1 प्रदेश के बदले हुए राजनीतिक परिदृश्य में हो रहे उपचुनाव के लिए अब केवल चंद घंटे शेष रह गए हैं। चुनावी सभाओं व शोरगुल पर रविवार की शाम 6 बजे से प्रतिबंध लग जाएगा। लेकिन चुनाव आयोग की सख्ती के बाद भी नेताओं की बदजुबानी रूकने का नाम नहीं ले रही है। चुनाव प्रचार अंतिम दौर में है। ऐसे में शब्दों के बाण भी तेज हो गए हैं। शनिवार को राज्यसभा सदस्य ज्योतिरादित्य सिंधिया ने शाढ़ौरा में आयोजित चुनावी सभा में कांग्रेस पर पलटवार किया। सिंधिया ने कहा कि कमल नाथ यहां आते हैं, कहा कि मैं कुत्ता हूं। हां, कमल नाथ जी सुन लीजिए। मैं कुत्ता हूं, क्योंकि मेरा मालिक मेरी जनता है, जिसकी सेवा में करता हूूं। कुत्ता अपने मालिक और अपने दाता की रक्षा करता है। हां, कमल नाथ जी मैं कुत्ता हूं, कोई भी व्यक्ति मेरे मालिक के साथ भ्रष्टाचार करेगा और उसे उंगली दिखाएगा, तो कुत्ता काटेगा। 2 पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ को स्टार प्रचारकों की सूची से हटाने के मामले में कांग्रेस ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। वरिष्ठ अधिवक्ता और सांसद विवेक तन्खा ने कहा कि चुनाव आयोग ने कमलनाथ को स्टार प्रचारक की सूची से हटाने संबन्धी आदेश असंवैधानिक, आलोकतंत्रिक है। इस आदेश के संवैधानिक अधिकारों के विरूद्ध होने के आधार पर उच्चतम न्यायलय के सामने इसको चुनौती दी गई है। तन्खा ने कहा कि चुनाव प्रचार थमने के महज दो दिन पहले कमलनाथ को स्टार प्रचारकों की सूची से हटाने का फैसला अलोकतांत्रिक है। 3 मध्यप्रदेश में 28 सीटों के लिए उपचुनाव होने हैं। इसी बीच अपने बयानों के कारण सुर्खियों में छाए रहने वाले सूबे के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के स्टार प्रचारक के दर्जे को चुनाव आयोग ने खत्म कर दिया है। इसपर शनिवार को उन्होंने कहा कि मैं आयोग के फैसले पर कोई टिप्पणी नहीं करना चाहता। 10 नवंबर के बाद कहूंगा। कमलनाथ ने आयोग के फैसले पर कहा, स्टार प्रचारक न तो कोई पद है और न ही कोई दर्जा। मैं चुनाव आयोग के फैसले पर टिप्पणी नहीं करना चाहता, केवल 10 नवंबर के बाद टिप्पणी करूंगा। 4 पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने कमलनाथ का नाम कांग्रेस स्टार प्रचारकों की सूची से हटाए जाने पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। उन्होंने कहा कि ष्मैं चुनाव आयोग का सम्मान करता हूँ और हमारी शिकायतों पर चुनाव आयोग ने संज्ञान लेते हुए उन पर कार्यावाही भी की है । लेकिन कमलनाथ जी का नाम स्टार प्रचारकों की सूची से हटाना स्वयं आयोग के नियमों और कानून का खुला उल्लंघन है। स्टार प्रचारकों का नाम सूची में जोड़ने और हटाने का अधिकार राजनीतिक दल को है न कि चुनाव आयोग को। और कांग्रेस ने कल ही चुनाव आयोग के इस फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर कर दी है।