1 प्रदेश की 28 सीटों पर हुए उपचुनाव की मतगणना 10 नवंबर को होगी, लेकिन बीजेपी ने परिणाम आने से पहले ही बहुमत जुटाने के लिए प्लान बी पर काम शुरू कर दिया है। भाजपा चुनाव प्रबंध समिति के संयोजक एवं मंत्री भूपेंद्र सिंह से आज बीएसपी विधायक संजीव कुशवाहा, निर्दलीय विधायक सुरेंद्र सिंह शेरा और नारायण त्रिपाठी ने मुलाकात की। तीनों नेताओं ने भूपेंद्र सिंह से अलग-अलग बंद कमरे में चर्चा की। 2 मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि प्रदेश में कोरोना की स्थिति में निरंतर सुधार हो रहा है। प्रदेश की कोरोना रिकवरी रेट बढ़कर 94 प्रतिशत हो गई है, वहीं एक्टिव प्रकरणों की संख्या निरंतर घट रही है। प्रदेश में एक्टिव मरीजों की संख्या 7756 रह गई है। मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि जनवरी 2021 में कोरोना की वैक्सीन के मद्देनजर प्रदेश में कोल्ड चेन आदि की सभी तैयारियां कर ली जाएं। सबसे पहले स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं को वेक्सीन लगाई जाएगी। मुख्यमंत्री मंत्रालय में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रदेश में कोरोना की स्थिति एवं व्यवस्थाओं की समीक्षा कर रहे थे। 3 चुनाव की मतगणना के पहले पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने भाजपा पर बड़ा आरोप लगाया है । उन्होंने भाजपा पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि उप चुनावों में जनता द्वारा सच्चाई का साथ देने के कारण अपनी हार को सुनिश्चित देखते हुए भारतीय जनता पार्टी ने येन-केन प्रकारेण सरकार में बने रहने के लिए सौदेबाजी और बोलियां लगाने की राजनीति फिर शुरू कर दी है। नाथ ने कहा कि उनके पास कांग्रेस के विधायकों और निर्दलीय विधायकों की तरफ से निरंतर यह सूचना प्राप्त हो रही है कि भाजपा के लोग उनसे संपर्क करके तरह-तरह के प्रलोभन दे रहे हैं। कमलनाथ ने कहा कि भाजपा यह समझ ले कि इस प्रदेश की जनता ने सौदेबाजी और बोलियों से बनी सरकार को अस्वीकार कर दिया है। 10 नवम्बर को उपचुनाव के परिणाम इस बात को सिद्ध करेंगे कि प्रदेश की जनता ने सौदेबाजी की सरकार को नकार दिया है। 4 10 नवंबर को उपचुनाव के नतीजे आएंगे । लेकिन नतीजे आने के पहले कांग्रेस ने अपनी पराजय स्वीकार कर ली है । इसलिए कांग्रेस ने अभी से ईवीएम पर दोष मढ़ना शुरू कर दिया है । यह बयान नगरीय प्रशासन मंत्री भूपेंद्र सिंह ने दिया है । 5 भोपाल में इनकम टैक्स टीम ने दो विज्ञापन एजेंसियों के 12 ज्यादा ठिकानों पर छापे मारे। पहले भोपाल के टीटी नगर थाना क्षेत्र मालवीय नगर में व्यापक इंटरप्राइजेज पर आय से अधिक संपत्ति मामले में रेड की। आईटी ने कंपनी के मालिक मुकेश श्रीवास्तव के रायपुर समेत अन्य ठिकानों पर भी कार्रवाई की है। इसका पॉलिटिकल कनेक्शन भी बताया जा रहा है। चार दिन पहले भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने सवाल उठाया था कि कांग्रेस सरकार ने 20 मार्च को किसे माध्यम के जरिए 4 करोड़ का विज्ञापन दिया गया। 6 पूर्व मंत्री पीसी शर्मा ने पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ को कोरोना काल में प्रदेश के लिए वैक्सीन बताया है । उन्होंने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा प्रदेश की जनता को मुफ्त में कोरोना की वैक्सीन दिए जाने के सवाल पर जवाब देते हुए कहा कि अभी वैक्सीन नहीं आई है । भाजपा ने चुनाव के दरमियान यह घोषणा की थी लेकिन प्रदेश के लिए अभी एक ही वैक्सीन है और वह है कमलनाथ ।।। 7 मध्यप्रदेश के प्रोटेम स्पीकर रामेश्वर शर्मा को उड़ीसा के जावेद अख्तर नाम के युवक ने जान से मारने की धमकी दी थी। आरोपी को भोपाल क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार कर लिया है। टीम उसे उड़ीसा के संबलपुर से पकड़कर शुक्रवार दोपहर भोपाल ले आई। आरोपी ने सोशल मीडिया पर शर्मा का वीडियो देखने के बाद धमकी दी थी। 8 दीपावली से पहले मध्यप्रेश सरकार ने किसानों को बड़ी सौगात दी है. मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना के तहत 75 लाख 51 हजार 424 किसानों को चिन्हिंत किया गया है, जिन्हें जल्द ही इस योजना के तहत लाभान्वित किया जाएगा. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने दावा किया है कि इस योजना से छोटे किसानों को बड़ी राहत मिलेगी.गुरुवार को शिवराज ने मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना की समीक्षा की थी. इस दौरान उन्होंने 12 लाख 45 हजार 278 पात्र किसानों को प्रथम किश्त की राशि का भुगतान किया, जबकि शेष राशि किसानों के खातों में डाले जाने का भरोसा दिया है 9 माता मंदिर से टीनशेड तक मौजूदा 30 मीटर चौड़ी सड़क को 45 मीटर करने का काम नवंबर माह के अंत तक पूरा हो जाएगा यानी सड़क का यह हिस्सा अब फोरलेन से बढ़ कर सिक्स लेन हो जाएगा। माता मंदिर से गैमन इंडिया तक 800 मीटर की यह सिक्स लेन रोड स्मार्ट सिटी कंपनी के एरिया बेस्ड डेवलपमेंट प्रोजेक्ट के तहत बन रही है।स्मार्ट सिटी कंपनी ने दो साल पहले एबीडी एरिया में 175 करोड़ रुपए से 18 किमी सड़कों के निर्माण का काम शुरू किया था। 10 भोपाल से 35 किमी दूर महू-मंडलेश्वर मार्ग पर जाम दरवाजा के आगे गुरुवार को हुए हादसे में एक महिला की मौत हो गई। पति की फोटो खींचते समय महिला का पैर फिसला और वह 500 फीट गहरी खाई में गिर गई, जिससे उसकी मौत हो गई। महिला के शव को पुलिस व ग्रामीणों की मदद से करीब चार घंटे की मशक्कत के बाद निकाला गया। शव को बांस और रस्सी के सहारे बांधकर ऊपर लाया गया। शव निकालने में देरी होने से महिला का पीएम मंडलेश्वर में शुक्रवार को किया गया। 11 बुधवार सुबह से लेकर शुक्रवार को दोपहर तक बोरवेल में फंसे बालक को अब तक नहीं निकाला जा सका है। 48 घंटे बाद से प्रहलाद नामक 5 साल के बच्चे को बचाने के प्रयास किए जा रहे हैं। गुरुवार सुबह के बाद से बच्चे की तरफ से कोई हरकत नहीं हो रही है, इसलिए सभी लोग चिंतित है। बच्चा 200 फीट गहरे बोरवेल में गिर गया था, जो 65 फीट पर उलटा लटका हुआ है। 12 भाजपा सांसद अनिल फिरोजिया ने गृहमंत्री अमित शाह को चिट्ठी लिखी है। जिसमें उन्होंने लव जिहाद के खिलाफ राष्ट्रीय कानून बनाने की मांग की है। अपने पत्र में फिरोजिया ने लिखा कि लव जिहाद के माध्यम से हिंदू लडकियों का जबरन धर्मांतरण कराया जा रहा है। ऐसी घटनाएं मध्यप्रदेश सहित उत्तरप्रदेश, राजस्थान, हरियाणा के अलावा कई राज्यों में सामने आ रही है। जिसमें हिंदू लड़की से साजिश के तहत छल कपट करके शादी की जाती है और फिर उसे इस्लाम कबूल करने के लिए प्रताड़ित किया जाता है। 13 प्रदेश में महामारी कोरोना वायरस का संकट जहां अब थमता जा रहा है वहीं दूसरी तरफ उपचुनाव के मतदान की प्रक्रिया के बाद मतगणना को लेकर तैयारी शुरू हो गई है जिसके लिए अब कोरोना को देखते हुए व्यवस्था में बदलाव किया गया है। इस बार भी 14 टेबलों पर मतगणना होगी और एक टेबल पर एक बार में एक मतदान केंद्र की गणना होगी। 