Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
अंतर्राष्ट्रीय
12-Nov-2020

पाकिस्तान की आतंकवाद रोधी एक अदालत ने आतंकी वित्त पोषण के दो मामलों में हाफिज सईद नीत जमात-उद-दावा के प्रवक्ता को 32 साल कैद की सजा सुनाई है। गौरतलब है कि हाफिज सईद 2011 में मुंबई में कई जगहों पर हुए आतंकवादी हमलों का सरगना है। अदालत ने आतंकी वित्त पोषण के मामले में ही सईद के रिश्तेदार सहित जमात-उद-दावा के दो अन्य नेताओं को भी दोषी करार दिया। इसके एक अधिकारी ने कहा कि आतंकवाद रोधी अदालत के न्यायाधीश एजाज अहमद बुत्तार ने दो प्राथमिकियों से जुड़े मामले में जमात-उद-दावा के प्रवक्ता याह्या मुजाहिद को 32 साल कैद की सजा सुनाई है। जर्मनी में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जर्मनी में एक स्कूल के 11 साल के मुस्लिम छात्र ने अपने शिक्षक का सिर काटने की धमकी दी है। गौरतलब है कि फ्रांस में एक शिक्षक द्वारा नागरिक शास्त्र की कक्षा में अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता का पाठ पढ़ाते हुए पैगंबर के विवादास्पद कार्टून दिखाने पर एक छात्र ने उनकी नृशंस तरीके से हत्या कर दी थी। ये छात्र मुस्लिम समुदाय से है और इसने फ्रांसीसी शिक्षक सैम्युएल पैटी की हत्या पर एक मिनट का मौन रखने के बाद कहा था कि आपको पैगंबर का अपमान करने वाले को मारने की अनुमति है, यह ठीक है। अमेरिकी राष्ट्रपति चुने गए जो बाइडन ने 20 जनवरी को प्रस्तावित पदग्रहण से पहले बनाई गई एजेंसी रिव्यू टीमों में 20 से अधिक भारतीयों को जगह दी है। इनमें से तीन को अपनी टीम का नेतृत्व मिला है। इन टीमों का काम अमेरिका की 115 से अधिक एजेंसियों के कामकाज का मूल्यांकन करना है। इसी के आधार पर बाइडन के नए प्रशासन को हस्तांतरित किया जाएगा। पदग्रहण का काम देख रहे सदस्यों का दावा है कि इन टीमों के सदस्यों में इस बार जितनी विविधता है उतनी कभी नहीं रही। इन सदस्यों में करीब आधी महिलाएं हैं, तो वहीं अश्वेत, निशक्तजन और एलजीबीटीक्यू भी शामिल हैं। भारतीय-अमेरिकी केश पटेल को अमेरिका का नया चीफ ऑफ स्टाफ बनाया गया है। 39 साल के केश के नाम की सिफारिश पेंटागन से अमेरिका के कार्यवाहक रक्षा सचिव क्रिस मिलर ने की। पटेल जेन स्टीवर्ट की जगह लेंगे, जिन्होंने हाल ही में इस्तीफा दिया। इससे पहले ट्रंप ने रक्षा सचिव मार्क एस्पर को निकाल दिया था, जिसके बाद यहां के राष्ट्रीय आतंकरोधी केंद्र निदेशक क्रिस को सोमवार को रक्षा सचिव बनाया गया। दूसरी ओर केश पटेल इसके पहले सुरक्षा परिषद के स्टाफ में थे। उनका असली नाम कश्यप प्रमोद पटेल है, और उनके पूर्वज गुजरात से ताल्लुक रखते थे। पाकिस्तान की नेशनल असेंबली के सदस्यों में से 12 अरबपति हैं जिनमें पीपीपी के अध्यक्ष बिलावल भुट्टो भी शामिल हैं। मीडिया में बुधवार को प्रकाशित खबर में यह जानकारी सामने आई। खबर के अनुसार अरबपति सांसदों के अलावा ज्यादातर सदस्य बेहद अमीर हैं जिन्होंने शेयर बाजार में निवेश करने के साथ ही देश और विदेश में ढेर सारी संपत्ति अर्जित की है। अमीर सांसदों में मुख्यधारा की सभी पार्टियों के वरिष्ठ नेता शामिल हैं। पाकिस्तान के निर्वाचन आयोग द्वारा जारी 2019 में सांसदों की संपत्ति के ब्यौरे का हवाला देते हुए खबर में कहा गया कि पाकिस्तान की 342 सीटों वाली नेशनल असेंबली में जमींदार और पूंजीपतियों की भरमार है। रूस ने अपनी स्पुतनिक-फाइव वैक्सीन के लोगों को कोरोना वायरस (कोविड-19) संक्रमण से बचाने में 92 फीसदी प्रभावी होने का दावा किया। यह दावा रूस की स्वायत्त धन निधि ने बुधवार को वैक्सीन के अंतरिम परीक्षण परिणाम सामने आने के बाद किया। इसी के साथ मॉस्को इस वैक्सीन को पहले बाजार में लाने की होड़ में पश्चिमी दवा निर्माताओं के साथ शामिल हो गया है। फाइजर इंक और बायोएनटेक कंपनी की तरफ से सोमवार को यह दावा किया गया था कि उनकी वैक्सीन 90 फीसदी से अधिक प्रभावी है। इसके तत्काल बाद मानवीय परीक्षण की आखिरी चरण से रूसी वैक्सीन के परिणाम जारी कर दिए गए। दुनिया में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 5.24 करोड़ के पार हो गया। 3 करो? 66 लाख से ज्यादा लोग ठीक हो चुके हैं। अब तक 12 लाख 88 हजार से ज्यादा लोग जान गंवा चुके हैं। अमेरिका में संक्रमण बेहद तेजी से बढ़ रहा है। बुधवार को यहां नया वर्ल्ड रिकॉर्ड बना। एक दिन में एक लाख 36 हजार मामले सामने आए। चीन में कुछ दिनों की राहत के बाद गुरुवार को फिर 15 नए मामले सामने आए। अमेरिका में एक दिन में एक लाख 36 हजार नए मामले सामने आए। कुल मरीजों की संख्या कुछ दिन पहले ही एक करोड़ पार कर चुकी है। इटली दुनिया का 10वां देश बन गया है जहां 10 लाख से ज्यादा लोग संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं। यहां अब तक 42 हजार 953 लोगों की मौत हो चुकी हैं। यहां सरकार की सबसे बड़ी दिक्कत यह है कि अस्पताल लगातार फुल हो रहे हैं और यही हालात रहे तो नए मरीजों को जल्द ही पड़ोसी देशों के अस्पतालों में शिफ्ट करना पड़ेगा। इस बारे में यूरोपीय देश पिछले महीने समझौता कर चुके हैं। यूरोपीय देशों में इटली पहला ऐसा देश है, जहां संक्रमण सबसे पहले पहुंचा। चीन में कुछ दिन की राहत के बाद एक बार फिर नए मामले सामने आने लगे हैं। बुधवार को यहां 15 नए मामले सामने आए। इसके एक दिन पहले यानी मंगलवार को 17 केस सामने आए थे। सरकार की तरफ से जारी बयान में कहा गया है कि कुछ इलाकों की पहचान कर ली गई है, जहां से संक्रमण के मामले ज्यादा सामने आ रहे हैं। यहां प्रतिबंध लगाए जा सकते हैं। हालांकि, इसके पहले टेस्टिंग बढ़ाई जा रही है। चीन में अब तक 86 हजार 299 केस सामने आ चुके हैं।