ष् 5 बुरहानपुर नेपानगर विधानसभा क्षेत्र में होने वाले विधानसभा उपचुनाव के चलते क्षेत्र में आदर्श आचार संहिता लागू है। जिसको लेकर चेक पोस्ट पर वाहनों की सघन जांच की जा रही है उसी कड़ी में शनिवार को इच्छापुर चेक पोस्ट पर अंतुर्ली महाराष्ट्र निवासी एक व्यक्ति की गाड़ी से 4लाख 30 हज़ार रुपया नगद बरामद होने से मामला सुर्खियों में आ गया है । 6 मध्यप्रदेश में 28 सीटों के लिए उपचुनाव होने हैं। इसी बीच अपने बयानों के कारण सुर्खियों में छाए रहने वाले सूबे के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के स्टार प्रचारक के दर्जे को चुनाव आयोग ने खत्म कर दिया है। इसपर शनिवार को उन्होंने कहा कि मैं आयोग के फैसले पर कोई टिप्पणी नहीं करना चाहता। 10 नवंबर के बाद कहूंगा। वहीं शिवराज सिंह चौहान ने कमलनाथ से पूछा है कि संवैधानिक संस्था पर आरोप लगाते हुए आपको लज्जा नहीं आती। शिवराज सिंह चौहान ने कमलनाथ पर निशाना साधते हुए कहा, ये उनकी हताशा का प्रतीक है लेकिन उनका अहंकार नहीं जा रहा है। उनकी नजरों में राहुल गांधी भी गलत हैं, चुनाव आयोग गलत है, तो सही कौन है? 7 धार जिले के गंधवानी से कांग्रेस विधायक और पूर्व मंत्री उमंग सिंघार ने धार में शनिवार को दोपहर एक बजे पत्रकार वार्ता में आरोप लगाया कि भाजपा नेता व राज्यसभा सदस्य ज्योतिरादित्य सिंधिया ने उनको भाजपा में शामिल होने के लिए 50 करोड़ का ऑफर दिया था। लेकिन उन्होंने अवसरवादी राजनीति करने से मना कर दिया था और यह ऑफर ठुकरा दिया था। उमंग सिंघार ने कहा कि भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बीडी शर्मा ने यह जानना चाहा था कि आखिर में यह ऑफर मुझे किसने दिया था। इसलिए मैं आज इस बात का खुलासा खुलासा करने जा रहा हूं कि मुझे यह ऑफर ज्योतिरादित्य सिंधिया ने दिया था। 8 चुनाव आयोग ने पूर्व मुख्यमंत्री कमल नाथ का स्टार प्रचारक का दर्जा रद्द कर दिया है। ऐसे में अब उनकी चुनावी सभाओं का खर्चा प्रत्याशी के खाते में जुड़ेगा। खास बात यह है कि पूर्व सीएम कमल नाथ रविवार को ग्वालियर चंबल अंचल के दौरे पर आ रहे हैं। वह ग्वालियर में बैठक लेंगे, जबकि मुरैना में रोड शो रहेगा। पूर्व सीएम कमल नाथ की डबरा में भाजपा प्रत्याशी इमरती देवी पर की गई अशोभनीय टिप्पणी के मामले को चुनाव आयोग ने गंभीरता से लिया है। इसके बाद कमल नाथ का स्टार प्रचारक का दर्जा रद्द कर दिया गया है। हालांकि कांग्रेस ने कमल नाथ के पहले से तय कार्यक्रमों में कोई फेरबदल नहीं किया है। 9 मध्य प्रदेश उपचुनाव में कांग्रेस-भाजपा नेताओं के एक दूसरे पर जुबानी हमले जारी हैं। अपने ऊपर किए जा रहे हमलों का जवाब देते हुए शनिवार को दिग्विजय सिंह ने कहा कि उनकी चमड़ी मोटी है और उन्हें गालियों से फर्क नहीं पड़ता है। दिग्विजय ने कहा, कुछ लोग मुझे गद्दार कह रहे हैं, लेकिन असल में गद्दार वे लोग हैं जो 35 करोड़ में बिक गए। पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि पर उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण करने के बाद दिग्विजय ने यह बयान दिया। पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ को कांग्रेस की स्टार प्रचारक सूची से हटाने पर कहा, यह चौंकाने वाला आदेश हुआ है। 