Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
02-Nov-2020

1 अगर आप सिवनी निवासी हैं तो आपको थोड़ा सतर्क हो जाना चाहिए। क्योंकि सिवनी पर अब भी भूकंप का खतरा मंडरा रहा है। इसलिए अगले 72 घंटे के कलेक्टर ने हाई अलर्ट जारी किया है। अगले तीन दिनों के अंदर भूकंप के झटके महसूस हो सकते हैं। हालांकि इस बार भूकंप का प्रकार सौन्य हो सकता है। 2 प्रोटेम स्पीकर रामेश्वर शर्मा ने भोपाल में कुछ दिन पहले फ्रांस के राष्ट्रपति के खिलाफ हुए प्रदर्शन को लेकर एक बयान दिया था। इस बयान के बाद रामेश्वर शर्मा को सोशल मीडिया के माध्यम धमकी मिली है। सोशल मीडिया पर प्रोटेम स्पीकर रामेश्वर शर्मा को धमकी देते हुए शख्स ने लिखा कि जो हाल विश्व हिंदू परिषद के नेता कमलेश तिवारी का हुआ वह हाल तेरा भी होगा। गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश के विहिप नेता कमलेश तिवारी की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। 3 मप्र की 28 विधानसभा सीटों पर होने जा रहे उप चुनाव के लिए बीते 32 दिन से जारी चुनाव प्रचार रविवार शाम 6 बजे थम गया। इन सीटों की सीमाएं सील कर दी गई हैं। अब अगले 48 घंटे मतदाता के होंगे। वह विचार, मंथन के बाद 3 नवंबर को मतदान करेगा और 10 नवंबर को इसका परिणाम सामने आएगा। 4 मध्य प्रदेश में 28 सीटों पर होने जा रहे उपचुनाव में 3 नवंबर को मतदान होना है. मतदान से एक दिन पहले भाजपाऔर कांग्रेस ने जनता के बीच समर्थन देने की अपील की. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के बेटे कार्तिकेय सिंह चौहान भी जनता के बीच पहुंचे. सभा को संबोधित करते वक्त शिवराज सिंह चौहान के बेटे कार्तिकेय सिंह की जुबान फिसल गई और उन्होंने अपने मुख्यमंत्री पिता को पूर्व मुख्यमंत्री बता दिया. इसको लेकर चुनावी चर्चाएं जोरों पर हैं. 5 ध्य प्रदेश में उपचुनाव के प्रचार के दौरान बीजेपी सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया की जुबान फिसल गई. बीजेपी प्रत्याशी के पक्ष में प्रचार करने गए सिंधिया ने हाथ के निशान वाले बटन को दबाकर कांग्रेस को जिताने की अपील जनता से कर दी. हालांकि तुरंत ही उन्हें अपनी गलती का अहसास ​हो गया और फिर से बीजेपी प्रत्याशी को जिताने का वादा जनता से करने को कहा. सिंधिया के इस बयान का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. 6 उपचुनाव के लिए मतदान में अब सिर्फ एक दिन बचा है। शांतिपूर्वक मतदान कराना पुलिस के लिए बड़ी चुनौती होगी, क्योंकि ग्वालियर, ग्वालियर पूर्व और डबरा विधानसभा क्षेत्र के 156 मतदान केंद्र अति संवेदनशील हैं। हिंसा की आशंका के कारण पुलिस ने सुरक्षा प्लान में इन्हीं केंद्रों पर ज्यादा फोकस रखा है। ग्वालियर विधानसभा के कांच मिल, ग्वालियर पूर्व के थाटीपुर और डबरा विधानसभा के डबरा सिटी इलाके के अति संवेदनशील मतदान केंद्रों पर अर्द्धसैनिक बलों को तैनात किया जाएगा। सोमवार रात को ही यहां फोर्स तैनात कर दिया जाएगा। 