14 सरकार के बैन के बाद मध्य प्रदेश में चीनी और देवी-देवताओं के चित्र लगे पटाखों की बिक्री के खिलाफ मुहिम छेड़ दी गयी है. इंदौर में चीनी पटाखों को लेकर जिले में धारा 144 लागू रहेगी. देवास में प्रशासन की टीम ने दुकानों पर छापा मारकर ऐसे पटाखे जब्त किए 15 भोपाल स्मार्ट सिटी डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन लिमिटेड और यातायात पुलिस शहर के ट्रैफिक को सुधारने अभियान शुरू करेगा। इस अभियान के अंतर्गत नागरिकों में ट्रैफिक को लेकर जागरूकता लाई जाएगी और उन्हें बताया जाएगा कि सड़क पर चलने का प्रथम अधिकार पैदल यात्रियों का है। अभियान के अंतर्गत भोपाल देश का पहला शहर होगा। जहां यात्री बसों की रेटिंग कर सकेगें। इसके साथ ही यात्री व महिला यात्रियों की सुरक्षा पर भी ध्यान दिया जाएगा। अभियान नगरीय प्रशासन एवं विकास आयुक्त निकुंज श्रीवास्तव के निर्देश पर शुरू किया जा रहा है। 16 भोपाल नगर निगम के वाहन चालक और सफाई कर्मचारियों की दिवाली पर हड़ताल से कचरा न उठने से घबराए नगर निगम ने एक आदेश निकाला है, जिसमें कहा गया है कि निगम के कचरा वाहन चालक और सफाई कर्मचारियों को हर माह 30 दिन का वेतन दिया जाएगा। साथ ही, महीने की 5 तारीख तक कर्मचारियों को सैलरी का भुगतान किया जाएगा। इसमें निगम माह के आखिर में एक दिन का ब्रेक लेकर सैलरी जारी करेगा। निगम आयुक्त वीएस चौधरी कोसलानी ने आदेश में कहा है कि सभी सफाई कर्मचारियों की सैलरी एक साथ तय तारीख में ही भेजी जाए। 17 बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में तीन महीने पहले करंट लगाकर बाघ का शिकार करने वाले तीन तस्करों को गिरफ्तार किया गया है। जबलपुर की वाइल्ड लाइफ क्राइम कंट्रोल ब्यूरो ने बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व उमरिया के साथ की संयुक्त कार्रवाई में तीनों को शहडोल जिले के सरसी गांव से दबोचा। तीनों बाघ के अंग बेचने के लिए गांव के मंदिर पहुंचे थे। 18 कोरोना संक्रमण के बाद पूरी तरह से छह माह बंद रहे स्कूलों में पढ़ाई का माहौल बनाने के लिए सरकार ने अक्टूबर में आंशिक रूप से बच्चों को बुलाने और कोरोना संक्रमण की गाइडलाइन का पालन करते हुए उन्हें छोटे-छोटे समूहों में बांटकर उन्हें मार्गदर्शन देने के लिए कहा था। इस एक माह में सरकारी व प्राइवेट स्कूल खुले, शिक्षक और अन्य स्टाफ भी पहुंचा लेकिन बच्चे कम संख्या में ही आए। प्राइवेट स्कूलों में पहुंचने वाले बच्चों की संख्या 5 से 10 प्रतिशत तक ही रही। सरकारी स्कूलों में यह संख्या 15 प्रतिशत तक पहुंच गई थी। 19 प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष के मीडिया समन्वयक नरेन्द्र सलूजा ने कहा कि राजनीतिक प्रतिशोध और बदले की भावना से प्रदेश की शिवराज सरकार जानबूझकर विधायक आरिफ मसूद के कॉलेज में कार्यवाही कर रही है। विधायक श्री मसूद के कॉलेज पर न्यायालय का स्टे है, उसके बावजूद भाजपा सरकार के इशारे पर कॉलेज में तोडफोड़ की गई। सलूजा ने कहा कि यदि भाजपा सरकार को कार्यवाही करना ही है तो निष्पक्ष भावना से कार्यवाही करे और प्रदेश में भोपाल के अंदर ही भाजपा नेताओं के 500 से अधिक अवैध रूप से अतिक्रमण है, सरकार उन पर भी कार्रवाई करें। आरएसएस प्रमुख के भोपाल आगमन पर उन्हें ख़ुश करने के लिये विधायक मसूद पर राजनीतिक प्रतिशोध व बदले की भावना से कार्यवाही की जा रही है।