1 पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने एक बार फिर उप चुनाव में धन-बल का उपयोग होने का आरोप लगाया है। कमलनाथ ने चुनाव आयोग की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाते हुए कहा है कि भाजपा ने पुलिस और प्रशासन की मदद से बूथ कैप्चरिंग की। मतदान के दौरान कई जगह गोली चलने की घटनाएं हुईं, लेकिन आयोग द्वारा संज्ञान न लेना दुखद है। जबकि ऐसी घटनाओं की शिकायतें सबूत के साथ दी गईं हैं। उन्होंने चेतावनी भरे लहजे में कहा है कि चुनाव में जिन अधिकारियों का भाजपा को सरंक्षण मिला, वे समझ लें कि राजनीतिक संरक्षण् स्थाई नहीं होता है। पूर्व मुख्यमंत्री ने जारी बयान में कहा है कि मतदान के दौरान हुईं हिंसक घटानाओं के वीडियों व अन्य प्रमाण से साफ है कि बूथ कैंप्चरिंग कराई गई। 2 मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ पर पलटवार करते हुए बड़ा आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश की राजनीति में गंदगी लेकर आए हैं तो वो कमलनाथ लेकर आए हैं। वो करें तो मैनेजमेंट और हमारे पास मन से आ जाएं तो खरीद-फरोख्त। कमलनाथ जी, ये गंदा खेल आपने शुरू किया है। उन्होंने भ्रष्टाचार का लोकव्यापीकरण कर दिया। शिवराज ने कहा कि कांग्रेस और आदरणीय कमलनाथ जी बौखला रहे हैं, आरोप लगा रहे हैं। उन्होंने पहले से ही भूमिका बनानी शुरू कर दी है। कांग्रेस, कमलनाथ जी, दिग्विजय सिंह भाजपा पर आरोप लगाते हैं कि हम तोडफोड़ करते हैं। 3 शिवराज ने आरोप लगाते हुए कहा कि कमलनाथ जी आज भी भाजपा के विधायकों को फोन कर रहे हैं। संपर्क करने का असफल प्रयास कर रहे हैं, अगर जोड़-तोड़ और खरीद-फरोख्त की राजनीति की है तो कमलनाथ ने की है। मध्य प्रदेश की राजनीति में गंदगी लेकर आए हैं तो वो कमलनाथ लेकर आए हैं। वो करें तो मैनेजमेंट और हमारे पास मन से आ जाए तो खरीद-फरोख्त। कमलनाथ जी, ये गंदा खेल आपने शुरू किया है। भ्रष्टाचार का लोकव्यापीकरण कर दिया। राजनीतिक भ्रष्टाचार की शुरुआत प्रदेश में कमलनाथ ने की है। भाजपा के विधायकों को कितने भी फोन लगा लें, एक भी विधायक टस से मस नहीं होने वाला है। हमारे कार्यकर्ता सिद्धांत और विचारों के लिए काम करता है। 4 भोपाल मध्य से कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद की अग्रिम जमानत याचिका स्पेशल कोर्ट ने खारिज कर दी है। मसूद पर इकबाल मैदान में हजारों की भीड़ इकऋा करने और धार्मिक भावनाएं भड़काने का आरोप है। तलैया थाने में उन पर धार्मिक भावनाएं भड़काने की गैर जमानती धाराओं में केस दर्ज है। शनिवार को इस मामले की सुनवाई सांसद-विधायकों की स्पेशल कोर्ट में जज प्रमेंद्र कुमार सिंह की कोर्ट में सुनवाई हुई। जज ने अपराध की गंभीरता को देखते हुए विधायक मसूद की जमानत अर्जी खारिज कर दी है। विधायक मसूद की ओर से वरिष्ठ वकील अजय गुप्ता ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सुनवाई में भाग लिया। 5 कान्हा राष्ट्रीय उद्यान क्षेत्र से लगे मालखेड़ी के जंगल में शुक्रवार की रात करीब साढ़े 11 बजे हुई बालाघाट पुलिस और खटिया मोचा दलम-दो के नक्सलियों के बीच मुठभेड़ में एक महिला नक्सली का शव पुलिस ने बरामद किया है। पुलिस अधीक्षक अभिषेक तिवारी ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि छह नवंबर की रात पुलिस को जानकारी मिली थी कि बैहर क्षेत्र में नक्सली गांव के आसपास किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने पहुंचे है। जिसके बाद बालाघाट पुलिस और नक्सलियों के बीच कई राउंड फायरिंग हुई। 6 कांग्रेस नेता गज्जू उर्फ गजेंद्र सोनकर के घर शुक्रवार आधी रात जुआ फड़ पर पुलिस ने दबिश दी, तो वहां दांव पर लगी रकम को देख आंखें फटी रह गईं। दांव पर लगी रकम 50 लाख से अधिक बतायी जा रही है। 