रा में रुई भरी होने के कारण पूरा गोदाम पलभर में ही चपेट में आ गया। करीब 10 से 12 फीट आग की लपटें उठीं। रहवासियों ने आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन वे सफल नहीं हो सके। इधर, सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और करीब 5 घंटे की मशक्कत के बाद 20 टैंकर पानी से आग पर काबू पाया। भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने शुक्रवार को धनतेरस पर अपनी किराना दुकान पर बैठकर परंपरा का निर्वहन किया। उन्होंने गल्ले पर बैठकर ग्राहकों को सामान भी दिया। उन्होंने दुकान की तारीफ करते हुए कहा कि घर का आर्थिक बोझ यही दुकान उठती है, इसलिए हम इसके ऋणी हैं। हमारी मां इसे दुकान माता कहती थीं। पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के हनुमान चालीसा पाठ करने को विजयवर्गीय ने नाटक बताते हुए कहा कि ष्हनुमान चालीसा पढ़ना और हनुमान जी की पूजा करने का नाटक करना दोनों में अंतर है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने त्योहार के ठीक एक दिन पहले प्रदेश भर के अफसरों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बात की। उन्होंने अफसरों को साफ कर दिया कि आत्मनिर्भर डच् महज दस्तावेज नहीं है, ये हमारा संकल्प है, इसे धरातल पर उतारा जाएगा। बिना एक क्षण गंवाए पूरी क्षमता से अपने आपको प्रदेश की प्रगति और विकास के लिए समर्पित कर दिया है। सीएम शिवराज ने कहा कि मैरिट के आधार पर अफसरों की नियुक्ति की जाएगी। इसका आधार परफार्मेंस होगा। उन्होंने कहा कि मैं सिर्फ काम चाहता हूं। विभागीय अफसर ध्यान रखें और दायित्व निभाएं। मुख्यमंत्री ने कहा कि चीफ सेक्रेटरी हैं, कोई कठिनाई आए तो बताएं, लेकिन हर काम वेल प्लांड करें। हर माह वीसी होगी, समीक्षा करेंगे और परफॉर्मेंस देखेंगे। मध्य प्रदेश में 28 विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव में कांग्रेस को 19 सीटों पर हार मिली है। इस करारी हार के बाद कांग्रेस मंथन कर रही है। इसी के तहत शुक्रवार को प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी से दिल्ली में मिले। यहां उन्होंने सोनिया गांधी को 19 सीटों की रिपोर्ट दी। सोनिया ने इस दौरान कमलनाथ को संगठन में बदलाव करने के दिशा-निर्देश भी दिए हैं। कमलनाथ को 19 सीटों के विधानसभा प्रभारी और जिला अध्यक्षों की रिपोर्ट सोनिया गांधी को जल्द सौंपनी होगी। रिपोर्ट में जानकारी देनी होगी कि आखिरकार 19 सीटों में हार के क्या कारण रहे हैं। दिवाली के बाद रिपोर्ट सौंपी जाएगी। अगर विधानसभा प्रभारी और जिलाध्यक्ष का फीडबैक संतोषजनक नहीं रहा, तो जिलाध्यक्ष और प्रभारी पर कार्रवाई होगी। कमलनाथ ने सख्त लहजे में सभी जिला अध्यक्ष और प्रभारियों को निर्देश दिए हैं। बताया जा रहा है कि चुनाव के दौरान अक्टूबर कमलनाथ द्वारा इमरती देवी पर की गई टिप्पणी से सोनिया गांधी नाराज बताई गई हैं। उपचुनाव में जीत से उत्साहित मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान शुक्रवार को एक्शन में नजर आए। उन्होंने प्रदेश के अफसरों के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए दिसा निर्देश दिए। वहीं मुख्यमंत्री ने सभी से काम को प्राथमिकता देने की बात कही। दीपावली के एक दिन पहली शुक्रवार को मुख्यमंत्री के साथ ही मुख्य सचिव इकबाल सिंह बैंस एवं प्रदेश के डीजीपी विवेक जौहरी थे। जबकि प्रदेश के सभी संभागायुक्त, कलेक्टर, आइजी और एसपी भी वीडियो कांफ्रेंसिंग में शामिल हुए थे। चौहान ने कहा कि अब मैदानी अफसरों की पोस्टिंग मेरिट के आधार पर की जाएगी। हर काम को प्लानिंग के साथ करना होगा। चार दो मुंह वाले सांप लेकर साधु के वेश में घूम रहे तीन लोगों को एमजी रोड पुलिस ने पकड़कर वन विभाग को सौंपा है। साधु के वेश में ये लोग भिक्षा मांगते जा रहे थे। झोले में चारों सांप एक साथ भरे थे। एमजी रोड के पुलिस जवान को झोले में हलचल दिखी, तो उन्होंने एक झोला खुलवाया। इसमें एक साथ चार सांप देखकर आरोपियों को थाने पर बैठा लिया। शंका है कि दिवाली में तंत्र क्रिया के लिए इनका उपयोग होने वाला था। आरोपियों ने प्रारंभिक पूछताछ में देवगुराडिया से सांपों को पकडना बताया है। हालांकि यह सांप देवगुराडिया तरफ नहीं पाए जाते हैं। इंदौर में कम्प्यूटर बाबा के आश्रम में हुई कार्रवाई की आंच जबलपुर तक पहुंच गई है। शुक्रवार को प्रशासन ने बरेला में अवैध रूप से निर्माणाधीन कॉलोनी दीवार और गेट पर बुलडोजर चलवाया। बिल्डर कम्प्यूटर बाबा का काफी करीबी बताया जाता है। सूत्रों के मुताबिक इस कॉलोनी में कम्प्यूटर बाबा का भी पैसा लगा है। अधिकारियों को इसकी जानकारी मिली थी, तब कार्रवाई का खाका तैयार हुआ। हालांकि अधिकृत तौर पर इसकी पुष्टि नहीं की गई है। बिल्डर नगर एवं ग्राम निवेश सहित अन्य अनुमतियां लिए बिना ही कॉलोनी विकसित कर रहा था। इसके अलावा कम्प्यूटर बाबा के भाई को भी नोटिस जारी किया गया है। नोटिस में ग्राम पंचायत की बगैर अनुमति के मकान निर्माण करने का आरोप है। मध्य प्रदेश में 28 विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव में कांग्रेस को 19 सीटों पर हार मिली है। इस करारी हार के बाद कांग्रेस मंथन कर रही है। इसी के तहत शुक्रवार को प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी से दिल्ली में मिले। यहां उन्होंने सोनिया गांधी को 19 सीटों की रिपोर्ट दी। सोनिया ने इस दौरान कमलनाथ को संगठन में बदलाव करने के दिशा-निर्देश भी दिए हैं। कमलनाथ को 19 सीटों के विधानसभा प्रभारी और जिला अध्यक्षों की रिपोर्ट सोनिया गांधी को जल्द सौंपनी होगी। रिपोर्ट में जानकारी देनी होगी कि आखिरकार 19 सीटों में हार के क्या कारण रहे हैं। दिवाली के बाद रिपोर्ट सौंपी जाएगी। अगर विधानसभा प्रभारी और जिलाध्यक्ष का फीडबैक संतोषजनक नहीं रहा, तो जिलाध्यक्ष और प्रभारी पर कार्रवाई होगी। गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने भोपाल कलेक्टर अविनाश लवानिया के दो घंटे पटाखे जलाने के आदेश को 24 घंटे बाद ही