1 पूर्व प्रधानमंत्री स्व. इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि पर शनिवार को दिग्गज नेताओं ने इंदिरा प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उनके बताए मार्ग पर चलने की शपथ ली। इस मौके पर राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह, विवेक तन्खा और मध्य प्रदेश कांग्रेस के सह प्रभारी संजय कपूर भी मौजूद रहे। विपक्षी नेताओं द्वारा लगातार हो रहे हमले पर दिग्विजय सिंह ने पलटवार किया। उन पर हो रहे जुबानी हमले को लेकर कहा कि मेरी चमड़ी मोटी है, मुझे फर्क नहीं पड़ता है। जो मुझे गद्दार कह रहे, असल में गद्दार तो वे हैं, जो 35 करोड़ में बिक गए। वहीं, विजयवर्गीय को कहा कि मुझे उसने सनातन धर्म सीखने की जरूरत नहीं है। 2 मध्यप्रदेश की 28 सीटों पर होने वाले उपचुनाव के लिए प्रचार 1 नवंबर की शाम 5 बजे थम जाएगा। आखिर चरण के प्रचार में नेता जहां जोर लगा रहे हैं। वहीं, चुनाव आयोग भी सख्ती दिखा रहा है। चुनाव आयोग ने मध्यप्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव के विवादित बयान पर एक्शन लेते हुए उनके खिलाफ एक दिन का प्रतिबंध लगा दिया है। 3 भाजपा ने 15 साल में जो विकास कार्य कराए, उनके मुकाबले 15 महीने कांग्रेस कहां खड़ी रही, यह सोचने वाली बात है। आप चिंतन करेंगे तो समझ में आएगा कि भाजपा ही वह पार्टी है, जो आपका विकास कर सकती है। इसलिए जात-पात भूलकर मामा को मजबूत करो और भाजपा को जिताओ। यह सीएम शिवराज सिंह चौहान ने शुक्रवार को जौरा, सुमावली व मुरैना में हुई सभाओं में कही। उनके साथ केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, उमा भारती, वीडी शर्मा व ज्योतिरादित्य सिंधिया भी थे। ग्वालियर में भी रोड शो के बाद सभा होनी थी लेकिन देरी होने के कारण सिर्फ रोड शो ही हो सका। 4 ग्वालियर की दो विधानसभा सीटों पर मतदान केंद्र बनना शुरू हो गए हैं। ग्वालियर पूर्व विधानसभा में केंद्रीय विद्यालय एवं दून पब्लिक स्कूल सिटी सेंटर को आदर्श मतदान केंद्र बनाया गया है। मतदाताओं के बैठने के लिए पहली बार वोटर वेटिंग हॉल बनाया गया है, जिसमें कई कुर्सियां रखी गई हैं। मतदान प्रतीक्षालय में 25 कुर्सियां लगाई जाएंगी। यहां बैठने और मतदान के लिए मतदाता को टोकन लेना जरूरी है, जो वहीं मिलेगा। यदि संख्या 25 से ज्यादा होती है, तो दूसरे प्रतीक्षालय में बैठाया जाएगा। 5 मंत्री इमरती देवी को ‘आइटम’ कहना और सीएम शिवराज सिंह चौहान के लिए ‘नौटंकी का कलाकार’ जैसे शब्दों का इस्तेमाल करना कमलनाथ को महंगा पड़ गया। चुनाव आयोग ने कमलनाथ से स्टार प्रचारक का दर्जा छीन लिया है। यानी अब वे मध्यप्रदेश की 28 सीटों पर हो रहे उपचुनाव में स्टार प्रचारक की हैसियत से प्रचार नहीं कर पाएंगे। अगर बतौर स्टार प्रचारक कहीं पहुंचे तो दौरे के पूरे इंतजामों का खर्च पार्टी फंड से नहीं मिलेगा, बल्कि उस इलाके का उम्मीदवार वह खर्च उठाएगा। 