Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
03-Nov-2020

1 मध्य प्रदेश की 28 विधानसभा सीटों पर आज उप चुनाव के लिए वोटिंग हो रही है. इस बीच कांग्रेस नेता और प्रदेश के पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने ईवीएम मशीन पर सवाल खड़े कर दिए हैं. उन्होंने कहा कि ईवीएम में चिप है वह हैक हो सकती है. दिग्विजय सिंह के बयान के बाद एक बार फिर ईवीएम विवाद को हवा मिलनी तय है. 2 प्रदेश में 28 सीटों पर मंगलवार को उपचुनाव के तहत सुबह 7 बजे से ही वोटिंग शुरू हो गई है. कांग्रेस से बागी होकर विधायकों के इस्तीफे के बाद खाली हुई इनमें से 25 सीटों को लेकर बयानबाजियों का दौर अब भी जारी है. पूर्व सीएम व प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कमलनाथ ने वोटर्स से अपील की है. कमलनाथ ने एक ट्वीट कर उपचुनाव में जनता के मतों को साधने की कोशिश की है. उन्‍होंने कहा कि यह साधारण चुनाव नहीं है. कमलनाथ ने ट्वीट कर लिखा- आज वो अवसर आ गया है, जब हमें अपने बहुमूल्य मत का उपयोग कर सच्चाई का साथ देना है. यह उपचुनाव कोई साधारण चुनाव नहीं है. यह चुनाव प्रदेश के भविष्य की दशा-दिशा तय करेगा. देश भर में स्वच्छ, नैतिक व ईमानदार राजनीति का संदेश देगा. आपका एक-एक मत लोकतंत्र व संविधान की रक्षा में सहभागी बनेगा, जनमत का सम्मान बढ़ायेगा, प्रदेश के नवनिर्माण में सहभागी होगा और अवसरवादी ताक़तों को सबक़ सिखाएगा. 3 सीएम शिवराज सिंह चौहान ने लोगों से लोकतंत्र को मजबूत करने ने लिए वोट करने की अपील है स शिवराज ने कहा कि आओ मिलकर बनाए आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश। निडरता और निष्पक्षता के साथ मतदान करें। आपका एक-एक वोट लोकतंत्र को मजबूत करेगा, अगर अभी तक वोट नहीं डाले तो निकलिए मतदान कीजिये। 4 आज मध्य प्रदेश की 28 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए मतदान हो रहा है । मतदान के साथ ही मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एवं पीसीसी चीफ कमलनाथ सुबह के समय राजधानी भोपाल के प्रसिद्ध गुफा मंदिर पहुंचे । जहां भगवान का आशीर्वाद लेने के बाद वह सीधे प्रदेश कांग्रेस कार्यालय पहुंचे । जहां उन्होंने मीडिया से चर्चा करते हुए भाजपा पर निशाना साधा । उन्होंने बयान देते हुए कहा जब कोई पार्टी चुनाव हारती है तो सभी चीजों का उपयोग करती है लेकिन जब कोई पार्टी पिटती है तो वह प्रशासन , रुपया पैसा शराब सभी तरह के हथकंडे अपनाती है । और भारतीय जनता पार्टी को अपनी हार दिखाई दे रही है इसलिए वह इस तरह के सारे हथकंडे अपना रही है । 5 कांग्रेस से बागी होकर बीजेपी में शामिल सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने अपने मताधिकार का प्रयोग कर लिया है. मताधिकार का प्रयोग करने के बाद सिंधिया ने कहा कि जनता का समर्थन बीजेपी के साथ है. एमपी के लिए आज का दिन अहम है. 28 सीट पर बीजेपी का परचम लहराएगा. कांग्रेस के प्रलोभन देने के आरोपों पर सिंधिया ने कहा कि कांग्रेस की आदत है ओछी राजनीति करने की. बीजेपी का कार्यकर्ता होने के नाते वोट डालकर गर्व हो रहा है. 6 मेहगांव पुलिस ने कांग्रेस प्रत्याशी के हेमंत कटारे के भाई योगेश कटारे को हिरासत में लिया है। पुलिस की कार्रवाई पर सवाल उठाते हुए हेमंत कटारे ने कहा है कि पुलिस कांग्रेस कार्यकर्ताओं को परेशान कर रही है।बताया गया कि पुलिस को यह सूचना मिली थी कि कांग्रेस उम्मीदवार के भाई कई बूथों पर फर्जी मतदान करवा रहे हैं, जिसके बाद पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया है। 