Hindi News Agency,Public Search Engine, Public directory - Express Media Service
राज्य
30-Oct-2020

1 राजधानी भोपाल के इकबाल मैदान में फ्रांस के राष्ट्रपति के खिलाफ हुए हजारों लोगों के विरोध प्रदर्शन पर सीएम शिवराज ने नाराजगी जताई है। उन्होंने ट्वीट करके कहा कि श्मध्यप्रदेश शांति का टापू है। इसकी शांति को भंग करने वालों से हम पूरी सख्ती से निपटेंगे। इस मामले में 188 आईपीसी के तहत केस दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है। किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा। वो चाहे कोई भी हो।श् 2 ज्योतिरादित्य सिंधिया के भाजपा में शामिल होने के बाद भाजपा के कई सीनियर नेता अपने राजनीतिक भविष्य को लेकर दुविधा में हैं। वहीं, दूसरी तरफ मध्यप्रदेश की पूर्व सीएम उमा भारती ने कहा कि मैं इस बात से बहुत खुश हूं कि मेरा पसंदीदा भतीजा अब मेरे ही पार्टी में शामिल हो गया है। उन्होंने ये भी कहा कि मुझे जब बपता चला कि सिंधिया भाजपा में शामिल हो रहे हैं तो मैं बहुत खुश हुई। 3 मध्यप्रदेश की 28 विधानसभा सीटों पर तीन नवंबर को होने वाले उपचुनावों के प्रचार में कांग्रेस की ओर से जारी व्यक्तिगत हमलों पर नाराजगी प्रकट करते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने गुरुवार को कहा कि प्रमुख विपक्षी दल के नेताओं के पास उन्हें गाली देने के अलावा कोई भी काम नहीं है। चौहान ने इंदौर शहर से करीब 20 किलोमीटर दूर सेमल्या चाऊ गांव में अपने चुनावी रोडशो के दौरान कहा कि जोर से बताइए कि कांग्रेस ने कुछ किया है क्या? उनका एक ही काम है-शिवराज सिंह चौहान को गाली देना। न्होंने कहा कि वे कभी मुझे नालायक बताते हैं, तो कभी कहते हैं कि मैं नारियल ही फोड़ता रहता हूं। अब मैं विकास के काम करूंगा, तो नारियल फोडूंगा या नहीं फोड़ूंगा? 4 ग्वालियर और ग्वालियर पूर्व विस में शक्ति प्रदर्शन के लिए शुक्रवार को भाजपा रोड शो करेगी। दूसरी ओर कांग्रेस ने वरिष्ठ नेताओं की मौजूदगी में सभा और बैठकों का आयोजन किया जाएगा। भाजपा के रोड शो में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया, सांसद विवेक शेजवलकर, पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती, अजा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालसिंह आर्य उपस्थित रहेंगे। 5 पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने गुरुवार को चुनावी सभाओं में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को बहस की सीधी चुनौती दे दी। सुरखी विधानसभा के बिलहरा में उन्होंने कहा कि हमारी सरकार होती तो अब तक सभी किसानों का दो लाख रुपए तक का कर्ज माफ हो गया होता। शिवराजजी तो सिर्फ घोषणाएं करते हैं। अब तक 15 हजार घोषणाएं कर चुके हैं। शिवराजजी, आपको मेरा चौलेंज है, मेरे साथ मंच पर आइए। आपकी 15 साल और 7 माह की सरकार के काम जनता को बताइए। मैं भी अपने 15 माह के कार्यकाल का आपको हिसाब देता हूं। 6 उपचुनाव में अब प्रचार के लिए सिर्फ तीन दिन बाकी हैं। आखिरी चरण के प्रचार में भाजपा पूरी तरह ताकत झोंकने की तैयारी में है। शुक्रवार को मुरैना और ग्वालियर जिलों में पार्टी के पांच कद्दावर नेता सीएम शिवराज सिंह चौहान, केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, भाजपा प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा, राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया और पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती मोर्चा संभालेंगे। उपचुनाव में यह पहली बार होगा जब भाजपा के बड़े नेता एक साथ मंच पर नजर आएंगे। 7 केरल की तरह अब मध्य प्रदेश सरकार भी सब्जियों का समर्थन मूल्य तय करने की तैयारी कर रही है। इसमें किसानों को उनकी लागत का कम से कम 50 फीसदी मिलेगा। प्रदेश के कृषि मंत्री कमल पटेल ने भास्कर से कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2022 तक किसानों की आय दोगुना करने का लक्ष्य रखा है। इसी क्रम में हमने किसानों की सब्जियां और फलों को न्यूनतम समर्थन मूल्य पर खरीदने की योजना पर काम कर रहे हैं। जिससे किसानों को अपनी सब्जी का सही भाव मिल सके, उन्हें औने-पौने दाम में न बेचने को मजबूर न होना पड़े। 8 भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा ने कमलनाथ पर बड़ा हमला बोला है। गुरुवार को भाजपा प्रदेश कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने कहा कि विधानसभा उपचुनाव में कांग्रेस कमलनाथ सरकार के 15 महीने का हिसाब न देकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और भाजपा नेताओं पर अनर्गल आरोप लगाकर जनता का ध्यान भटकाने का प्रयास कर रही है। कमलनाथ को 15 महीने के कार्यकाल का जनता के सामने हिसाब देना चाहिए न कि हार की बौखलाहट में अनर्गल आरोप लगाकर जनता को गुमराह करना चाहिए। 9 कोरोना काल के बीच हाई कोर्ट में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से सुनवाई ने न्याय को और सुलभ बना दिया है। हाई कोर्ट की इंदौर खंडपीठ में 1 अप्रैल से 30 अक्टूबर तक के 215 दिनों में से 125 दिन काम हुआ है। 89 दिन अवकाश के बावजूद 25 हजार मामले सुने गए, जिनमें से 20 हजार का निपटारा भी हो गया है। 24 मार्च को लॉक डाउन के बाद अप्रैल में यह सिस्टम शुरू हुआ था। 10 रीवा से शिवपुरी उतरी रैक से गुना भेजा गया चावल जांच रिपोर्ट में खाने लायक नहीं निकला। करीब 2600 क्विंटल चावल को रीवा-सतना के मिल मालिकों को वापस लौटाया जाएगा। वहीं शिवपुरी उतारा गया नोन-एफएक्यू (अमानक) चावल को एमपी एससीएसी ने जांच में ऐवरेज बताया है। यह चावल पूरी ए और बी ग्रेड में नहीं माना जा सकता। सी ग्रेड में रखकर एवरेज माना है। कुल मिलाकर रीवा से भेजी रैक में ढाई हजार क्विंटल से ज्यादा चावल इंसानों के खाने लायक नहीं है। वहीं खराब चावल गरीबों में बांटने के लिए भेजने पर राजनीति भी गरमा गई है। 11 कला महोत्सव विश्वरंग का दूसरा संस्करण इस वर्ष 20 से 29 नवंबर तक ऑनलाइन आयोजित होगा। कविवर रवींद्रनाथ टैगोर की स्मृति में रवींद्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय व टैगोर इंटरनेशनल सेंटर फॉर आर्ट्स एण्ड कल्चर, भोपाल द्वारा आयोजित यह महोत्सव तीन चरणों में किया जा रहा है। महोत्सव में युवाओं व बच्चों की भागीदारी को बढ़ाने शॉर्ट फिल्म व चिल्ड्रन लिटरेचर फ़ेस्टिवल जैसे दो नए व रोचक आकर्षणों को जोड़ा गया है। 12 शासन ने शहर के एक निजी मेडिकल कॉलेज को छोडक़र कोरोना का निशुल्क इलाज कर रहे जेके कोविड डेडिकेटेड हॉस्पिटल के साथ छह कोविड केयर सेंटरों को बंद कर दिया है। यही नहीं सीएमएचओ के अस्पताल को खाली करने के मौखिक निर्देश के बाद जेके अस्पताल से कोरोना के 20 मरीजों को समय से पहले डिस्चार्ज कर दिया गया। अगले दो दिन में अस्पताल में भर्ती 171 मरीजों को भी डिस्चार्ज या शिफ्ट किया जाएगा। इनमें से 12 मरीज वेंटीलेटर सपोर्ट पर हैं। 13 हाटपिपल्या विधानसभा में रोड़ शो करने पहुंचे भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने कहा दृ अब सिर्फ जीत की औपचारिकता बाकी है। कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी 28 में से 28 सीट जीतेगी क्योंकि लोगों ने भारतीय जनता पार्टी के 15 वर्ष के कार्यकाल को भी देखा है और 15 माह के भ्रष्टाचार के कार्यकाल को भी देखा है। 14 मध्य प्रदेश के निजी विश्वविद्यालयों में पढ़ने वाले छात्रों के लिए निजी विश्वविद्यालय विनियामक आयोग अहम फैसला करने वाला है। इस साल निजी विश्वविद्यालों में फीस नहीं बढ़ाई जाएगी। इसमें करीब 9 लाख से ज्यादा छात्रों पर आर्थिक बोझ नहीं पड़ेगा। यह फैसला कोरोना वायरस को देखते हुए लिया जाएगा। 15 मध्य प्रदेश में तेजी से फैल रहे कोरोना वायरस ने बीते 24 घंटों में प्रदेशभर में कोरोना के 728 नए संक्रमित मिले हैं। इसके बाद प्रदेश में अब कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 169999 हो गई है। 16 हिमाचल और जम्मू-कश्मीर के कई हिस्सों में हुई बर्फबारी के असर से मैदानी क्षेत्रों में मौसम में खासा बदलाव आ रहा है। इसके चलते प्रदेश के चार प्रमुख शहरों भोपाल, इंदौर और जबलपुर की तुलना में ग्वालियर में बुधवार-गुरुवार को रात सबसे ठंडी रही। मौसम विभाग ने यहां रात का तापमान 13.9 डिग्री रिकार्ड किया। मौसम विभाग के अनुसार अभी रात के तापमान में और गिरावट हो सकती है। एक-दो दिन में यह 12 डिग्री सेल्सियस तक आ सकता है। पिछले दो दिन से रात का तापमान 1.6 डिग्री नीचे आ चुका है।