200 पुलिस जवानों ने घेराबंदी कर दबिश दी। मौके 60 जुआरियों को दबोचा गया। वहीं 30 से 40 जुआरी छत से कूद कर भाग निकले। कांग्रेस नेता ने घर के चारों तरफ सीसीटीवी कैमरे लगवा रखे थे। जुआरियों को थाने ले जाने के लिए बस बुलानी पड़ी। घर की सर्चिंग में तीन राइफलों सहित अन्य असलहे भी मिले हैं। 7 भोपाल से करीब 40 किलोमीटर दूर देशी शराब पकडने गए पुलिस और आबकारी पर शराब माफियाओं ने लाठी-डंडों से लैस होकर हमला कर दिया। इतना ही नहीं गाडियों में भी तोडफोड़ कर दी। हमले से घबराया अमला गाडियों को छोड़कर मौके से भाग गया। बाद में भारी संख्या में पुलिस प्रशासन के अफसर पहुंचे और शराब भट्टियों से भारी मात्रा में अवैध शराब जब्त की। पुलिस और आबकारी अमले ने पहले पूरे मामले का दबाने की कोशिश थी, लेकिन सोशल मीडिया पर वॉयरल हुए वीडियो से पूरे मामले का खुलासा हो गया। 8 नेपानगर वन परिक्षेत्र के घाघरला जंगल में हजारों पेड़ों की कटाई कर अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए शनिवार सुबह जंगल में गए प्रशासनिक अमले पर अतिक्रमणकारियों ने पथरों और तीर गोफन से हमला कर दिया। वन विभाग के दो रेंजर सहित 15 जवान घायल हो गए। घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल रवाना किय गया। घाघरला जंगल में वनभूमि पर पेड़ों की कटाई और अतिक्रमण बढने के बाद अतिक्रमणकारियों को जंगल से हटाने के लिए प्रशासनिक अधिकारियों के साथ संयुक्त टीम बनाई गई। 9 पंचायत मंत्री महेंद्र सिंह सिसौदिया के विधानसभा क्षेत्र में आदिवासी को मात्र पांच हजार रुपए के लिए जिंदा जला दिया गया। जिले के बमौरी क्षेत्र के उकावद खुर्द गांव के रहने वाले आदिवासी विजय सहरिया ने गांव के ही राधेश्याम से तीन साल पहले पांच हजार रुपए उधार लिए थे। इसके बदले तब से लगातार खेत में जबर्दस्ती उससे काम कराया जा रहा था। शुक्रवार रात पैसों को लेकर हुए विवाद के बाद बीच गांव में मंदिर के सामने केरोसिन डालकर उसे जिंदा जला दिया। जली हुई हालत में उसे जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां देर रात दम तोड़ दिया। घटना को लेकर बंधुआ मुक्ति मोर्चा के जिला संयोजक ने विरोध दर्ज कराया। 10 सूबे की सरकार को समर्थन देने वाले निर्दलीय विधायकों की स्थिति कुछ इस तरह की होगी कि जिसमें कहा जाता है कि एक तरफ कुंआ और दूसरी तरफ खाई है। यहां यह बात ध्यान देने वाली है कि बालाघाट के वारासिवनी से निर्दलीय विधायक प्रदीप जायसवाल ने क्षेत्र के विकास को प्राथमिकता देते हुये पूर्व में भाजपा की शिवराज सरकार को समर्थन दिया था। परंतु इसके बाद धीरे-धीरे हालात में बदलाव आया और अब ऐसी हालत हो गई है कि सरकार को समर्थन देने वाले विधायक श्री जायसवाल को उनके अपने क्षेत्र वारासिवनी तक सीमित कर दिया गया है, वहीं अभी तक उन्हें न ही भारतीय जनता पार्टी और न सरकार से जुड़े कार्यक्रम अथवा मंत्रियों के कार्यक्रम में बुलाया जा रहा है, जिसके बाद कहा जा सकता है कि ऐसे विधायक जिन्होंने भाजपा सरकार को समर्थन दिया था उनकी जमकर उपेक्षा की जा रही है जिसके बाद समर्थन देने वाले विधायक अब घुटन महसूस करने लगे हैं। 11 प्रदेश में विधानसभा उपचुनाव के लिए मतदान हो चुका है। नतीजों से पहले प्रदेश में राजनीतिक खींचतान शुरू हो गई है। ऐसे में प्रदेश में एक बार फिर मार्च जैसा राजनीतिक संकट गहरा सकता है। हालांकि दोनों दलों ने अपने-अपने विधायकों से संपर्क साधना शुरू कर दिया है और निगरानी की जा रही है। दीपावली से पहले कांग्रेस एवं भाजपा अपने-अपने विधायकों को भोपाल बुला सकते हैं। कांग्रेस ने सभी विधायकों को 11 नवंबर को भोपाल बुलाया है। जबकि भाजपा भी विधायकों को भोपाल बुलाने का कार्यक्रम बना रही है। कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष एवं नेता प्रतिपक्ष कमलनाथ ने 11 नवंबर को शाम 6 बजे विधायक दल की बैठक बुलाई गई है। इससे एक दिन पहले 28 सीटों पर उपचुनाव के नतीजे आएंगे। इसके तत्काल बाद कांग्रेस द्वारा बैठक बुलाए जाने के पीछे के राजनीतिक मायने निकाले जा रहे हैं। 