Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
04-Nov-2020

1 महाराष्ट्र सरकार की क्राइम ब्रांच ने एक पुरानी केस में देश के वरिष्ठ पत्रकार अर्नब गोस्वामी को गिरफ्तार किया है । अर्णव गोस्वामी की गिरफ्तारी को लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कांग्रेस और महाराष्ट्र सरकार पर जमकर हमला बोला । उन्होंने इसे लोकतंत्र की हत्या और अभिव्यक्ति की आजादी पर हमला बताया है । 2 पूर्व मंत्री जीतू पटवारी ने मीडिया से चर्चा करते हुए भाजपा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया पर जमकर निशाना साधा । उन्होंने सिंधिया का नाम लिए बगैर कहा कि उन्होंने एक बार फिर गद्दारी की है और उनके परिवार के द्वारा मतदान ना कर संविधान की अवहेलना भी की गई है । यह उनकी असली सोच को दर्शाता है। 3 कृषि मंत्री कमल पटेल ने उपचुनाव में भाजपा की बड़ी जीत का दावा करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह को कमलनाथ के साथ सन्यास लेने की सलाह दी है। कमल पटेल ने कहा कि कांग्रेस की हार को देखते हुए दिग्विजय सिंह ने ईवीएम पर दोष मढ़ना शुरू कर दिया है, उनके बयान से स्पष्ट है कि प्रदेश से कांग्रेस का सफाया हो रहा है। कमल पटेल ने कहा कि दिग्विजय सिंह और कमलनाथ सठिया चुके हैं, उन्हें अब सन्यास ले लेना चाहिए। 4 मध्य प्रदेश भाजपा ने पूर्व मंत्री गौरीशंकर शेजवार और उनके बेटे मुदित शेजवार को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। उन पर ये कार्रवाई उपचुनाव के लिए हुए मतदान के अगले ही दिन पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल होने के चलते की गई है। उन्हें सात दिन में प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा को अपना स्पष्टीकरण देना होगा।नोटिस में कहा गया है कि श्सांची उपचुनाव के अधिकृत प्रत्याशी प्रभुराम चौधरी के खिलाफ निरंतर पार्टी विरोधी गतिविधियों की गईं, जिसकी शिकायतें प्रदेश संगठन को मिलती रहीं। इससे पार्टी की छवि धूमिल हुई। ये कृत्य घोर अनुशासनहीनता की परिधि में आता है। इसलिए प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा के समक्ष 7 दिन के अंदर अपना स्पष्टीकरण दें, वरना अनुशासात्मक कार्रवाई की जाएगी।श् 5 मध्य प्रदेश में विदेशी पटाखों की बिक्री पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। केंद्र के आदेश के बाद गृह विभाग ने कलेक्टरों को इस संबंध में निर्देश जारी कर दिए हैं। साथ ही 125 डेसीबल से ज्यादा आवाज के उपयोग पर भी पाबंदी लगाई गई है। आदेश में कलेक्टर्स को कहा गया है कि वह पटाखा बाजार पहुंचकर जांच कराएं। अगर विदेशी पटाखे बिकते मिलें तो बेचने वाला का लाइसेंस रद्द किया जाए। 6 आरएसएस के सरसंघचालक मोहन भागवत और सर कार्यवाह भैय्या जी जोशी आज से सात नवंबर तक भोपाल प्रवास पर रहेंगे। इस अवधि में वे संघ के क्षेत्रीय कार्यकारी मंडल की 5-6 नवंबर को होने वाली बैठक में कार्यकर्ताओं का मार्गदर्शन करेंगे। दिग्विजय सिंह ने इस पर तंज कसते हुए कहा है कि श्क्या वे भाजपा की गिरती साख पर चर्चा करेंगे? क्या खुल कर करोड़ों में बिकने वाले पूर्व विधायकों को संघ के चाल चरित्र व चेहरे से परिचित कराएंगे? या संघ भी विधायकों की ख़रीद फरोख़्त का समर्थन करता है? भागवत जी को इस पर स्पष्टीकरण देना चाहिए।श् 7 एमपी में ग्वालियर की तीनों विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए मतदान शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो चुका है, लेकिन प्रशासन की जिम्मेदारी अभी पूरी नहीं हुई है। अब प्रशासन के लिए सबसे अधिक कसरत मतगणना के लिए शुरू हो चुकी है। ग्वालियर के एमएलबी कॉलेज परिसर में जिले की तीनों विधानसभाओं की ईवीएम मशीनें रखी हैं जिनके लिए सुरक्षा की चाक-चौबंद व्यवस्था की गई है। 