6 मध्य प्रदेश की 28 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव में पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ से स्टार प्रचारक का दर्जा छीनने पर कांग्रेस चुनाव आयोग के फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट जाएगी। राज्यसभा सांसद विवेक तन्खा ने कहा कि चुनाव आयोग की कार्रवाई अलोकतांत्रिक है। आयोग ने बिना नोटिस दिए कमलनाथ को स्टार प्रचारक की सूची से अलग कर दिया। अब हमारी लड़ाई लोकतंत्र की रक्षा के लिए है। 7 उपचुनाव में कई उम्मीदवार खुद अपने लिए वोट नहीं डाल सकेंगे। भाजपा और कांग्रेस के ऐसे 15 उम्मीदवार हैं जिनका नाम उस विधानसभा क्षेत्र की मतदाता सूची में नहीं है, जहां से वे चुनाव लड़ रहे हैं। इनमें भाजपा के सात और कांग्रेस के आठ उम्मीदवार शामिल हैं। यह जानकारी खुद उम्मीदवारों ने ही अपने नामांकन फॉर्म के साथ दिए शपथ-पत्र में दी है। सभी 28 सीटों पर चुनाव लड़ रही तीसरी प्रमुख पार्टी बसपा के ऐसे सबसे ज्यादा 11 उम्मीदवार हैं जिनका नाम उनके चुनाव क्षेत्र वाली सीट की मतदाता सूची में दर्ज नहीं है। 8 भाजपा प्रत्याशी मनोज चौधरी के पिता पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष नारायणसिंह चौधरी व कांग्रेस प्रत्याशी राजवीरसिंह बघेल के पिता पूर्व विधायक राजेंद्रसिंह बघेल अपने-अपने बेटों की सियासत बचाने में जुटे हैं। दोनों गांव-गांव घूमकर अपने बेटों के लिए जनता से वोट मांग रहे हैं। साथ ही बूथ लेवल तक चुनावी मैनेजमेंट भी कर रहे हैं। राजेंद्रसिंह बघेल इसी सीट से चार बार चुनाव लड़ चुके हैं। वे पुरानी टीम को लेकर बेटे के लिए मैदान में हैं। तीन बार के विधायक के अनुभव के साथ चुनावी रण में डटे हुए हैं। 9 सांची में कई दिनों की कोशिशों के बाद भी भाजपा अभी तक भितरघात से पूरी तरह पार नहीं पा पाई, जबकि कांग्रेस नए चेहरे मदनलाल चौधरी के साथ इसी का लाभ उठाने की रणनीति पर आगे बढ़ चुकी है। भाजपा ने हालांकि रायसेन जिले में संगठन के समानांतर एक टीम खड़ी कर दी है, लेकिन फिर भी भाजपा प्रत्याशी प्रभुराम चौधरी के विरोधियों की सक्रियता बरकरार है। मुख्यमंत्री के दौरे के बाद भाजपा यह उम्मीद कर रही है कि संगठन एकजुट हो जाएगा। इस बीच संघ भी सक्रिय हो गया है। 10 भारत निर्वाचन आयोग ने भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय के चुन्नू-मुन्नू वाले बयान पर सख्त आपत्ति ली है। आयोग ने उनके भेजे गए जवाब के परीक्षण के बाद माना है कि राजनीतिक दल और प्रत्याशियों के लिए लागू आदर्श आचरण संहिता का उल्लंघन किया गया है और इस तरह के शब्दों का वह आगे सार्वजनिक तौर पर उपयोग नहीं करें। उल्लेखनीय है कि विजयवर्गीय ने पूर्व सीएम कमलनाथ और कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह के लिए एक भाषण के दौरान चुन्नू-मुन्नू शब्द का उपयोग किया था, जिस पर आयोग ने उन्हें 26 अक्टूबर को नोटिस जारी कर जवाब मांगा था। 