पलट दिया है। उन्होंने कहा कि पटाखा फोडने की कोई समय सीमा नहीं है, खूब पटाखे फोड़ें। दिवाली महापर्व को खूब उत्साह से मनाएं, कोई समय सीमा नहीं है। बस कोविड-19 की गाइडलाइन का पालन करें। जब उनसे पूछा गया कि भोपाल कलेक्टर ने दिवाली और आगे आने वाले त्योहारों में दो घंटे ही पटाखे फोडने का आदेश दिया है। इस पर नरोत्तम ने कहा कि एनजीटी के आदेश के संबंध में उन्होंने आदेश दिया होगा, लेकिन कोई समय सीमा नहीं है। ये हमारा त्योहार है और इसे धूमधाम से मनाएं। मध्य प्रदेश में कोरोना के चलते आठ माह से बंद स्कूल 20 नवंबर से खोलने की तैयारी है। इसके लिए स्कूल शिक्षा विभाग ने विभागीय नोटशीट मुख्यमंत्री कार्यालय को भेज दी है। इसमें कहा गया है कि 9वीं से 12वीं तक की कक्षाएं 20 से 25 नवंबर से शुरू की जा सकती हैं, जबकि 6वीं से 8वीं तक कक्षाएं 1 दिसंबर से शुरू करने पर शिक्षा विभाग सहमत है। इसके साथ ही स्कूलों के लिए कुछ गाइडलाइन भी तैयार की गई है। स्कूल पूरी क्षमता के साथ संचालित नहीं होंगे। हर कक्षा के लिए बच्चों की संख्या निर्धारित की जाएगी। भोपाल उच्च शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित ऑनलाइन व कॉलेज लेवल काउंसलिंग (सीएलसी) के जरिए एडमिशन प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। सरकारी और प्राइवेट कॉलेजों में संचालित स्नातक (यूजी) और स्नातकोत्तर (पीजी) स्तरीय कोर्स में कुल 5 लाख 49 हजार 461 छात्र-छात्राओं एडमिशन लिया है। इस बार वर्ष 2019 के मुकाबले 13 हजार 202 एडमिशन अधिक हैं। पिछले सत्र दोनों स्तर के कोर्स में 5 लाख 36 हजार 259 एडमिशन हुए थे। हालांकि स्नातक में पिछले वर्ष की तुलना में छात्र संख्या में 5914 कमी आई है। जबकि एडमिशन प्रक्रिया 5 अगस्त से शुरु हुई और 10 नवंबर तक चली। त्योहारी सीजन में राजधानी में प्रॉपर्टी की खरीद-फरोख्त भी जमकर हो रही है। दिवाली के पहले 10 दिन में ही 24.69 करोड़ रुपए की रजिस्ट्री हो गई हैं। इन 10 दिनों में 3512 रजिस्ट्री हुईं, यानी रोजाना 300 से ज्यादा प्रॉपर्टी की खरीद-फरोख्त की गई। खास बात यह है कि अक्टूबर-नवंबर में ही 100 करोड़ रुपए से ज्यादा की रजिस्ट्री होने का अनुमान हैं। इन महीनों में चालू वित्तीय वर्ष में सर्वाधिक रजिस्ट्री हुई हैं। खास बात यह है कि नगरीय निकाय कर में दो प्रतिशत की छूट मिलने की वजह से भी रजिस्ट्रियां बढ़ी हैं। अब भोपाल स्टेशन पर यात्री एक से ज्यादा लगेज बैग को मात्र 10 रुपए में सैनिटाइज करवा सकेंगे। सीनियर डीसीएम विजय प्रकाश का कहना है कि सोमवार तक यह सुविधा शुरू कर दी जाएगी। भोपाल स्टेशन पर तीन मशीनें लगाई जा रही हैं। प्लेटफॉर्म-1 के एंट्री गेट, वीआईपी गेट और प्लेटफॉर्म-6 की एंट्री पर इन मशीनों को इंस्टॉल किया जा रहा है। इन मशीनों को पीपीपी के आधार पर संचालित करवाया जाएगा। संबंधित फर्म के कर्मचारी यात्रियों के कहने पर उनके बैग को मात्र 30 सेकंड में सैनिटाइज कर देंगे। इस सुविधा को पूरी तरह से स्वैच्छिक रखा गया है।