8 मुरैना जिले में बुधवार को हुए ब्लास्ट में एक ही परिवार के तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई जबकि दो अन्य घायल हैं। बसैया थाना के जीगनी गांव में सुबह एक घर में अचानक ब्लास्ट हुआ जिसमें गांव के 30 वर्षीय बंटी खान व उनकी पत्नी रूबी खान तीन बच्चों के साथ रहते थे। बंटी और उसका परिवार आतिशबाजी के पटाखे बनाने का काम किया करता था। 9 मध्य प्रदेश में कल 3 नवंबर को उप चुनाव में मतदान के दौरान मुरैना के सुमावली में हुई हिंसक घटनाओं पर कांग्रेस नेता पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने अब सीधे चुनाव आयोग के पर्यवेक्षकों की कार्यक्षमता पर सवाल उठाए हैं. दिग्विजय सिंह ने पूछा है कि क्या आयोग इन पर्यवेक्षकों के खिलाफ कार्रवाई करेगा. 10 सागर में बुधवार सुबह गांव में चार साल का बच्चा 200 फीट गहरे बोरवेल में गिर गया। मासूम की जान बचाने के लिए लगातार कोशिश की जा रही है। बोर में गिरे बच्चे को रेस्क्यू करने के लिए बबीना से आर्मी की रेस्क्यू टीम पहुंच गई। अभी तक जेसीबी मशीनों की मदद से लगभग 30 फीट की खुदाई की जा चुकी है। 11 मध्यप्रदेश के बालाघाट के जंगलों में फिल्म श्शेरनीश् की शूटिंग कर रहे बॉलीवुड एक्टर विजय राज को गिरफ्तार कर लिया गया। उनकी क्रू मेंबर ने उन पर छेड़छाड़ के आरोप लगाए थे। इससे पहले रायसेन जिले के औबेदुल्लागंज के जंगलों में भी इस फिल्म की शूटिंग हुई थी, जिसके लिए विध्या बालन भोपाल आई थीं। फिल्म का अगला हिस्सा बालाघाट के जंगलों में फिल्माया जा रहा है। घटना उस समय हुई जब मध्यप्रदेश से सटे गोंदिया जिले में सभी लोग शूटिंग करने गए थे। विजय राज को न्यायालय में पेश किया, जहां से उन्हें जमानत मिल गई। 12 मानव तस्करी, ब्लैकमेलिंग, धोखाधड़ी सहित तमाम मामलों में गिरफ्तार जीतू सोनी उर्फ जितेंद्र सोनी की होटल होरीजान को नीलाम करने की तैयारी है। उस पर बैंक ने 17 करोड़ बकाया निकाला है। बैंक ने निविदा जारी का नीलामी की घोषणा भी कर दी है। जीतू सोनी को क्राइम ब्रांच ने पिछले दिनों गुजरात से गिरफ्तार कर जेल भेजा था। 13 हमीदिया में अस्पताल में करीब दो महीने से बंद जरूरी पैथोलॉजिकल जांचें शुरू होने में अभी 10 दिन और लग सकते हैं। किट-केकिकल्स नहीं होने के कारण जांचें नहीं हो पा रही हैं। संभागायुक्त कवींद्र कियावत ने 10 दिन पहले गांधी मेडिकल कॉलेज की स्वशासी समिति की बैठक में कहा था कि ऐसी व्यवस्था की जाए कि मरीजों को बाहर से जांचें नहीं कराना पड़े। संभागायुक्त के निर्देश के बाद भी जांचें अभी तक शुरू नहीं हो पाई हैं। 14 रीवा के नजदीक सोहागी इलाके में 5 घंटे तक ट्रैफिक जाम रहा. यहां सिलेंडर से भरा एक ट्रक पलट गया था. पलटते ही सिलेंडर सड़क पर फैल गए और उनमें आग लग गयी थी. करीब 10 घंटे बाद आग पर काबू पाया जा सका. इस दुर्घटना में जनहानि तो नहीं हुई लेकिन करीब 100 पेड़ जल गए. 15 अमूमन मध्य प्रदेश में नवंबर माह का पहला पखवाड़ा बीतने के बाद ही न्यूनतम तापमान में गिरावट होना शुरू होती है। इसके बाद दिसंबर-जनवरी माह में सर्दी चरम पर पहुंचती है, लेकिन इस बार नवंबर की शुरुआत में ही रात का पारा 10 डिग्री से नीचे पहुंच गया है। खासकर राजधानी भोपाल और आसपास के क्षेत्रों में अचानक ठंड बढ़ गई है। इसी क्रम में रायसेन में मंगलवार को न्यूनतम तापमान 9.5 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया।