राज्य
देश में बढती लव जेहाद की घटनाओं को लेकर भोपाल से भाजपा सांसद और बीजेपी की फायर ब्रांड नेत्री साध्वी प्रज्ञा ने बढा बयान दिया है । उन्होंने हरियाण में निकिता तोमर के गोलीकांड के सवाल पर जबाब देते हुए कहा कि वह किसी भी तरह से बालात्कार के आरोपियों का सर्मथन नहीं करतीं । लेकिन लव जेहाद की घटनाओं में एक पंथ और वर्ग के लोगों का नाम ही क्यों सामने आता है । ऐसे विधर्मीयों को समाज में रहने का कोई अधिकार नहीं है । और उन्हें मौत की सजा होनी चाहिए । इसके अलावा उन्होंने बयान देते हुए कहा कि मुस्लिम लोग लव जेहाद करते हैं ।