12 सांवेर विधानसभा सीट पर भाजपा और कांग्रेस प्रत्याशियों की जीत के कयास के चलते कांग्रेस प्रत्याशी प्रेमचंद गुड्डू के पुत्र अजीत बौरासी ने प्राइवेट एजेंसी से एक सर्वे कराया है। यह सर्वे मतदान समाप्त होने के बाद 48 घंटे तक चला, जिसमें दावा किया जा रहा है कि सांवेर के सभी 380 बूथों पर कांग्रेस जीत रही है। कांग्रेस क्यों जीत रही है, इसके आंकड़े भी दिए गए हैं। अजीत ने चुनाव के पहले भी एक सर्वे करवाया था कि सांवेर में क्या माहौल है और उसी को आधार बनाकर चुनाव लड़ा गया। 3 नवम्बर को मतदान समाप्त होने के बाद भी इसी एजेंसी से सभी 380 बूथों के मतदाताओं के बीच सर्वे करवाया गया और इन पर हुए मतदान के आंकड़े का आंकलन भी किया गया। सभी बूथों पर कांग्रेस प्रत्याशी प्रेमचंद गुड््डू के समर्थन में वोट डलने का दावा किया जा रहा है। 13 मध्यप्रदेश में बिजली की दर बढने की कवायद इस महीने के आखिर में अमलीजामा पहनेगी। बताया जा रहा है कि 5त्न प्रति यूनिट तक की दर में वृद्धि की जा सकती है। इसके साथ ही घरेलू और औद्योगिक मीटर शुल्क हटाने के आदेश भी आ सकते हैं। कुल मिलाकर बिजली महंगी करने के साथ मीटर शुल्क हटाने की कवायद का मिला-जुला असर उपभोक्ता की जेब पर रहेगा। कोरोना काल के कारण अप्रैल में विद्युत दर बढ़ाई जाना थी, लेकिन इस पर इंप्लीमेंट नहीं हुआ। बताया जा रहा है कि अब दीपावली बाद बिजली महंगी कर दी जाएगी। इस पर तकरीबन 5 फीसदी बढ़ोतरी करने की जानकारी है। इसके साथ ही अगले 4 माह बाद फिर से नए वित्तीय वर्ष का लेखा-जोखा आना है, यानी 4 माह में दो बार बिजली की दरें बढ़ेंगी। अब यह तय है कि बिजली महंगी होगी। 14 मध्य प्रदेश हाई कोर्ट के पूर्व निर्देश के पालन में राज्य शासन की ओर से जानकारी दी गई कि वर्तमान व पूर्व सांसदों व विधायकों के खिलाफ लंबित आपराधिक प्रकरणों में से अधिकांश चेक बाउंस के हैं। इन मामलों की सुनवाई के लिए भोपाल में विशेष अदालत गठित की गई है। विचारण में तेजी लाने के लिए लोक व विशेष लोक अभियोजक भी नियुक्त किए गए हैं। हाइकोर्ट के रजिस्ट्रार जनरल की ओर से भी अपना जवाब पेश किया गया। कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश संजय यादव की अध्यक्षता वाली युगलपीठ ने सभी पक्षों को सुनने के बाद अपना आदेश सुरक्षित कर लिया। सुप्रीम कोर्ट ने 16 सितम्बर 2020 को सभी हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीशों से कहा था कि वे उनके यहां लंबित ऐसे आपराधिक मामलों को तत्काल सुनवाई के लिए उचित पीठ के समक्ष लगाएं। 15 प्रदेश में हो रही सड़क दुर्घटनाओं पर ब्रेक लगाने के लिए परिवहन विभाग भी उन चालकों पर जुर्माने की कार्रवाई करेगा, जो बिना हेलमेट के मोटर साइकिल व बिना सीट बेल्ट लगाए कार चलाते मिलेंगे। परिवहन आयुक्त ने चौक पोस्ट पर तैनात स्टाफ व उडन दस्ते को कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। साथ ही शहरी क्षेत्र में यातायात पुलिस के साथ मिलकर अभियान चलाया जाएगा। प्रदेश में हो रही सड़क दुर्घटनाओं में देखने में आया है कि बिना हेलमेट के मोटर साइकिल चलाने वालों की मौत ज्यादा हुई है। बिना सीट बेल्ट के कार चलाने वाले भी दुर्घटना का शिकार हुए हैं। मोटर साइकिल के चालक की आदत में हेलमेट पहनना शामिल हो सके और बिना सीट बेल्ट के कोई कार न चलाए, यह बात समझाने के लिए परिवहन विभाग का अमला सड़कों पर इसी हफ्ते 3 दिन का अभियान चलाएगा।