10 मध्य प्रदेश मीडिया विभाग के अध्यक्ष एवं कांग्रेस विधायक जीतू पटवारी प्रदेश कांग्रेस कार्यालय पहुंचे । जहां उन्होंने उपचुनाव के मतदान के पहले पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए भाजपा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया पर कई गंभीर आरोप लगाए । उन्होंने सिंधिया पर आरोप लगाते हुए तत्कालीन कमलनाथ सरकार पर दबाव बनाकर कई तरह के अनैतिक काम कराने का आरोप लगाया । 11 27 अक्टूबर की सुबह 4.10 बजे से भूकंप के तगड़े झटके को शहरवासी भूल नहीं पाए हैं कि शनिवार दोपहर 12.48 बजे एक बार फिर धरती हिलने से सिवनी शहर दहल गया है। हालांकि दोपहर में महसूस हुआ कंपन (भूकंप) का झटके की तीव्रता कितनी थी, इसकी पुष्टि नहीं हो सकी है। जबलपुर भू-सर्वेक्षण विभाग के अधिकारियों का कहना है कि भूकंपीय मीटर का आंकलन के बाद इस बारे में कुछ कहा जा सकेगा। सिवनी में तीव्र झटके महसूस होने की जानकारी मिली है। 12 कोरोना वायरस ने इस बार मतदान की निशानी पर भी अपना असर दिखाया है। इस बार पहली बार ऐसा होगा जब दाएं की जगह बाएं हाथ की अंगुली पर अमिट स्याही लगेगी। कोरोना संक्रमण के कारण मतदाता को ग्लव्ज दिया जा रहा है, जो सीधे हाथ में पहना जाएगा। सीधे हाथ में ग्लव्ज होने के कारण स्याही लगाना संभव नहीं होगा इसलिए बाएं हाथ की अंगुली पर स्याही लगाई जाएगी। ज्ञात रहे कि कोरोना संक्रमण के कारण उपचुनाव की व्यवस्थाओं में काफी बदलाव किए गए हैं। इस बार किसी भी मतदान केंद्र पर एक हजार से ज्यादा की पोलिंग नहीं रखी गई है। साथ ही मतदाताओं के लिए हर मतदान केंद्र पर मास्क, ग्लव्ज और सैनिटाइजर की व्यवस्था की गई है। 13 मध्य प्रदेश की 28 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए प्रचार चरम पर है। इसमें 13 सीटें ग्वालियर-चंबल अंचल की हैं। यह इलाका राज्यसभा सदस्य ज्योतिरादित्य सिंधिया के प्रभाव वाला है। पार्टी छोड़कर कमल नाथ सरकार गिरा देने वाले सिंधिया को गद्दार करार देने में कांग्रेस ने कोई कसर नहीं छोड़ी है। सभी नेता भाजपा के नए नेता सिंधिया को निशाने पर ले रहे हैं। हमले की धार को और तेज करने के लिए कांग्रेस ने राजस्थान के पूर्व उपमुख्यमंत्री और सिंधिया के मित्र सचिन पायलट को मैदान में उतारा। इरादा तो सिंधिया को घेरने का ही था, लेकिन अंचल की सात विधानसभा सीटों पर हुई सभाओं में पायलट ने सिंधिया पर एक शब्द नहीं कहा। 