राज्य
पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने कमलनाथ का नाम कांग्रेस स्टार प्रचारकों की सूची से हटाए जाने पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। उन्होंने कहा कि "मैं चुनाव आयोग का सम्मान करता हूँ और हमारी शिकायतों पर चुनाव आयोग ने संज्ञान लेते हुए उन पर कार्यावाही भी की है । लेकिन कमलनाथ जी का नाम स्टार प्रचारकों की सूची से हटाना स्वयं आयोग के नियमों और कानून का खुला उल्लंघन है। स्टार प्रचारकों का नाम सूची में जोड़ने और हटाने का अधिकार राजनीतिक दल को है न कि चुनाव आयोग को। और कांग्रेस ने कल ही चुनाव आयोग के इस फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर कर दी है।"