7 प्रदेश की चर्चित सागर जिले की सुरखी विधानसभा में भाजपा-कांग्रेस के दोनों प्रत्याशी मतदान नहीं कर सकेंगे। दोनों ही प्रत्याशी सुरखी विधानसभा क्षेत्र के रहने वाले नहीं है। भाजपा प्रत्याशी गोविंद सिंह राजपूत जहां नरियावली विधानसभा के जेरई गांव के है तो कांग्रेस प्रत्याशी पारूल साहू सागर विधानसभा की रहने वाली है। 8 भोपाल के न्यू मार्केट के पास मालवीय नगर स्थित पंचानन बिल्डिंग में मंगलवार तड़के करीब 3 बजे आग लग गई। आग इतनी भीषण थी कि छह से अधिक फायर स्टेशन से 15 से अधिक फायर की 25 गाड़ियों को लगाया गया। आग को देखते हुए मंत्रालय और भेल तक की फायर टीम को बुलाना पड़ा। सुबह साढ़े 7 बजे तक आग पर काबू पाने की कोशिश की जा रही थी। आग बिल्डिंग के टॉप पर लगी थी। हालांकि अब तक इसमें किसी के हताहत होने की सूचना नहीं मिली थी। इससे पहले न्यू मार्केट में दुकानों 25 दिन में दो बार आग लग चुकी है। बिल्डिंग में कई ऑफिस हैं। 9 चित्रकूट स्थित गुप्त गोदावरी से थर पहाड़ गांव के लिए निर्माण की जा रही सड़क में खुदाई के दौरान एक विशाल गुफा मिलने से पूरे क्षेत्र में कौतूहल मचा है। जैसे ही यह खबर फैली ग्रामीणों की सूचना पर नायब तहसीलदार ने स्थानीय राजस्व अमले के साथ मौके पर जाकर निरीक्षण किया। चित्रकूट परिक्षेत्र के पर्वतों में पौराणिक महत्व को देखते हुए जिला प्रशासन गुफा की रिपोर्ट तैयार कर रहा है। बताया गया है कि पुरातत्व विभाग के लिए भी रिपोर्ट तैयार की जा रही है। गुफा मिलने की खबर मिलते ही उसे देखने के लिए लोग पहुंचने लगे हैं। अप्रिय घटना को देखते हुए गुफा का द्वार प्रशासन ने बंद कर दिया है। 10 पूर्व मुख्यमंत्री एवं पीसीसी चीफ कमलनाथ गुफा मंदिर में भगवान के दर्शन करने के बाद प्रदेश कांग्रेस कार्यालय पहुंचे । जहां कार्यालय में बने चुनावी कंट्रोल रूम में बैठकर वह प्रदेश की 28 उपचुनाव वाले क्षेत्र में चल रहे मतदान पर नजर बनाए हुए हैं । उनके साथ चुनाव की पूरी टीम भी कंट्रोल रूम में बैठकर मतदान वाले क्षेत्रों से सीधे संपर्क बनाए हुए हैं । और खुद पीसीसी चीफ कमलनाथ सारी स्थितियों पर नजर बनाए हुए हैं । 11 राज्यसभा सासंद दिग्विजय सिंह प्रदेश कांग्रेस कार्यालय पहुंचे । जहां उन्होंने चुनावी क्षेत्रों में हुई फायरिंग की घटना को लेकर भाजपा पर निशाना साधा । उन्होंने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि उन्हें इस बात की पहले से ही आशंका थी । लेकिन यह कितनी कोशिश कर ले । उससे कोई फर्क पड़ने वाला नहीं है। क्योंकि जनता इन्हें चुनाव हराना चाहती है । भाजपा पुलिस प्रशासन के जरिए चुनाव जीतना चाहती है । लेकिन लोकतंत्र और लोकतंत्र के इस चुनाव में जीत नोटतंत्र की ही होगी । 12 शिवपुरी जिले की पोहरी विधानसभा क्षेत्र में हो रहे उपचुनाव को लेकर मतदान में आज इस क्षेत्र के बूडदा गांव के ग्रामीणों ने अपने विस्थापन की मांग को लेकर विरोध स्वरूप यहां मतदान का बहिष्कार किया। बूडदा गांव के ग्रामीणों ने बताया कि अपर ककेटो डैम के निर्माण के दौरान उनका सही ढंग से विस्थापन नहीं किया गया है और इसलिए विरोध स्वरूप वह मतदान नहीं कर रहे हैं। ग्रामीणों ने बताया कि उन्होंने शिवराज सरकार सहित कई वरिष्ठ नेताओं को अपनी समस्या को लेकर अवगत कराया लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई इसलिए विरोध के कारण वह उपचुनाव की मतदान प्रक्रिया का बहिष्कार कर रहे हैं और किसी ने भी यहां पोलिंग क्रमांक 7 और 8 पर वोट नहीं डाला है। गांव के ग्रामीणों ने बताया कि सुनवाई ना होने के कारण वह मतदान प्रक्रिया का बहिष्कार कर रहे हैं।