14 कमलनाथ का स्टार प्रचारक का दर्जा खत्म किए जाने पर कांग्रेस चुनाव आयोग के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट जाने की तैयारी कर रही है। वहीं, कांग्रेस ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान समेत भाजपा के 9 प्रमुख प्रचारकों के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। कांग्रेस ने चुनाव आयोग से शिकायत करते हुए पार्टी ने कहा है कि भाजपा के यह नेता खुलेआम आचार संहिता का उल्लंघन कर रहे हैं। कमलनाथ के खिलाफ अशोभनीय भाषा का उपयोग कर रहे हैं। ऐसे में इन सभी नेताओं के प्रचार पर रोक लगनी चाहिए। कांग्रेस के चुनाव आयोग कार्य प्रभारी जेपी धनोपिया ने बताया कि निर्वाचन पदाधिकारी मध्यप्रदेश द्वारा आचार संहिता के उल्लंघन के संबंध में स्वतरू संज्ञान लेकर कार्रवाई की जानी चाहिए था, लेकिन आज तक कोई कार्यवाही नहीं की गई। इससे भाजपा नेताओं के बिगड़े बोल लगातार जारी है। 15 मध्य प्रदेश में 28 सीटों पर उपचुनाव हो रहे हैं. सूबे की सियासत में इन 28 सीटों की अहम भूमिका रही है. पिछले दो दशकों का इतिहास देखें तो इन 28 सीटो के पास सरकार बनाने की चाबी रही है. जिस भी पार्टी ने ये सीटें जीती हैं, प्रदेश में उसी की सत्ता कायम रही है. जिसने ये 27 सीटें जीती है उनका भाग्य का ताला खुला है. इन सीटों को तीन बार भाजपा ने जीता और प्रदेश में हैट्रिक बनाई. वहीं एक बार ये कांग्रेस के पास आईं तो 15 साल की सत्ता एक झटके में बदल गई और कुर्सी पर कांग्रेस बैठ गई. मध्य प्रदेश में सत्ता की कुर्सी तक पहुंचाने वाली इन्ही 28 सीटों पर उपचुनाव होने जा रहा है. इन्ही 28 सीटों पर 2003 में भाजपा ने 18 सीटें जीतीं और भाजपा की सरकार बनी. 2008 में भाजपा ने फिर 15 सीटें जीतकर अपनी सरकार बना ली. 16 चुनावी सभाओं में अभद्र भाषा के इस्तेमाल का करने पर चुनाव आयोग ने बड़ी कार्रवाई की है। चुनाव आयोग ने मध्य प्रदेश के मंत्री मोहन यादव पर एक दिन का बैन लगा दिया है। वे 31 अक्टूबर को सभा, जुलूस, रैलियों, रोड शो, साक्षात्कार और मीडिया में भाषण नहीं दे पाएंगे। वहीं चुनाव आयोग ने एमपी की मंत्री उषा ठाकुर को भी नोटिस जारी किया है। मालूम हो कि 20 अक्टूबर को इंदौर में एक कार्यक्रम के दौरान मंत्री उषा ठाकुर ने कथित तौर पर श्धर्म आधारित शिक्षा कट्टरता पनपा रही है्य, ऐसा बयान दिया था। उन्हें भी चुनाव आयोग ने नोटिस जारी कर मंत्री उषा ठाकुर से 48 घंटे के भीतर स्पष्टीकरण मांगा है। वहीं, मोहन यादव ने एक सभा में कहा था कि हमारे कार्यकर्ता उठा ले जाएंगे। 17 कांग्रेस कार्यकर्ताओं के खिलाफ हो रही कार्रवाई के विरोध में शनिवार को वरिष्ठ कांग्रेस नेता विवेक तन्खा, सांवेर के कांग्रेस प्रत्याशी प्रेमचंद गुड्डू, विधायक जीतू पटवारी सहित अन्य कांग्रेसी नेता कलेक्टर मनीष सिंह और पर्यवेक्षक चुनाव आयोग से मुलाकात की। उन्होंने चुनाव आयोग द्वारा आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन के विरोध में कांग्रेस के साथ पक्षपात का आरोप लगाया। उनका कहना था कि भाजपा के महासचिव कैलाश विजयवर्गीय के चुन्नू-मुन्नू वाले बयान पर उन्हें सिर्फ समझाइश देकर छोड़ा गया। वहीं, कमलनाथ के बयान पर चुनाव आयोग ने सख्त निर्देश देते हुए उन्हें स्टार प्रचारक की लिस्ट से बाहर कर दिया। मामले में कांग्रेसियों ने विरोध दर्ज करवाते हुए न्याय संगत कार्यवाही की मांग की।