Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
05-Nov-2020

1 मप्र हाईकोर्ट ने अभिभावकों को राहत देते हुए कोरोना खत्म होने तक निजी स्कूलों को केवल ट्यूशन फीस ही लेने का आदेश दिया है। आदेश के मुताबिक निजी स्कूल ट्यूशन फीस के अलावा अन्य किसी मद में फीस नहीं वसूलेंगे। एक्टिंग चीफ जस्टिस संजय यादव व जस्टिस राजीव कुमार दुबे की डिवीजन बेंच ने अपने फैसले में स्कूलों के शिक्षकों सहित अन्य स्टाफ को भी राहत दी है। 2 मध्य प्रदेश में 28 सीटों पर हुए उपचुनाव को लेकर दोनों ही दलों का मंथन जारी है। भाजपा ने गुरुवार को लंच के बहाने 10 नवंबर को आने वाले उपचुनाव के परिणामों को लेकर होटल जहांनुमा रिट्रीट (लक्जरी रिजॉर्ट) में मंथन किया गया। होटल पहुंचे सीएम शिवराज सिंह चौहान जब लंच को लेकर पूछा गया तो उन्होंने कहा- श् कार्यकर्ताओं के साथ फुरसत से बैठेंगे, खाना खाएंगे और गप्प भी करेंगे। आरिफ मसूद के कॉलेज पर हुई कार्रवाई को लेकर सीएम ने इतना ही कहा, श्चलने दो।श् 3 बीते दिनों कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद द्वारा राजधानी के इकबाल मैदान में किए गए प्रदर्शन को लेकर पुलिस प्रशासन ने उनके खिलाफ धाराएं बढ़ाई हैं । मसूद के खिलाफ तलैया पुलिस ने धारा 153 को बढ़ाया है । इस धारा के बढ़ने के बाद विधायक आरिफ मसूद का बयान सामने आया है । उन्होंने वीडियो जारी करते हुए बयान देते हुए कहा कि वह किसी भी धर्म का अपमान नहीं करते लेकिन उनके धर्म को लेकर जो टिका टिप्पणी की गई । उसे लेकर उनके द्वारा शांतिपूर्ण तरीके से विरोध प्रदर्शन किया गया था । और इसकी इजाजत उन्हें संविधान भी देता है । लेकिन भाजपा सरकार के दबाव में आकर इस तरह की कार्यवाही की जा रही है । वह इसकी निंदा करते हैं । 4 शराब कारोबारी किशन असुदानी और उनकी बेटी दिव्या असुदानी के समर्थन में पूर्व वाणिज्य कर मंत्री बृजेंद्र सिंह राठौर उतरे हैं । उन्होंने कहा कि उन्हें जानकारी मिली है की आबकारी विभाग के कुछ अधिकारियों द्वारा शराब कारोबारी को परेशान किया जा रहा है । जिसे लेकर शराब कारोबारी की बेटी ने लंदन से मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर मदद की गुहार लगाई है । पूर्व मंत्री ने कहा कि इस पूरे मामले को मुख्यमंत्री से लेकर विभाग के आला अधिकारियों को संज्ञान में लेना चाहिए । जिससे कि कारोबारी को न्याय मिल सके और दोषियों पर शीघ्र कार्रवाई हो सके । 5 सर संघ संचालक मोहन भागवत चार दिवसीय दौरे पर भोपाल में है । इन 4 दिनों में वह राजधानी भोपाल में बैठकें लेंगे । संघ प्रमुख के भोपाल दौरे को लेकर दिग्विजय सिंह ने मध्य प्रदेश की राजनीति को लेकर उन पर निशाना साधा है । उन्होंने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि पहले संघ के प्रचारकों में जो बात थी वह आज के भाजपा नेताओं में नहीं है । आज के भाजपा नेता सिर्फ अनैतिक तरीके से पैसे कमाने में लगे हैं । 6 कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद के खिलाफ हुई कार्यवाही को कांग्रेस ने गलत बताया है । कांग्रेस विधायक कुणाल चौधरी ने कहा कि भाजपा संभावित हार से परेशान है इसलिए इस तरह की कार्यवाही उनके द्वारा की जा रही है । 7 कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद द्वारा राजधानी भोपाल में किए गए प्रदर्शन को लेकर गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने बयान दिया है । उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश और देश में अल्पसंख्यक समाज के लोग पूरे 5 समय की नमाज पढ़ रहे हैं । यहां उन्हें कोई दिक्कत नहीं है । बावजूद इसके फ्रांस की घटना को लेकर भोपाल में प्रदर्शन करना उचित नहीं है । और जिन्होंने भोपाल में प्रदर्शन किया है उनके खिलाफ कानून के हिसाब से कार्रवाई की जा रही है । और मध्य प्रदेश में कांग्रेस सांप्रदायिकता फैलाने का प्रयास कर रही है । 