11 कई यात्री बसें और छोटे रूट पर चलने वाली मिडी व मिनीबसें उन्हें दिए जाने वाले परमिट के हिसाब से रूट पूरा नहीं करतीं और बीच से ही वापस चली जाती हैं। जबकि कुछ गाड़ियां ऐसी भी होती हैं, जो ग्रामीण क्षेत्र का परमिट लेने के बाद चलाई ही नहीं जातीं। इससे उन यात्रियों को परेशान होना पड़ता है, जिन्हें बस के आखिरी पड़ाव तक या ग्रामीण क्षेत्र में जाना है। परिवहन विभाग द्वारा अब यात्री बसों, ट्रक, डंपर सहित सभी तरह के कमर्शियल वाहनों पर नजर रखेगा। इसके लिए वाहनों पर इंटीग्रेटेड कमांड एंड मॉनिटरिंग सिस्टम लगाया जाएगा, जिसके कंट्रोल रूम तक सारी जानकारियां ऑनलाइन पहुंचेंगी। 12 भोपाल में शुक्रवार को कजली खेड़ा के पास कोलार पाइपलाइन फूट गई। इससे 100 फीट ऊंचा फौव्वारा फूट पड़ा। फौव्वारा देखने के लिए आसपास से गुजर रहे राहगीर रुक गए और फोटो-वीडियो बनाने लगे। पाइपलाइन शाम को करीब 5 बजे फूटी है। इसकी सूचना नगर निगम को दी गई। मौके पर पहुंची टीम ने मेंटेनेंस का काम शुरू कर दिया है। इस बड़ी फूट की वजह से शनिवार को आधे शहर यानि करीब 10 लाख आबादी को पानी का संकट रहेगा। दोनों टाइम पानी की सप्लाई बाधित रहेगी। 13 बड़ामलहरा उप चुनाव में भाजपा के प्रत्याशी प्रद्युम्न सिंह लोधी को निमोनिया और कोरोना के लक्षण के कारण शुक्रवार को भोपाल के चिरायु अस्पताल में भर्ती किया गया, देररात उनकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। उन्हें खांसी, बुखार, निमोनिया और कोरोना के लक्षण दिखने के कारण गुरुवार की रात दमोह के एक निजी अस्पताल में भर्ती किया गया था। निमोनिया के कारण सांस लेने में परेशानी हो रही है, इस कारण दमोह से शुक्रवार को दोपहर में 12 बजे चिरायु अस्पताल भोपाल के लिए रैफर कर दिया। भाजपा प्रत्याशी प्रद्युम्न सिंह लोधी प्रचार अभियान के दौरान कुछ दिनों से अस्वस्थता महसूस कर रहे थे। 14 उच्च शिक्षा विभाग केंद्रीय स्तर पर छात्र-छात्राओं के डेटा को लेकर हमेशा गफलत में रहता है। सही जानकारी जुटाने में हर बार विश्वविद्यालयों पर आश्रित होना पड़ता है। ऐसे में अब विभाग ने स्नातक और स्नातकोत्तर के करीब 7 लाख छात्र-छात्राओं को अगली कक्षा में प्रमोट करने के लिए केंद्रीयकृत व्यवस्था लागू की है। ताकि विभाग विभाग के पास फर्स्ट ईयर/सेमेस्टर के अलावा अगले वर्षों में पढ़ाई कर रहे छात्र-छात्राओं का सटीक डेटा उपलब्ध हो सके। 15 नर्मदा नदी के जलीय जीव-जंतुओं के लिए पीली-हरी वनस्पति अझोला शैवाल जानलेवा साबित हो रहा है। उपभोक्ता मंच ने नर्मदा नदी से अझोला शैवाल को हटाने के संबंध में एनजीटी के निर्देश का एक माह में पालन करने के लिए मप्र प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड को लीगल नोटिस दिया है। एनजीटी ने वर्ष 2016 में निर्देश दिया था कि मप्र प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड अझोला शैवाल को नियंत्रित करने के लिए काम करे। चार साल बाद भी इस पर काम नहीं शुरू हुआ है। 16 मध्य प्रदेश में तेजी से फैल रहे कोरोना वायरस ने बीते 24 घंटों में प्रदेशभर में कोरोना के 691 नए संक्रमित मिले हैं। इसके बाद प्रदेश में अब कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 170690 हो गई है।राजधानी भोपाल में कोरोना के 24 घंटों के दोरान 180 नए मामले सामने आए। इसके बाद शहर में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 24492 हो गई है।