राज्य
बीते दिनों कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद द्वारा राजधानी के इकबाल मैदान में किए गए प्रदर्शन को लेकर पुलिस प्रशासन ने उनके खिलाफ धाराएं बढ़ाई हैं । मसूद के खिलाफ तलैया पुलिस ने धारा 153 को बढ़ाया है । इस धारा के बढ़ने के बाद विधायक आरिफ मसूद का बयान सामने आया है । उन्होंने वीडियो जारी करते हुए बयान देते हुए कहा कि वह किसी भी धर्म का अपमान नहीं करते लेकिन उनके धर्म को लेकर जो टिका टिप्पणी की गई । उसे लेकर उनके द्वारा शांतिपूर्ण तरीके से विरोध प्रदर्शन किया गया था । और इसकी इजाजत उन्हें संविधान भी देता है । लेकिन भाजपा सरकार के दबाव में आकर इस तरह की कार्यवाही की जा रही है । वह इसकी निंदा करते हैं ।