8 मध्यप्रदेश की शिवराज सरकार ने पिछले 30 दिन में चौथी बार बाजार से कर्ज लिया है. सरकार ने एक बार फिर एक हजार करोड़ का कर्ज लिया है. इससे पहले सात, 13 और 21 अक्टूबर को भी सरकार ने बाजार से एक-एक हजार करोड़ का कर्ज लिया था. ऐसे में आंकड़े बताते हैं कि मध्य प्रदेश में अपने सात महीने के कार्यकाल में शिवराज सरकार ने बुधवार को दसवीं बार कर्ज लिया है. जिसके बाद सरकार पिछले सात महीने में 11 हजार 500 करोड़ का कर्ज ले चुकी है. सूत्रों का कहना है कि कोरोना महामारी के चलते सरकार की माली हालत और भी ज्यादा बिगड़ गयी. राजस्व में भारी कमी आने के चलते सरकार आर्थिक संकट से जूझ रही है. 9 भोपाल स्थित शारदा विहार में आरएसएस की महत्वपूर्ण बैठक चल रही है। संघ प्रमुख मोहन भागवत, सरकार्यवाह भैया जी जोशी के अलावा मध्य प्रांत के पदाधिकारी बैठक में शामिल है। दो दिवसीय इस बैठक के पहले दिन कोरोना काल के दौरान संघ की भूमिका पर चर्चा हुई। इस दौरान तय किया गया कि अगले दो साल तक सेवा कार्य में फोकस रहेगा इसके लिए संघ का चेहरा बदलने की तैयारी है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने गुरुवार को संघ प्रमुख मोहन भागवत से मुलाकात भी की है। भागवत 3 माह में तीसरी बार बुधवार देर शाम भोपाल पहुंचे थे। 10 28 विधानसभा सीटों पर मतदान सम्पन्न होने के बाद प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और मप्र कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने चुनाव लडऩे वाले सभी प्रत्याशियों से मोबाइल लगाकर व्यक्तिगत सम्पर्क किया। मतदान के घटे-बढ़े प्रतिशत के मायने पूछे और उनकी सीट पर क्या स्थिति है सहित कई तरह की जानकारियां लीं। कई महीनों के लम्बे चुनाव प्रचार के बाद कमलनाथ भोपाल स्थित प्रदेश कांग्रेस कार्यालय पहुंचे और 28 सीटों पर हुए उपचुनाव को लेकर पूरी जानकारी ली। प्रदेश कांग्रेस के संगठन प्रभारी सीपी शेखर, कमलनाथ के मीडिया समन्वयक नरेन्द्र सलूजा ने सभी प्रत्याशियों को मोबाइल लगाया और उनकी कमलनाथ से बात कराई। 11 उपचुनाव निपटने के बाद अब भाजपा संगठन के विस्तार की संभावना बढ़ गई है। साथ ही जिलों की नगर और ग्रामीण क्षेत्र की कार्यकारिणी की घोषणा भी की जा सकती है। इसको लेकर सुगबुगाहट भी शुरू हो गई है। संभवतरू दिवाली के आसपास नई कार्यकारिणी का गठन हो सकता है। भाजपा ने प्रदेश कार्यकारिणी के लिए 4 महामंत्री तो घोषित कर दिए हैं, लेकिन शेष कार्यकारिणी घोषित नहीं की। प्रदेश में भी अब विष्णुदत्त शर्मा नई टीम के गठन की तैयारी कर रहे हैं। 12 प्रदेश में प्याज के दाम आसमान छूने के बाद राज्य सरकार द्वारा स्?टॉक लिमिट तय कर दी गई। इसके बाद भोपाल की करोंद मंडी में प्याज के थोक भाव 25 रुपये किलो तक गिर चुके हैं। इसके बावजूद राजधानी के बाजारों में प्याज की कीमत में ज्यादा अंतर नहीं आया है। बाजारों में प्याज 50 से 60 रुपये किलो में ही बिक रहा है। बिट्टन मार्केट, पांच नंबर, अवधपुरी, न्यू मार्केट क्षेत्र, कोलार, होशंगाबाद रोड, गवर्मेंट प्रेस क्षेत्र एवं पुराने शहर में प्याज इसी कीमत पर ग्राहकों को बेचा जा रहा है। दरअसल, मंडी में बीते दो-तीन दिन से प्याज की आवक औसत 350 क्विंटल पर सिमट गई है। इसका फायदा भी बिचौलिये उठा रहे हैं। वे मांग एवं आपूर्ति में बड़ा अंतर बताकर अधिक भाव वसूल रहे हैं। 13 मप्र राज्य मुक्त स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा आयोजित की जाने वाली परीक्षाएं 14 दिसंबर से आयोजित की जा रही है। ओपन बोर्ड द्वारा रूक जाना नहीं योजना सहित विभिन्न परीक्षाओं के टाइम टेबल जारी कर दिए गए हैं। रूक जाना नहीं योजना के तहत द्वितीय अवसर की 10वीं की परीक्षाएं 14 दिसंबर से शुरू होकर 22 दिसंबर तक आयोजित की जाएंगी। इसी तरह रूक जाना नहीं योजना के तहत 12वीं द्वितीय अवसर की परीक्षाएं 14 दिसंबर से ही शुरू होंगी जो 29 दिसंबर को संपन्न होंगी। 14 प्रदेश के कॉलेजों में प्रथम वर्ष के पाठ्यक्रमों में 25 फीसदी तक बदलाव होगा। यह बदलाव चालू सत्र से ही करने की तैयारी चल रही है। उच्च शिक्षा विभाग स्नातक प्रथम वर्ष के आर्ट्स, कॉमर्स और साइंस के विषयों में 25 फीसदी पाठ्यक्रम में बदलाव किया जाएगा। नए टॉपिक जोड़कर पाठ्यक्रम बनाने वाली समिति ने नया सिलेबस मंजूरी के लिए समन्वय समिति को भेज दिया है।