7 छतरपुर से कांग्रेस विधायक आलोक चतुर्वेदी पर शासकीय कार्य में बाधा डालने और धमकाने का मामला दर्ज किया गया है। भगवां थाना में रेत कारोबारी चरण सिंह के खिलाफ पहले से दर्ज एफआइआर में ही उनका नाम जोड़ा गया है। पुलिस विवेचना के दौरान बड़ामलहरा एसडीओपी के साथ गाली गलौज के वीडियो को संज्ञान में लेकर पुलिस ने छतरपुर विधायक के खिलाफ शासकीय कार्य में बाधा, गाली गलौज के आरोप में एफआइआर में नाम जोड़ा है। 8 प्रदेश में मंत्री अब 60 वर्ष की उम्र वालों को भी अपनी स्थापना में नौकरी दे सकेंगे, अभी यह आयु सीमा 40 वर्ष थी। राज्य सरकार ने शनिवार को इसकी अधिसूचना जारी की थी, लेकिन उसमें ‘मंत्री स्थापना’ शब्द का जिक्र नहीं था। इस लिपकीय त्रुटि के कारण रविवार को असमंजस बना रहा। अधिसूचना के मायने चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों की सेवानिवृत्ति की आयु 62 से 60 वर्ष किए जाने से निकाले गए। 9 इंदौर जिले की सांवेर विधानसभा सीट को धनबल के हिसाब से प्रशासन ने संवेदनशील माना है। अभी तक बिना हिसाब का 76 लाख 65 हजार रुपए यहां पकड़ा जा चुका है, जो प्रदेश में सबसे ज्यादा है। इनमें से दो मामलों की जांच आयकर विभाग की इन्वेस्टीगेशन विंग कर रही है, वहीं पूरे प्रदेश में सबसे ज्यादा 60 लाख की शराब भी जब्त हो चुकी है। इसलिए यहां दो लाख 70 हजार मतदाताओं में से हर 180 मतदाता पर एक पुलिस जवान ड्यूटी कर रहा है। डीआईजी हरिनारायणाचारी मिश्र ने बताया कि 1500 पुलिस जवान व अधिकारियों की ड्यूटी लगी है। 10 कांग्रेस द्वारा सिंधिया पर लगाए पद के लालच के आरोप के जवाब में पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने करैरा की आमसभा में कहा कि एक बात तय है कि वो स्वयं मुख्यमंत्री नहीं बनना चाहते। उन्होंने कोई शर्त नहीं रखी है कि मुझे मुख्यमंत्री बनना है। कोरोना से ठीक होकर जब वो मेरे पास आए। मैंने कुछ दिन और आराम करने को कहा तो उन्होंने कहा कि मुझे बहुत काम करना है। ये मेहनत तो वो शिवराज को मुख्यमंत्री बनाए रखने के लिए कर रहे हैं। 11 एक तरफ जहां कोरोना के बढ़ते मामलों से हाहाकार मचा हुआ है, वहीं मध्यप्रदेश उपचुनाव की सियासी हलचल के बीच बड़ी खबर सामने आई है। मिली जानकारी के मुताबिक चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग के पिता की अचानक तबीयत बिगड़ गई है, वरिष्ठ भारतीय जनता पार्टी नेता कैलाश सारंग को एयर एंबुलेंस से मुंबई ले जाया गया है। 12 एकता नगर में कांग्रेस नेता ईश्वर सिंह चौहान के ममेरे भाई तरुण राजपूत की हत्या से नाराज बेटी किरण के लाइव सुसाइड की कोशिश की। किरण ने सोशल मीडिया पर लाइव कर अपने हाथ की नस काट ली। पुलिस ने दावा किया कि वीडियो वायरल होने के 15 मिनट के भीतर ही पुलिस उसके घर पहुंच गई थी। वहां किरण ने घर में छिपने की कोशिश की और पुलिस के साथ कहीं भी जाने से मना कर दिया। पुलिस को उसके हाथ पर पट्टी बंधी मिली। हालांकि बाद में पुलिस उसे अस्पताल ले गई। 