राज्य
पूर्व मुख्यमंत्री एवं पीसीसी चीफ कमलनाथ शनिवार को प्रदेश कांग्रेस कार्यालय पहुंचे । जहां उन्होंने देश की पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि और सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती पर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किए । इस दौरान उन्होंने मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि इंदिरा जी से उनका संपर्क उस समय का है । जब वह काफी छोटे थे और उनकी दी गई सीख और उनके कहे गए शब्द आज भी उनके कानों में गूंजते हैं । और उन्हें इंदिरा जी से काफी कुछ सीखने को मिला । इस दौरान उन्होंने कई राजनीतिक मुद्दों पर भी बयान दिया ।