राज्य
चुनावी नतीजे आने के पहले शनिवार को राजधानी भोपाल के प्रदेश भाजपा कार्यालय में बीजेपी की बड़ी बैठक संपन्न हुई । इस बैठक में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा , मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सहित भाजपा के कई नेता और चुनाव क्षेत्र के समन्वयक प्रभारी मौजूद रहे । बैठक की जानकारी देते हुए प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने बताया कि 28 विधानसभा सीट पर प्रभारी औऱ समन्वयक के काम की समीक्षा की जा रही है. हमने क्या नया किया, क्या बढ़िया काम किया, क्या बेहतर काम किया उसकी समीक्षा की जा रही है.. और समीक्षा से निकल कर आ रहा है कि हम 28 सीट जीत रहे है ।