13 बिना अनुमति प्रदर्शन के मामले में तलैया पुलिस ने मध्य विधानसभा क्षेत्र से विधायक आरिफ मसूद और उनके 50 समर्थकों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने इनके खिलाफ आपदा प्रबंधन एक्ट, एपेडेमिक एक्ट और आईपीसी की धारा 269, 270 भी बढ़ाई है। इन धाराओं के तहत भी विधायक समेत 50 समर्थकों को गिरफ्तार कर लिया गया है। एडीजी उपेंद्र जैन ने बताया कि इन सभी की गिरफ्तारी शनिवार देर रात की गई। ये सभी धाराएं जमानती हैं, इसलिए गिरफ्तारी के बाद सभी को जमानत दे दी गई। फ्रांस के राष्ट्रपति इमानुएल मैक्रों की टिप्पणी से नाराज भोपाल के मुस्लिम समुदाय ने गुरुवार को इकबाल मैदान पर प्रदर्शन किया था। 14 सांवेर विधानसभा उपचुनाव के लिए मंगलवार सुबह 7 बजे से वोटिंग होगी। 2 लाख 70 हजार से अधिक मतदाता हैं। इसमें से दो हजार मतदाताओं की पहले ही वोट फ्रॉम होम के जरिए वोटिंग हो चुकी है। कोविड के चलते पहली बार 80 साल से अधिक के बुजुर्ग, दिव्यांग और कोविड मरीजों को घर से वोट डालने की सुविधा का विकल्प दिया गया था। इसमें से 2128 ने इस पर सहमति दी और 2085 लोगों ने तय तारीख तक वोट भी डाल दिए। 15 सुमावली के पूर्व विधायक व ग्वालियर पूर्व से कांग्रेस प्रत्याशी सतीश सिंह सिकरवार के भाई सत्यपाल सिंह उर्फ नीटू सिकरवार को भाजपा प्रदेशाध्यक्ष ने पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से निष्कासित कर दिया है। कांग्रेस ने ग्वालियर पूर्व विधानसभा क्षेत्र से भाजपा छोड़कर कांग्रेस में आए सतीश सिंह सिकरवार को टिकट दिया है। जबकि उनके पिता गजराज सिंह व भाई सत्यपाल सिंह सिकरवार भाजपा से जुड़े हैं। भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी लोकेंद्र पाराशर ने इसकी पुष्टि की है। इससे गुस्साए सत्यपाल सिंह के समर्थकों ने मुरैना में विरोध प्रदर्शन करते हुए पार्टी के झंडे जलाए। 16 मध्य प्रदेश में तेजी से फैल रहे कोरोना वायरस ने बीते 24 घंटों में प्रदेशभर में कोरोना के 723 नए संक्रमित मिले हैं। इसके बाद प्रदेश में अब कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 172082 हो गई है।आर्थिक राजधानी इंदौर में बीते 24 घंटों के दौरान 77 नए पॉजिटिव केस सामने आए हैं। इसके बाद शहर में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 34119 हो गई है।राजधानी भोपाल में कोरोना के 24 घंटों के दोरान 220 नए मामले सामने आए। इसके बाद शहर में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 22825 हो गई है। 17 उत्तर भारत में जारी बर्फबारी के कारण रविवार को भोपाल में रात का तापमान सामान्य से 3 डिग्री नीचे 13.5 डिग्री रिकॉर्ड हुआ। पचमढ़ी में यह 15.2 डिग्री रहा। आठ साल में ऐसा पहली बार हुआ है, जब नवंबर के पहले दिन की रात इतनी ठंडी रही हो। मौसम वैज्ञानिक पीके साहा ने बताया कि पिछले साल सिर्फ 19 नवंबर को पारा 13.8 डिग्री दर्ज हुआ था, जो कि उस महीने सबसे कम था। अगले एक-दो दिन ऐसी ही ठंड रहने की संभावना है।